BSEB ;- ओएमआर शीट जेल पेन से न भरें, रद्द हो जाएगी

BSEB ;- ओएमआर शीट जेल पेन से न भरें, रद्द हो जाएगी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  द्वारा जारी दिशा नर्देश के अनुसार यदि कोई बच्चे यानी कोई छात्र परीक्षा में जेल पेन से ओएमआर शीट को भरते हैं तो उनका परीक्षा रद्द कर दिया जाएगा । अर्थात उन्हें जीरो अंक मिलेगा ऑब्जेक्टिव में इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है विस्तार पूर्वक समझने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढिए । 

 

ओएमआर शीट जेल पेन से न भरें, रद्द हो जाएगी परीक्षा

पटना, वरीय संवाददाता। हवाइटनर, ब्लेड का इस्तेमाल ओएमआर पर ना करें। जेल पेन से ओएमआर शीट के गोले को नहीं भरें। यदि कोई छात्र ऐसी गलती करेगा तो उसके ओएमआर (उत्तर प्रत्रक) की जांच ही नहीं हो पायेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर ऐसे ओएमआर को स्वीकार नहीं कर पायेगा और उसे रिजेक्ट कर देगा।

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस बाबत दिशा- निर्देश भेजा गया है।

बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर

मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी

के प्रश्न पत्र में ओएमआर शीट पर हवाइटनर, ब्लेड, इरेजर, जेलपेन आदि का इस्तेमाल नहीं करने की जानकारी दी जाती है। इसे पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय भी मिलता है। लेकिन ज्यादातर छात्र-छात्राएं इस निर्देश को पढ़ते ही नहीं हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर देने में अगर कोई गोला गलत भरा जाता है तो छात्र उसे ब्लेड या वाइटनर से मिटाने की कोशिश करते हैं। इसका नुकसान छात्रों के ओएमआर जांच में होता है।

 

BSEB ;- मेट्रिक ओरिजिनल एडमिट कार्ड जारी कैसे करें डाउनलोड

बिहार बोर्ड मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है डाउनलोड करने के लिए एस ग्रुप कोड रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ता है। 

BSEB Admit card 2023

10th Admit cardLink-1 || Link- 2
12th Admit card Link-1 || Link- 2

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *