BSEB ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर मार्कशीट आज पहुंचेगा सभी स्कूल कॉलेजों में इस दिन से होगा वितरण शुरू

BSEB ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर मार्कशीट आज पहुंचेगा सभी स्कूल कॉलेजों में इस दिन से होगा वितरण शुरू

 

 

BSEB matric  inter marksheet 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर मार्क्स सभी विद्यालय में भेज दिया गया है, विद्यालय से पहले marksheet के सभी जिला के शिक्षा कार्यालय में भेजा जाता है, जहां से स्कूल को marksheet भेजा जाता है ।फिर स्कूल के द्वारा सभी छात्र को marksheet प्रदान किया जाता है।

इसके लिए कुछ कुछ जरूरी कागजात तैयार रखना है जिसके द्वारा आप को marksheet मिलेगा।

 

यहां से अभी करे मार्कशीट डाउनलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वर्ष 2022 में सभी परीक्षार्थियों को मार्कशीट मोबाइल में डाउनलोड करने का भी ऑप्शन दिए हैं जहां से छात्र एक नॉर्मल पेपर पर अपना मार्कशीट प्रिंट ले सकते हैं लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा भी हार्ड पेपर पर मार्कशीट प्रिंटेड छात्रों के विद्यालय में भेजा जाएगा जहां से सभी छात्र प्राप्त कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको मोबाइल में डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका नीचे बताया गया है।

 

Important link- Click Here

 

स्कूल कॉलेज में इस दिन से मिलेगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सभी स्कूल कॉलेजों में मार्कशीट भेज दिया गया है सभी विद्यालय को अपने-अपने जिला के  शिक्षा विभाग के कार्यालय से मार्कशीट को लाकर स्कूल में इसका वितरण करना है ।

इसके लिए छात्रों को  रखना होगा तैयार  कुछ जरूरी कागजात जिसके द्वारा मिलेगा वहां से मार्कशीट।

 

मार्कशीट के लिए रखें तैयार-

♦  एडमिट कार्ड

♦ स्कूल का  परिचय पत्र

 

डाउनलोड करने की तरीका समझे

•  मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

• लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां से आपको रोल नंबर रोल code मांगा जाएगा उसे  सावधानीपूर्वक भरे।

• उसे भरने के बाद अब आपके सामने की नेट पे जाएगा जिस पर आपका मार्कशीट रहेगा ध्यान रखे वह मार्कशीट को आप को डाउनलोड करने से पहले डेस्कटॉप मोड में मोबाइल को   कर लेना है।

• इससे यह होगा कि अब आपका वो रिजल्ट मार्कशीट के रूप में दिखाई देगा जिसे आप मार्कशीट के फोन में डाउनलोड करें

• इसके लिए आपको बगल में print का ऑप्शन दिखेगा जहां पर क्लिक करना है।

• बस इसके बाद आपका marksheet मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

 

 

 

इस लिंक से कर सकते हैं marksheet डाउनलोड

यहां से करें डाउनलोड

Inter marksheetServer-1

Server-2

Matric compartmental marksheetClick Here
Matric MarksheetClick Here
Matric original MarksheetClick Here-
BSEB official linkClick Here

 

 

कंपार्टमेंटल मार्कशीट भी भेजा जाएगा एक साथ सभी विद्यालय में

विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा असंतुष्ट छात्रों को के लिए स्कूटनी चैलेंज सिस्टम जारी किया। लेकिन कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा भी लिया गया । इस परीक्षा में जो भी छात्र परीक्षा में भाग लिए थे उनका रिजल्ट जारी किया गया यानी 28 मई को जारी किया गया ।

विद्यालय को एक साथ भेजा जाएगा जहां से छात्र अपने एडमिट कार्ड के माध्यम से के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए अपने विद्यालय जाना होगा। के कार्यालय में भेज दिए हैं ।

जहां से स्कूल के प्रधानाध्यापक के माध्यम से विद्यालय में लाकर छात्रों के बीच का वितरण करेंगे।

 

11th Admission 2022-25

बताते चलें कि मैट्रिक पास सभी छात्र इंटर में नामांकन कैसे ले सकते हैं ।

इसके लिए उन्हें ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन करना होगा ,इसके लिए इसी सप्ताह ओएफएसएस का पोर्टल खोला जाएगा ,जहां से छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए कुछ जरूरत कागजात के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।

जिसके माध्यम से आपको पता चलेगा कि कौन कौन सा डॉक्यूमेंट तैयार रखने से आपका admission जल्द हो जाएगा और नामांकन की पूरी प्रक्रिया क्या होता है ,इन सभी चीजों को जानने के लिए जो नीचे आपको लिंक मिल रहा है। इस लिंक पर क्लिक करके आप विस्तार से जान सकते हैं। साथ ही जान सकते हैं । कि इसके लिए आवेदन क्या होता है। कितने शुल्क  लगता है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top