Class 10 ,social science Economic chapter-6 वैश्वीकरण सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न,

Class 10 ,social science Economic chapter-6 वैश्वीकरण सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न,

 

  • chapter-6 वैश्वीकरण

[ 1 ] वैश्वीकरण से लाभान्वित होते हैं –

(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
[ 2 ] भारत में राज्य-नियंत्रित उद्योग के उदाहरण हैं –

(A) डाक-तार विभाग
(B) रेलवे
(C) सुरक्षा उद्योग
(D) ये सभी

Answer ⇒ D
[ 3 ] निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है ?

(A) फोर्ड मोटर्स
(B) कोका-कोला
(C) नोकिया
(D) ये सभी

Answer ⇒ D
[ 4 ] भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति अपनाई गई –

(A) जुलाई, 1980 में
(B) जुलाई, 1985 में
(C) जुलाई, 1991 में
(D) जुलाई, 2001 में

Answer ⇒ C
[ 5 ] विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई |

(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1995 में
(D) 1997 में

Answer ⇒ C

[ 6 ] वैश्वीकरण के फलस्वरूप दो देशों के उत्पादकों के बीच प्रतिस्पर्धा –

(A) कम होगी
(B) बढ़ जाएगी
(C) घटती-बढ़ती रहेगी
(D) कोई परिवर्तन नहीं होगा

Answer ⇒ B
[ 7 ] सरकार की नवीन आर्थिक नीति का अंग है

(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D
[ 8 ] वैश्वीकरण से भारत को क्या लाभ होने कीसंभावना है ?

(A) कुशलता में वृद्धि
(B) रोजगार के अवसरों में वृद्धि
(C) उत्पादकता में वृद्धि
(D) ] ये सभी

Answer ⇒ D
[ 9 ] वैश्वीकरण से किसके जीवन-स्तर में सुधार हुआ है ?

(A) सभी लोगों के
(B) सम्पन्न वर्ग के लोगों के
(C) अकुशल श्रमिकों के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B
[ 10 ] निम्नांकित में कौन-सी संस्था वैश्वीकरण के विस्तार में सहायक हुई है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) इनमें सभी

Answer ⇒ D
[ 11 ] बहुराष्ट्रीय निगमों द्वारा दूसरे देशों में निवेश का सबसे सामान्य तरीका है –

(A) नये कारखानों की स्थापना
(B) स्थानीय कम्पनियों को खरीद लेना
(C) स्थानीय कम्पनियों से साझेदारी
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ B
[ 12 ] वैश्वीकरण को प्रोत्साहित करने वाले कारकों में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?

(A) परिवहन प्रौद्योगिकी का विकास
(B) विपणन प्रणाली में सुधार
(C) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का विकास
(D) बैंकिंग सेवाओं का विकास

Answer ⇒ C

13 ] वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Answer ⇒ D
[ 14 ] इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है ?

(A) फोर्ड मोटर्स
(B) सैमसंग
(C) पारले
(D) कोका कोला

Answer ⇒ C
[ 15 ] ग्राहक देखभाल सेवा के लिए प्रयोग किया जाता है

(A) बाजार
(B) उत्पाद
(C) कॉल सेन्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
[ 16 ] दूरसंचार सुविधा नहीं है

(A) टेलीफोन
(B) संवाद
(C) फैक्स
(D) मोबाइल फोन

Answer ⇒ B
[ 17 ] पूरे विश्व में आर्थिक वर्चस्व बना हुआ है

(A) ब्रिटेन का
(B) अमेरिका का
(C) रूस का
(D) फ्रांस का

Answer ⇒ B
[ 18 ] परले समूह के ‘थम्स अप’ ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीद लिया ?

(A) नोकिया
(B) एल० जी०
(C) रिबॉक
(D) कोका कोला

Answer ⇒ D
[ 19 ] व्यापार अवरोधक का उपयोग किया जाता है –

(A) विकास के लिए
(B) वृद्धि या कटौती
(C) आयात की मात्रा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A
[ 20 ] नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया ?

(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D
[ 21 ] उदारीकरण का तात्पर्य है

(A) उद्यमों पर स्वामित्व
(B) अर्थव्यवस्था की मक्ति
(C) निर्धनता में कमी
(D)इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

[ 22 ] अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

(A) विश्व बैंक
(B) आई० एम० एफ०
(C) यू० एन० ओ०
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ D
[ 23 ] निम्नांकित में कौन व्यापार अवरोधक है ?

(A) आयात-कर
(B) निर्यात कर
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
[ 24 ] जनसंख्या के वितरण के आधार पर वंचित परिवार की प्रतिशतता है –

(A) 51 ] 3 प्रतिशत
(B) 33 ] 2 प्रतिशत
(C) 12 ] 8 प्रतिशत
(D) 1 ] 7 प्रतिशत

Answer ⇒ A

Class 10 ,social science Economic chapter-6 वैश्वीकरण सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न,

[ 25 ] भारत में राज्य-नियंत्रित उद्योग के उदाहरण हैं –

(A) डाक-तार विभाग
(B) रेलवे
(C) सुरक्षा उद्योग
(D) ये सभी

Answer ⇒ D
[ 26 ] निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है ?

(A) फोर्ड मोटर्स
(B) कोका-कोला
(C) नोकिया
(D) ये सभी

Answer ⇒ D
[ 27 ] वैश्वीकरण से बिहार के किस उद्योग को प्रोत्साहन मिला है ?

(A) कृषि एवं पशुपालन
(B) पर्यटन उद्योग
(C) विनिर्माण उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B
[ 28 ] वैश्वीकरण के फलस्वरूप विभिन्न देशों के बीच वृद्धि हुई है।

(A) आयात में
(B) निर्यात में
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
[ 29 ] राज्य-नियंत्रित उद्योगों को किस नाम से संबोधित किया जाता है ?

(A) सार्वजनिक उपक्रम
(B) लोक उपक्रम
(C) राजकीय उपक्रम
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

 

Class 10 ,social science Economic chapter-6 वैश्वीकरण सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न,

By- madhav sir

Free join my study groupJoin Now
Join my Oficial join Now

Class 10 ,social science Economic chapter-6 वैश्वीकरण सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न,

 

 

दोस्तों ऊपर दिए गए सभी के सभी सवाल इस पाठ का अति महत्वपूर्ण है जो बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने की एक सौ प्रतिशत चांसेस है इसके लिए आप लोग ऊपर दिए गए सवाल को एक दो बार रिपीट कर अच्छी तरह से जरूर पढ़ने उम्मीद है आपको याद हो जाएगा और आप परीक्षा में इस चैप्टर से पूछे जाने वाले हर एक प्रश्न का जवाब सरलता पूर्वक दे पाएंगे और आपके मेहनत के अनुसार आप बोर्ड परीक्षा में अंक ला पाएंगे अंत में धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top