Class 10th science chemistry रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण का सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Class 10th science chemistry

 

 

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)

1. समीकरण 2H2 + O2 → 2H20 है एक

(A) वियोजन अभिक्रिया

(B) संयोजन अभिक्रिया

(c) अवक्षेप अभिक्रिया

(d) उदासीनीकरण अभिक्रिया

2. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है-

(a) अभिकारक

(b) उत्पाद

(c) (क) और (ख) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

3. मैंग्नेशियम ऑक्सीजन के साथ संयोग कर क्या बनाता है

(a) MgCO3

(b) MgO

(c) MgSO4

(d) MgCl2

 

4. H2S +I2 = 2HI+S में कौन ऑक्सीकारक पदार्थ है?

(a) H2S

(B) HI

(C) I2

(d) S

 

5. श्वसन कैसी रासायनिक अभिक्रिया है?

(a) ऊष्माशोषी

(b) ऊष्माक्षेपी

(c) मंद दहन

(d) द्रुत दहन

 

6.दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन कहलाता है?

(a) भौतिक परिवर्तन

(b) भौतिक एवं रासायनिक

(c) रासायनिक परिवर्तन

(d) कोई नहीं

 

7. क्या कॉपर आयरन से अधिक क्रियाशील है?

(a) नहीं

(b) हाँ

(c) कम क्रियाशील है

(d) कोई नहीं

 

8. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्म्क तत्व का नाम बताएँ।

(a) Cl

(b) F

(c) Br

(d) I

9. एक ऐसे यौगिक का नाम बताएँ जो आक्सीकारक एवं अवकारक दोनों जैसा कार्य करता है?

(A)  SO3

(b) H,S

(c) H2O2

(d) कोई नहीं

10. समीकरण CaCO3 (s) – → CaO (s) + CO2 (g) किस प्रकार का समीकरण है?

(a) वियोजन

(b) संयोजन

(c) उभयगामी

(d) प्रतिस्थापन

 

11. CO, गैस जल में घुलकर कौन-सा अम्ल बनाती है?

(a) कार्बोनिक अम्ल

(b) ऑक्जेलिक अम्ल

(c) सल्फ्यूरिक अम्ल

(d) नाइट्रिक अम्ल

 

 

12. अम्लीय ऑक्साइड के विलयन का pH क्या होगा?

(a) 7 के बराबर

(b) 7 से अधिक

(c) 7 से कम

(d) इनमें से कोई नहीं

 

13. अभिक्रिया, CuO + H2 → Cu + H2O, किस प्रकार की   अभिक्रिया है ?

(a) रेडोक्स

(b) अपघटन

(c) अपचयन

(d) उपचयन

 

14. निम्नांकित में ऊष्माशोषी अभिक्रिया कौन-सी है?

(a) H2 + Cl2 →2HCI + 44.12 कि० कैलोरी

(b) S + O2 SO, + 71.0 कि० कैलोरी →

(c) C + O2 SO, +  CO2 + 94.45 कि० कैलोरी

(d) H2 + I2→ 2HI — 11.82 कि० कैलोरी

 

15. निम्न में से कौन विस्थापन प्रतिक्रिया है?

(a) 2KCIO3 2KCI + 302 +0₂ 2H20

(B) Fe + CI2→ Fecl2

(c) Zn + 2HCI→ ZnCI2 + H2

(d) N2 + 3H2

 

16. प्रतिक्रिया H2 + Cl2 →  2HCI प्रदर्शित करता है :

(a) उपचयन

(c) अपचयन

(b) वियोजन

(d) संयोजन

17. निम्न में कौन संतुलित समीकरण नहीं है?

(a) Fe + Cl2 → Fecl3

(b) Mg + CuSO4→ MgSO4 + Cu

(c) NaOH + HCI → NaCl + H2O

(d) Zn + S → ZnS

 

18. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के जलता है?

(a) मोमबत्ती

(b) किरोसिन

(c) कोयला

(D) इनमे से कोई नहीं

19. शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(d) मेथेन गैस

(a) अवकरण

(c) ऊष्माक्षेपी

(b) ऑक्सीकरण

(d) वैद्युत अपघटन

 

* 20. निम्नलिखित में कौन अवकारक गुण प्रदर्शित करता है?

(a) H2SO4

(B) HNO3

(C) H2S

(D) 02

 

21. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ सूर्य की किरणों के प्रभाव से अपघटित हो जाता है?

(a) Nacl

(b) AgCl

(c) HCI

(d) 03

 

22. समीकरण 2Cu + O, = +2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(a) ऑक्सीकरण

(b) अपघटन

(c) अवक्षेपण

(d) उदासीनीकरण

 

23. सोडियम की परमाणु संख्या कितनी है?

(a) 12

(b) 16

(c) 11

(d) 10

 

24. Fe+ CuSO4 = FeSO4 +Cu यह प्रतिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) वियोजन अभिक्रिया

(c) उष्माशोषी अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

 

25. कैल्सियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैल्सियम ऑक़्साइड  एवं कार्बन डाइऑक्साइड बनते हैं। यह किस प्रकार की रासायनिक   अभिक्रिया

(a) उभय विस्थापन

(B) विस्थापन

(c) उदासीनीकरण भक्रिया है ?

(d) अपघटन

 

 

26. क्लोरोफिल और सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके अपना भोजन तैयार करते

(a) संयोजन

(b) विस्थापन

(c) प्रकाश रासायनिक

(d) अवक्षेपण

 

27. सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन डालने पर अविलेय सिल्वर क्लोराइड विलयन से पृथक हो जाता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं

(a) उदासीनीकरण

(b) अवक्षेपण

(c) ऊष्माक्षेपी

(d) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

 

28. सोडियम हाइड्रॉक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया होने पर सोडियम क्लोराइड एवं जल बनते हैं। यह अभिक्रिया कहलाती

(a) अपघटन

(b) अवक्षेपण

(c) उदासीनीकरण

(d) अपघटन

 

29. निम्नांकित में रेडॉक्स अभिक्रिया कौन-सी है?

