Class 10th chapter-8 जीव जनन कैसे करते हैं का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Class 10th chapter-8 जीव जनन कैसे करते हैं का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

 

 

1. परागकोश में पाए जाते हैं:

[ A ] दलपुंज
[ B ] बाह्यदल
[ C ] परागकण
[ D ] स्त्रीकेसर

Answer ⇒ (C)

2. स्त्रीकेसर के आधारीय भाग को कहते है :

[ A ] वर्तिका
[ B ] अंडाशय
[ C ] वर्तिकाग्र
[ D ] पुष्पासन

Answer ⇒ (B)

3. पुंकेसर के अग्रभाग को कहते हैं :

[ A ] वर्तिका
[ B ] परागकोश
[ C ] वर्तिकान
[ D ] परागनली

Answer ⇒ (B)

4. निषेचन की क्रिया किस जीव में मुख्यतः होती है ?

[ A ] अमीबा में
[ B ] यीस्ट में
[ C ] पुष्पी पादप एवं जंतुओं में
[ D ] इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

5. निषेचन के फलस्वरूप अंडाशय की दीवारें बनाती है :.

[ A ] फूल
[ B ] फल
[ C ] बीज
[ D ] भ्रूण

Answer ⇒ (B)

6. बीजांड की दीवारें मोटी होकर बनाती हैं :

[ A ] फल
[ B ] बीज
[ C ] बीजावरण
[ D ] भ्रूण

Answer ⇒ (C)

7. निम्नलिखित में कौन-सा भाग केवल पुरुष जननांग में पाया जाता है ? .

[ A ] फैलोपिअन नलिका
[ B ] लेबिया माइनोरा
[ C ] शुक्रवाहिका
[ D ] परिपक्व पुटक

Answer ⇒ (C)

8. नर युग्मक तथा मादा युग्मक के संयोजन से बनता है:

[ A ] जाइगोट
[ B ] अंडाणु
[ C ] शुक्राणु
[ D ] वीर्य

Answer ⇒ (A)

9. स्त्रियों के मासिक चक्र में एक परिपक्व अंडाणु किस दिन अंडाशय से बाहर निकलता है?

[ A ] 28वें दिन
[ B ] 14वें दिन
[ C ] 20वें दिन
[ D ] 30वें दिन

Answer ⇒ (B)

10. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग नहीं है ? ..

[ A ] AIDS
[ B ] गोनोरिया
[ C ] सिफलिस
[ D ] टाइफॉयड

Answer ⇒ (D)

 

11. पंखुड़ियों का रंग अधिकतर –

[ A ] पीला होता है
[ B ] हरा होता है
[ C ] लाल होता है
[ D ] सफेद होता है

Answer ⇒ (B)

12. फूल का कौन-सा भाग फल में बदलता है ?

[ A ] पुंकेसर
[ B ] स्त्रीकेसर
[ C ] अंडाशय
[ D ] बीज

Answer ⇒ (C)

13. भ्रूण के जिस भाग से तना, पत्तियाँ बनती हैं, उसे –

[ A ] मूलांकुर कहते हैं
[ B ] प्रांकुर कहते हैं
[ C ] प्ररोह तंत्र कहते हैं
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

14. एकल जीवों में प्रजनन की विधि है –

[ A ] खंडन
[ B ] विखंडन
[ C ] बीजाणु समासंघ
[ D ] ये सभी

Answer ⇒ (D)

15. लैंगिक जनन में आवश्यकता होती है –

[ A ] केवल नर जननांग
[ B ] केवल स्त्री जननांग
[ C ] नर एवं स्त्री जननांग दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

16. पुंकेसर पुष्प का कौन-सा जननांग है ?

