Chapter-2 मानव नेत्र एवं रंग बिरंगे संसार पाठ का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Chapter-2 manav eye all objective

 

 

1. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,

( A ) कॉर्निया

( B ) परितारिका

( C ) पुतली

D ) रेटिना या दृष्टिपटल

Answer- D

2. तारों के टीमटीमाने की व्याख्या किस सिद्धांत पर आधारित है ?

(A ) अपवर्तन के सिद्धांत

( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत

( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत

( D ) इनमें कोई नहीं

Answer- A   अपवर्तन के सिद्धांत

3. नेत्र- लेंस की फोकस दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टिदोष होता है ?

(A ) निकट-दृष्टि दोष

( B ) दूर-दृष्टि दोष

( C ) जरा- दूरदर्शिता

( D ) इनमें कोई नहीं

Answer-

4. नेत्र की समंजन-क्षमता कम हो जाने से उत्पन्न होता है।

( A ) निकट दृष्टि दोष

( B ) दूर-दृष्टि दोष

( C ) जरा-दृष्टि दोष

( D ) वर्णांधता

Answer (C) जरा-दृष्टि दोष

5. तारों के टिमटिमाते प्रतीत होने का कारण है

( A ) वायुमंडलीय अपवर्तन

( B ) वायुमंडलीय वर्ण-विक्षेपण

( C ) वायुमंडलीय प्रकीर्णन

( D ) इनमें कोई नहीं

Answer →(A) वायुमंडलीय अपवर्तन

 

6. एक प्रिन्म द्वारा श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में वर्ण-विक्षेपण जिस घटना के कारण होता है, वह घटना है।

( A ) परावर्तन

( B ) अपवर्तन

( C ) विकीर्णन

( D ) कोई नहीं

Answer → (B) अपवर्तन

7. किसी कण पर पड़कर प्रकाश के एक अंश के विभिन्न दिशाओं में छितराने को कहते हैं

(A ) प्रकाश का परावर्तन

( B ) प्रकाश का अपवर्तन

( C ) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

Answer→(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई पड़ता है, क्योंकि वायुमंडल के कण

(A ) लाल रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

( B ) नारंगी रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

( C ) नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते हैं

( D ) पीले रंग को बहुत कम प्रकीर्णित कर देते हैं

Answer → (C) नीले रंग को बहुत अधिक प्रकीर्णित कर देते है

 

9. नेत्र – लेंस की फोकस दूरी अधिक हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष ” होता है ?

(A ) निकट दृष्टि दोष

( B ) दूर-दृष्टि दोष

( C ) जरा दूरदर्शिता

( D ) इनमें कोई नहीं

Answer →(B) दूर-दृष्टि दोष

Show Answer-

10. किस दृष्टि-दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के आगे बनता है ?

(A ) निकट दृष्टि दोष में

( B ) दूर-दृष्टि दोष में

( C ) जरा-दूरदर्शिता में

( D ) इनमें कोई नहीं

Answer → (A) निकट-दृष्टि दोष में

11. A (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है ?

( A ) 10 – 10m

(B) 10-8 m

( C ) 10-11m

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer (A) 10-10m

12. ‘प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?

( A ) परावर्तन

( B ) अपवर्तन

( C ) वर्ण विक्षेपण

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer (C) वर्ण विक्षेपण

13. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है ?

(A ) 1 मिनट

( B ) 2 मिनट

( C ) 3 मिनट

( D ) 4 मिनट

Answer (B) 2 मिनट

14. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाई देता है:

( A ) पीला

( B ) लाल

( C ) नीला

( D ) काला

Answer (B) लाल

 

 

15.अति सूक्ष्म कण किस तरह के प्रकाश को प्रकीर्ण करते हैं ?

( A ) लाल

( B ) पीला

( C ) नीला

( D ) बैंगनी

Answer → (C) नीला

16. किसी प्रिज्म से होकर गुजरने वाली प्रकाश के लिए आपतन कोण (i) और अपवर्तन कोण (r) हो, तो निर्गत कोण का मान क्या होगा ?

( A ) Lr के बराबर होगा

( B ) Lr से छोटा होगा

( C ) Li + Lr के बराबर होगा

( D ) Li के बराबर होगा

Answer → (D) Li के बराबर होगा

 

17. प्रकाश का प्राथमिक वर्ण कौन है ?

( A ) लाल

( B ) नीला

( C ) हरा

( D ) तीनों

Answer → (D) तीनों

18. पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है

( A ) 3.5cm

( B ) 2.5cm

( C ) 4.2cm

( D ) 2. 7 cm

Answer → (B) 2.5cm

19. काँच का अपवर्तनांक किस वर्ण के लिए अधिकतम है ?

( A ) लाल

( B ) पीला

( C ) बैंगनी

( D ) आसमानी

Answer → (C) बैंगनी

20. लाल गुलाब को हरे प्रकाश में देखा जाए तो यह कैसा प्रतीत होगा ?

( A ) पीला

( B ) बैंगनी

( C ) काला

( D ) नीला

Answer → (C) काला

21. चूजे के दृष्टिपटल में कौन-सी कोशिकाएँ नहीं होती हैं

( A ) संशलाका कोशिकाएँ

( B ) शंकु कोशिकाएँ

( C ) ऊपर दिए दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer → (B) शंकु कोशिकाएँ

22. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोला दिखता है

( A ) गोलाकार

( B ) अण्डाकार

( C ) चपटा

( D ) घनाकार

Answer( C) चपटा

 

23. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते हैं

( A ) नेत्र पटल

( B ) कॉर्निया

( C ) परितारिका

( D ) पुतली

Answer → (B) कॉर्निया

24. प्रिज्म से होकर सूर्य का श्वेत प्रकाश गुजरने पर श्वेत प्रकाश सात रंगों में विच्छेदित हो जाता है। इसमें लाल रंग के प्रकाश का, विचलनं

(A) बैंगनी प्रकाश से कम है।

(B ) हरे प्रकाश से कम है

( C ) आसमानी से कम है

(D) सभी रंगों से कम है

Answer → (D) सभी रंगों से कम है

25. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्नल में उपयोग होता है?

( A ) नीला रंग

( B ) बैंगनी रंग

( C ) लाल रंग

( D ) पीला रंग

Answer (C) लाल रंग

26. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो रंग सबसे अधिक विचलित होता है, वह है

( A ) लाल

( B ) पीला

( C ) बैंगनी

( D ) नीला

Answer (C) बैंगनी

 

27. मृत्यु के पश्चात् कितने घंटे के अंदर नेत्र निकाल लेना चाहिए ?

( A ) 2 से 3 घंटे के भीतर

( B ) 4 से 6 घंटे के भीतर

( C ) 8 से 10 घंटे के भीतर

( D ) 10 से 12 घंटे के भीतर

Answer (B) 4 से 6 घंटे के भीतर.E

28.इनमें से कौन व्यक्ति नेत्र दान कर सकता है?

(A ) संक्रामक रोग से पीडित

( B ) मधुमेह का रोगी

( C ) दमे का रोगी

(D ) ( B ) एवं ( C ) दोनों

Answer → (D) (B) एवं (C) दोनों

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top