(a) विस्थापन

(b) CaCO3=CaO + CO,

(c) H2 + Cl2 = 2HCI

(d) CaO + 2HCl = CaCl, + H,O

(d) NaOH + HCI = NaCl + H20

 

30. उदासीन ऑक्साइड के दो उदाहरण लिखें।

(a) ZnO और CaO

(b) NaO और MgO

(c) AL203 और Fe 2 O 3

(d) CO और H2O

 

31. उभयधर्मी ऑक्साइड का एक उदाहरण दें।

(a) Al2O3

(b) Na20

(C) MgO

32. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है

(a) संकेतों के रूप में

(b) अणुसूत्रों के रूप में

(c) समीकरणों के द्वारा

(d) सरल सूत्रों के द्वारा

 

33. समीकरण के बाएँ एवं दाएँ दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है

(a) असंतुलित

(b) संतुलित

(c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल

(d) इनमें कोई नहीं

 

34. निम्नलिखित में कौन समीकरण असंतुलित है?

(a) H2 + Cl2 = 2HCI

(b) 2KCIO3 = 2KCI + 302

(c) Pb (NO3)2 = PbO + NO2 + O2.

(d) 2H2 + O2 = 2H20

 

35. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक हैं?

(a) H2

(b) CO

(c) H2S

(d) O2

 

 

36. निम्नलिखित में कौन समीकरण संतुलित है?

(a) NH4 NO2 = N2 + 2HO

(b) Fe+ Cl2 = FeCl3

(c) Fe + O2 = Fe2 03

(d) KBr + Cl2 = KCI + Br2

 

37, निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है?

(a) 0₂

(b) NO2

(c) NO, और N,

(d) NO2 और O2

 

38. सिल्वर क्लोराइड को सूर्य प्रकाश में रखने पर प्राप्त होता है

 

(a) Ag 

(b) Cu (c) S

(a) 0₂

(d) इनमें से कोई नहीं

 

39. Fe2O3 + 2AI→ Al2O3 + 2Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

 

 

40. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

एवं जल बनता है।

 

41. कैल्सियम कार्बोनेट को ऊष्मा द्वारा कैल्सियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड में टूटने की अभिक्रिया किस प्रकार की रासायनिक

अभिक्रिया है ?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) विस्थापन अभिक्रिया

(c) वियोजन अथवा अपघटन अभिक्रिया

(d) उभय अपघटन अभिक्रिया

 

42. फेरस सल्फेट से लोहा को निम्नांकित में कौन-सी धातु विस्थापित

करेगी?

(a) Sn

(b) Cu

(c) Zn

(d) Ag

 

 

43. सोडियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया के फलस्वरूप सोडियम क्लोराइड एवं जल बनने की क्रिया किस

प्रकार की अभिक्रिया है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) अपघटन अभिक्रिया

(c) उदासीनीकरण अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

 

44. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया

का उदाहरण है?

(a) ऊष्माशोषी

(b) ऊष्माक्षेपी

(c) उभयगामी

(d) प्रतिस्थापन

 

45. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें

(a) ऑक्सीजन का योग

(c) इलेक्ट्रॉन का त्याग

(b) हाइड्रोजन का वियोग

(d) सभी

 

46 प्रतिक्रिया PbO + C→ Pb + CO

(a) PbO ऑक्सीकृत होता है

(b) C, ऑक्सीकारक है

(c) C, एक अवकारक है

(d) यह रेडॉक्स प्रतिक्रिया नहीं है।

 

47. रासायनिक रूप से जंग है

(a) हाइड्रेटेड फेरस ऑक्साइड

(b) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड

(c) सिर्फ फेरिक ऑक्साइड

(d) कोई नहीं

 

 

48. इनमें से कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों है?

(a) HNO2

(b) H2S

(c) KCI

 

49. SnCl, है

(a) ऑक्सीकारक

(b) अवकारक

(c) ऑक्सीकारक एवं अवकारक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

50. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास

कहलाता है

(a) उपचयन

(b) अपचयन

(d) इनमें से कोई

नहीं

51. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है?

(a) CaO

(b) Ca (OH) 2 +

(c) CaCO3

(d) इनमें से कोई नहीं

 

52. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म

करने पर वह काले रंग का हो जाता है। तत्व ‘X’ का नाम बताइए।

(a) Na

(b) Mg

(c) Cu

(d) K

 

53. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है?

ZnO + C→ Zn + CO

(a) कार्बन उपचयित हो रहा है।

(b) ZnO उपचयित हो रहा है।

(c) कार्बन अपचयित हो रहा है।

(d) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है।

 

 

112
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10th social science Test-1

Class 10th social science Test-1

1 / 24

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

2 / 24

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

3 / 24

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

4 / 24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

 

5 / 24

कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया ?

6 / 24

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

7 / 24

शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

8 / 24

वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?

9 / 24

समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

 

10 / 24

साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?

 

11 / 24

ग्रहणी भाग है

12 / 24

दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

13 / 24

रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

14 / 24

साम्राज्यवादी इतिहासकार है।

15 / 24

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

16 / 24

चेका क्या था ?

 

17 / 24

बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

18 / 24

नई आर्थिक नीति कब लागू हुई ?

19 / 24

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

20 / 24

कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

 

21 / 24

भारत में तम्बाकू का पौधा लगाया था।

22 / 24

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

23 / 24

हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

 

24 / 24

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 51%

0%

 

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top