Bseb metric result updates;- मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म इस दिन जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट जाने पूरी खबर

Bseb metric result updates;-

मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म इस दिन जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट जाने कब होगा जारी

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर रिजल्ट जारी करने के बाद मैट्रिक का रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी करने की तैयारी में जुट चुके हैंl और इसी बीच सबसे बड़ी updates यहां पर निकल कर आ रहा है ,

इसी महीने के लास्ट तक आ सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पूरी मामला क्या है? आगे जानते हैं-

बिहार बोर्ड के द्वारा यह अनुमानित डेट बताया गया है ,कि इसी माह के अंत तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकते हैं ,राज्य के अधिकांश मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच का काम बिल्कुल  खत्म हो चुकी है, लेकिन मोतिहारी के 25 केंद्रों पर आगामी 24 मार्च को गणित की परीक्षा लेनी है lउसके बाद ही बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकता है ,इसके पहले 17 फरवरी को गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी परंतु प्रथम पाली की क्वेश्चन पेपर लीक मामला सामने आया जो बिल्कुल सच निकला l

इसलिए पूर्वी चंपारण के DM के अनुसार इस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा 24 मार्च को लेनी है इसके बाद ही बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का फाइनल डेट जारी करेगा

 

विद्यार्थी लगाए हुए हैं ,आस कब आएगी रिजल्ट मेरे पास? 

बता दें कि इंटरमीडिएट रिजल्ट बीते दिन 16 मार्च को जारी किया गया था । इसके बाद ही मैट्रिक के सभी परीक्षार्थियों के द्वारा आस में बैठे हुए हैं, कि कब आएगी मैट्रिक का रिजल्ट तो सभी बच्चे इसके इंतजार कर रहे हैं ,और इसी तरह बता दें कि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट भी जल्द जारी करने का प्रयास में है ,रिजल्ट आने के बाद ही छात्र इंटरमीडिएट में नामांकन की तैयारी में भी लगेंगे मैट्रिक के परीक्षा में जिले के कुल लगभग 35000 लड़के एवं लड़कियां परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था

 

मैट्रिक रिजल्ट कब आएगा इसके लिए ऊपर दिए गए फोटो को ध्यान से पढ़ें☝

 

24 मार्च के बाद जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट

बता दें कि पूर्वी चंपारण में 25 केंद्र परीक्षा जो रद्द किया गया है ,वह परीक्षा पुनः 24 मार्च को लेनी है, 24 मार्च परीक्षा संपन्न होने के बाद बिहार बोर्ड के द्वारा कभी भी इस माह के अंत तक यानि 24 मार्च के बाद कभी भी रिजल्ट प्रकाशित कर सकते हैं

इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा रिजल्ट प्रकाशित करने से एक दिन पूर्व फाइनल डेट बता दिया जाएगा । इसके बाद टॉपर का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू लिया जाएगा

 

 

टॉपर्स का इंटरव्यू कब लिया जाएगा? 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक का परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक लिया गया था। जिनके के कॉपियों का मूल्यांकन 5 मार्च से  17 मार्च तक रखा गया था। मूल्यांकन कार्य समय पर समाप्त होते ही बिहार बोर्ड के द्वारा

मैट्रिक का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। लेकिन इसी बीच पूर्वी चंपारण में गणित की परीक्षा रद्द के कारण पुनः परीक्षा 24 मार्च को लेनी है, तो ऐसे में 24 मार्च को परीक्षा लेने के बाद ही टॉपर्स का इंटरव्यू होगा साथ ही साथ मैट्रिक का रिजल्ट भी प्रकाशित किया जाएगा। तो इसके लिए अभी संभवतः की डेट बताया जा रहा है कि 24 मार्च के बाद निश्चित रूप से टॉपर्स का इंटरव्यू लिया जाएगा 30 मार्च से पहले रिजल्ट बिहार बोर्ड  जारी करने का प्रयास है

 

मैट्रिक रिजल्ट कैसे चेक करें? 

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline. Com (बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट कॉम) पर जाना होगा, वहां पर जाने के बाद मैट्रिक रिजल्ट वाले पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर रोल कोड रोल नंबर मांगा जाएगा, और दिए गए कैप्चा को भरना होगा और साथ ही आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर। अपना रिजल्ट आप देख सकते हैं इसके लिए पूरी प्रक्रिया क्या है नीचे लिंक दिया गया है

 

 

 

BIHAR SCHOOL EXAMINATION BOARD 2022 (BSEB ) 

Exam name Biharboard metric examination
Exam type annual
Admit card available date December to January
Exam date  17 february – 26 february 
copy evaluation date 5 march – 17 march
Re- exam (east champaaran) 24 march

( only math) 

Toppers interview date  coming soon
Final result date coming soon

 

Intermediate result-: Click here

Metric result- click here

Coming soon

          

मैट्रिक रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र को करना होगा यह काम

यदि मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद किसी भी छात्र को अपने मार्क्स से या नंबर से असंतुष्ट हैं, तो वैसे छात्र मैट्रिक रिजल्ट में अपना नंबर बढवाने के लिए और नंबर में बढ़ोतरी करने के लिए,

बिहार बोर्ड के द्वारा स्कूटनी का ऑप्शन दिया जाता है जहां से आपको जिस भी विषय में आपको यदि लगता है ,इसमें हमें और अधिक नंबर मिलता तो वैसे सब्जेक्ट में , आप स्कूटनी करवा सकते हैं, चैलेंज करवा सकते हैं जिससे आपके नंबर में बढ़ोतरी कर दिया जाएगा। यदि वास्तव में आपको आने वाला था तो

 

हमारी टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन होने के लिए- Click Now

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top