[ A ] नर’
[ B ] स्त्री
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

17. पुरुषों में यौवनारंभ के लक्षण हैं –

[ A ] दाढ़ी एवं मूंछ का उगना
[ B ] कंठ का फूटना
[ C ] मांसपेशियों में उभार आना
[ D ] ये सभी

Answer ⇒ (D)

18. स्त्रियों में यौवनारंभ के लक्षण हैं –

[ A ] स्तनों की वृद्धि
[ B ] नितम्बों का उभरना
[ C ] रजोधर्म का प्रारंभ
[ D ] ये सभी

Answer ⇒ (D)

19. मनुष्यों में नरजननांग निम्नलिखित में से कौन हैं –

[ A ] वृषण
[ B ] शुक्रवाहिका
[ C ] मूत्रमार्ग .
[ D ] ये सभी

Answer ⇒ (D)

20. शुक्राणुओं का मोचन कहाँ होता है-

[ A ] अधिवृषण
[ B ] शुक्रवाहिका
[ C ] वृषण
[ D ] शुक्राशय

Answer ⇒ (B)

21. स्त्रियों में अंडाशय की संख्या कितनी होती है –

[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ]3
[ D ] 4

Answer ⇒ (B)

22. मनुष्य में निषेचन के फलस्वरूप बनता है –

[ A ] भ्रूण
[ B ] बीजाणु
[ C ] युग्मनज
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

23. वृषण में बने शुक्राणु संचित होते हैं –

[ A ] शुक्राशय में
[ B ] अधिवृषण में
[ C ] शुक्रवाहिका में
[ D ] मूत्रमार्ग में

Answer ⇒ (B)

24. वैसे परिवर्तन जो जीवों के नियंत्रण से बाहर होते हैं, कहलाते हैं –

[ A ] टकराना
[ B ] क्षमता
[ C ] निकेत
[ D ] परिवर्तन

Answer ⇒ (C)

25. एकलिंगी पुष्प का उदाहरण है :

[ A ] पपीता
[ B ] सरसों
[ C ] उड़हुल
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

26. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?

[ A ] पत्तियों द्वारा
[ B ] फूलों द्वारा
[ C ] तना द्वारा
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

27. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है

[ A ] अण्डाशय
[ B ] गर्भाशय
[ C ] शुक्रवाहिका
[ D ] डिम्बवाहिनी

Answer ⇒ (C)

28. नरयुग्मक एवं मादायुग्मक के संग्लन को कहते है-

[ A ] किण्वन
[ B ] बौनापन
[ C ] मधुमेह
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

29. निम्नलिखित में से कौन एकलिंगी पादप का उदाहरण है?

[ A ] सरसों
[ B ] गुड़हल
[ C ] पपीता
[ D ] मटर

Answer ⇒ (C)

30. मुकुलन द्वारा प्रजनन किसमें होता है ?

[ A ] अमीबा
[ B ] यीस्ट
[ C ] मलेरिया
[ D ] पैरामीशियम

Answer ⇒ (B)

31. फूलों में नर प्रजनन अंग होता है –

[ A ] पुंकेसर
[ B ] अडंप
[ C ] वर्तिकाग्र
[ D ] वर्तिका

Answer ⇒ (A)

32. द्विखण्डन होता है

[ A ] अमीबा
[ B ] पैरामिशियम
[ C ] लीशमैनिया में
[ D ] कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

33. निम्न में से किस जीव में बहु-विखंडन होता है?

[ A ] अमीबा
[ B ] हाइड्रा
[ C ] मलेरिया परजीवी
[ D ] यीस्ट

Answer ⇒ (A)

34. ब्रायोफाइलम के कौन-से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है

[ A ] पत्तियाँ
[ B ] जड़
[ C ] तना
[ D ] फूल

Answer ⇒ (A)

35. मानव-मादा में निषेचन होता है –

[ A ] गर्भाशय में
[ B ] अंडाशय में
[ C ] योनि में
[ D ] फैलोपियन नलिका में

Answer ⇒ (D)

36. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है –

[ A ] पोदीने में
[ B ] हल्दी में
[ C ] अदरक में
[ D ] सभी में

Answer ⇒ (D)

37. खंडन द्वारा जनन होता है –

[ A ] मेंढक में
[ B ] सितारा मछली में
[ C ] टिड्डे में
[ D ] कौए में

Answer ⇒ (B)

38. कायिक प्रवर्धन सम्भव है –

[ A ] जड़ द्वारा
[ B ] तना द्वारा
[ C ] पत्ती द्वारा
[ D ] उपरोक्त सभी द्वारा

Answer ⇒ (D)

