BSEB ;- मैट्रिक इंटर ओरिजिनल मार्कशीट इस दिन से स्कूल में मिलना हो जाएगा शुरू मैट्रिक कंपार्टमेंटल मार्कशीट भी मिलेगा डाउनलोड कैसे करें

BSEB ;- मैट्रिक इंटर ओरिजिनल मार्कशीट इस दिन से स्कूल में मिलना हो जाएगा शुरू मैट्रिक कंपार्टमेंटल मार्कशीट भी मिलेगा डाउनलोड कैसे करें। 

 

 

 

Bseb Inter matric marksheet 2022

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा मैट्रिक इंटर रिजल्ट मार्च महीने में जारी कर मई महीने में मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा लिया गया ।

जिसका रिजल्ट भी मई माह में दिया गया, रिजल्ट देने के बाद बिहार बोर्ड के द्वारा सभी छात्रों को मार्कशीट भी जल्द से जल्द स्कूल में भिजवाने का कार्य में लगे हुए हैं ।

ऐसे में बात करेंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, marksheet तो इसके लिए पूरी प्रक्रिया को समझे।

 

 

इस दिन भेजा जाएगा सभी स्कूल में ओरिजिनल मार्कशीट

बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर मार्कशीट सभी विद्यालय में जून माह में भेजा जाएगा वही बताते चले कि जून के पहले सप्ताह से सभी स्कूल कॉलेजों में ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों को के बीच वितरण का कार्य भी शुरू हो जाएगा ।

इसके लिए छात्र को क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इसकी भी जानकारी होना चाहिए।

 

बिना डाक्यूमेंट्स नहीं मिलेगा मार्कशीट

स्कूल में मार्कशीट लेने के लिए छात्रों को देना होगा कोई न कोई प्रूफ।

इसके लिए छात्रों को कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे ।  अभी बात करेंगे कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा, जिसके बाद आपको मार्कशीट वहां पर दिया जाएगा। 

 

 

Marksheet के लिए लगेगा यह कागजात

♦ एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र

♦ स्कूल का परिचय पत्र

 

डॉक्यूमेंट में से किसी भी कोई भी कागज आते ही छात्र लेकर जाते हैं तो उन्हें मार्कशीट किया जाएगा इसके लिए सभी स्कूल कॉलेज अपने अनुसार छात्रों के बीच वितरण करेंगे।

बता दें कि यह स्कूल कॉलेज पर भी निर्भर करता है कि वह किस आधार पर विद्यार्थियों के बीच marksheet वितरण का काम करते हैं। 

इसके लिए छात्र को रोल नंबर एवं रोल कोड याद रखना होगा इसकी सहायता से बीएसपी में मार्कशीट भेजा जा सकता है

 

ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड-

वही डाउनलोड करने की तरीका बताया जाए तो इसके लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें। 

बताते चलेगी ओरिजिनल मार्कशीट के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

• लिंक खुलने के बाद आपके सामने के नया पेज खुल कर आएगा जहां पर मेट्रिक कंपार्टमेंटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं ।

•वही दूसरा ऑप्शन भी रहेगा जहां से आप मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

• अब आपके सामने रोल नंबर डालकर मांगा जाएगा जिससे आप बड़े भरने के बाद नीचे कैप्चा को फील करके सर्च पर क्लिक करें। 

• इतना करने के बाद अब आपके सामने आपका रिजल्ट होगा जिसे आप एक प्रिंट आउट ले ले। 

• यह था मैट्रिक इंटर मार्कशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया। 

 

यहां से करें डाउनलोड-

Inter marksheet

 

Server-1

Server-2

Matric compartmental marksheetClick Here
Matric MarksheetClick Here
Matric original MarksheetClick Here-
BSEB official linkClick Here

 

उपयुक्त लिंक के माध्यम से आप मैट्रिक इंटर मार्कशीट जाने कर सकते हैं जिसकी मदद से आप अगली कक्षा में नामांकन ले पाएंगे या बिहार बोर्ड के द्वारा कई वर्ष पहले यह लागू किया गया था कि छात्र द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया से डाउनलोड marksheet के माध्यम से भी अगली कक्षा में नामांकन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए यह शर्त मान्य होगा। कि जैसे ही बिहार बोर्ड के द्वारा उन्हें मार्कशीट दिया जाता है ।

वह मार्कशीट फिर से अपने कॉलेज में उसका एक प्रिंटआउट या फिर उसका एक फोटो कॉपी जमा करेंगे तभी जाकर उनका नामांकन की प्रक्रिया सही माना जाएगा ।

 

                 Important link
PG 2nd Merit list DownloadClick Here
Telegram groupJoin Now
WhatsApp 9th & 10thJoin Now
Personal contact my Instagram Click Here
Official channelClick Here-
Lnmu result updateClick here
Part-1 & 2 result

 

Lnmu official website

 

Click here

Server -2

 

इससे संबंधित कोई सूचना जैसे ही बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया जाता है यहां से आपको सूचित किया जाएगा धन्यवाद, ,

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top