Class 10th chapter-4 कार्बन एवं उसके यौगिक का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class 10th chapter-4 कार्बन एवं उसके यौगिक का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Class-10 important objective question with answer-

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन है ?

(a) CH₄

(b) C₂H₄

(c) C₆H₆

(d) C₃H₈

Answer :- (c) C₆H₆

2. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध होते हैं ?

(a) CH₄

(6) C₂H₆

(C) C₃H₄

(d) C₃H₈

Answer :- (C) C₃H₄

3. निम्न में कौन युग्म समावयवी है ?

(a) C₂H₆ और C₆H₆

(b) C₅H₁₀ और C₆H₁₂

(C) C₂H₅OH और CH₃ OCH₃

(d) CH₄ और C₂H₆

Answer :- (C) C₂H₅OH और CH₃ OCH₃

4. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है :

(a) – OH

(b) – CHO

(C) – COOH

(d) 7 CO

Answer :- (a) – OH

5. निम्न में से कौन सहसंयोजी यौगिक है ?

(a) CH₄

(b) NaCI

(c) CaCl₂

(d) Na₂O

Answer :- (a) – OH

6. – COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अम्ल

(d) इथर

Answer :- (c) अम्ल

6. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(a) कीटोन

(b) एल्डिहाइड

(c) अल्कोहल

(d) कोई नहीं

Answer :- (b) एल्डिहाइड

 

7. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध है ?
(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 7

Answer :- (d) 7

8. CₙH₂ₙ₊₂ किसका सामान्य सूत्र है ?

(a) अल्काईन

(b) एल्कीन

(c) एल्केन

(d) प्रोपाइल

Answer :- (c) एल्केन

9. नीला थोथा (तुतिया) का रसायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CuSO₄. 7H₂O

(b) CuSO₄.5H₂O

(c) CuSO₄ · 4H₂O

(d) CuSO₄. 10H₂O

Answer :- (b) CuSO₄.5H₂O

10. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधन होते हैं ?

(a) 1

(b) 2

(C) 3

(d) 4

Answer :- (C) 3

11. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CaCO₃

(b) Mg(HCO₃)₂

(c) Ca(HCO₃)₂

(d) Mg(CO₃)₂

Answer :- (a) CaCO₃

12. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(a) CH₃COOH

(b) C₆H₁₂O₆

(C) C₁₂H₂₂0₁₁

(d) CH₃CHO

Answer :- (C) C₁₂H₂₂0₁₁

13. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :

(a) Na₂CO₃

(b) NaHCO₃

(C) Na₂CO₂

(d) Naci

Answer :- (a) Na₂CO₃

14. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है :

(a) – CHO द्वारा

(b) – COOH द्वारा

(c) – CO द्वारा

(d) -COCI₂ द्वारा

Answer :- (c) – CO द्वारा

15. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है ?
(a) CH₃OH

(b) C₂H₅OH

(C) C₂H₆OH

(d) C₂H₂OH

Answer :- (b) C₂H₅OH

 

16. एथेन का आण्विक सूत्र C₂H₆ है। इसमें –

(a) 6 सहसंयोजक आबंध है

(b) 7 सहसंयोजक आबंध है

(c) 8 सहसंयोजक आबंध है

(d) 9 सहसंयोजक आबंध है

Answer :- (b) 7 सहसंयोजक आबंध है

17. ब्यूटेनोन यौगिक है चतुर्कार्बन जिसका प्रकार्यात्मक समूह है.

(a) कार्बोक्सिलिक अम्ल

(b) ऐल्डिहाइड

(c) कीटोन

(d) ऐल्कोहॉल

Answer :- (c) कीटोन

18. खाना बनाते समय यदि बरतन की तली बाहर से काली हो रही है जो इसका मतलब है कि :

(a) भोजन पूरी तरह नहीं पका है
(b) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है
(c) ईंधन आर्द्र है
(d) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है

Answer :- (b) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है

19. सरलतम हाइड्रोकार्बन है :
(a) मिथेन

(b) इथेन

(c) प्रोपेन

(d) ब्युटेन

Answer :- (a) मिथेन

20. कार्बन हाइडोजन से संयोग कर बनाता है

(a) आयनिक यौगिक

(b) हाइड्रोकार्बन

(c) हैलोजन

(d) अम्लराज

Answer :- (b) हाइड्रोकार्बन

21. वायुमंडल में CO₂ गैस की उपस्थिति है :

(a) 0.01%

(b) 0.05%

(C) 0.03%

(d) 0.02%

Answer :- (C) 0.03%

22. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है :

(a) H₂S₂O₇

(b) H₂SO₄

(C) H₂S₂O₃

(d) H₂S₂O₈

Answer :- (b) H₂SO₄

23. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन है ?

(a) – CHO

(b) – COOH

(c) – CO

(d) – NH₂

Answer :- (b) – COOH

24. इथोलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजद है, जिनमें –

(a) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है
(b) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है
(c) दोनों पाई (π) आबंध है
(d) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है

Answer :- (b) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है

 

 

25. हैलोजन परिवार का सदस्य है

(a) helium

(b) hydrogen

(c) क्लोरीन

(d) calcium

Answer :- (c) क्लोरीन

 

26.CNG का मुख्य घटक है

(a)  methane

(b) प्रोपेन

(c) Ethan

(d) beauten

Answer : (a)  methane

By- madhav sir

 

 

                   Social Media Links

Join teligramClick fast
  Join whatsAppCliCk Now
Join Oficial channel Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The team at WTS provides professional services for the development of websites. We have a dedicated team of experts who are committed to delivering high-quality results for our clients. Our website development services are tailored to meet the specific needs of each project, ensuring that we provide the best possible solutions for our clients. With our extensive experience and expertise in the field, we are confident in our ability to deliver exceptional results for all of our clients.

क्या इंतज़ार कर रहे हो? अभी डेवलपर्स टीम से बात करके 40% तक का डिस्काउंट पाएं! आज ही संपर्क करें!