39. तने पर अपस्थानिक कलियाँ पायी जाती हैं –

[ A ] पोदीने में
[ B ] आलू में
[ C ] ब्रायोफिलम में
[ D ] सभी में

Answer ⇒ (B)

40. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-

[ A ] अमीबा में
[ B ] यीष्ट में
[ C ] प्लाज्मोडियम में
[ D ] लेस्मानिया में

Answer ⇒ (B)

 

 

41. वह प्रक्रम जिसके द्वारा जीव अपने जैसी संतानों की उत्पत्ति करते है, कहलाता है :

[ A ] जनन
[ B ] डायाफ्राम
[ C ] निषेचन
[ D ] भ्रूण

Answer ⇒ (A)

42. जनन कितने प्रकार से होता है :

[ A ] दो
[ B ] तीन
[ C ] चार
[ D ] एक

Answer ⇒ (A)

43. इनमें कौन अलैंगिक जनन की विधि है ?

[ A ] विखंडन
[ B ] मुकुलन
[ C ] बीजाणुजनन
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ (D)

44. किस प्रकार के जनन में जनक के शरीर से कलिका निकलती है ?

[ A ] मुकुलन में
[ B ] विखंडन में
[ C ] अपखंडन में
[ D ] बीजाणुजनन में

Answer ⇒ (A)

45. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?

[ A ] 12
[ B ] 18
[ C ] 24
[ D ] 30

Answer ⇒ (B)

46. शुक्राणु का निर्माण होता है :

[ A ] वृषण में
[ B ] गर्भाशय में
[ C ] अंडाशय में
[ D ] इनमें सभी में

Answer ⇒ (A)

47. लिंग गुण-सूत्र का पूर्ण जोड़ा पाया जाता है :

[ A ] पुरुष में
[ B ] स्त्री में
[ C ] पुरुष और स्त्री दोनों में
[ D ] किसी में नहीं

Answer ⇒ (B)

48. हाइड्रा में प्रजनन की विधि निम्नलिखित में से कौन है ?

[ A ] कायिक प्रवर्धन
[ B ] बीजाणु समासंघ
[ C ] मुकुलन
[ D ] विखंडन

Answer ⇒ (C)

49. पुष्प का कौन-सा भाग परागकण बनाता है ?

[ A ] बाह्यदल
[ B ] पंखुड़ी
[ C ] पुंकेसर
[ D ] स्त्रीकेसर

Answer ⇒ (C)

50. गन्ना, गुलाब एवं अंगूर के कृषि में किस जनन विधि का उपयोग किया जाता है ?

[ A ] मुकुलन विधि का
[ B ] कायिक विधि का
[ C ] खण्डन विधि का
[ D ] विखण्डन विधि का

Answer ⇒ (B)

 

51. मादा जनन तंत्र में दोनों अण्डवाहिकाएं संयुक्त होकर एक लचीली थैलेनुमा संरचना का निर्माण करता है, जिसे कहते है –

[ A ] ग्रीवा
[ B ] योनि
[ C ] गर्भाशय
[ D ] इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

52. माँ के रूधिर से पोषण मिलता है :

[ A ] भ्रूण को
[ B ] गर्भाशय को
[ C ] ग्रीवा को
[ D ] शुक्राणु को

Answer ⇒ (A)

53. मानव मादा में गर्भकाल का समय होता है ?

[ A ] 9 माह
[ B ] 10 माह
[ C ] 12 माह
[ D ] 8 माह

Answer ⇒ (A)

54. ऋतुस्राव या रजोधर्म का समय होता है :

[ A ] 2 से 8 दिन
[ B ] 3 से 9 दिन
[ C ] 4 से 10 दिन
[ D ] 5 से 11 दिन

Answer ⇒ (A)

55. निषेचन क्रिया के पश्चात् युग्मनज में क्या बनता है ?

[ A ] बीज
[ B ] भ्रूण
[ C ] खून का थक्का
[ D ] इनमें सभी

Answer ⇒ (B)

                               By- madhav sir

 

                           Social Media Links

Free Join my study groupClick fast
  Join whatsAppCliCk Now
Join Oficial channel Click Here

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top