BSEB ;- मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 16 गुना अधिक तेजी से होगा तैयारी । Biharboard Exam 2023

BSEB ;- मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 16 गुना अधिक तेजी से होगा तैयारी । Biharboard Exam 2023

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले सभी छात्र छात्राओं के रिजल्ट के संबंध में कुछ ऐसे बदलाव किया है जिसे सुनकर सभी छात्रों का दिल खुश हो जाएगा बता दें कि इस रिजल्ट मात्र 29 दिन में दिया जाएगा वही रिजल्ट काफी बेहतर होगा या नहीं अगर नॉर्मल नॉर्मल बच्चे भी यदि अच्छी तरह से लिख देते हैं परीक्षा में बेहतर से बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। 

   Join teligram

 

सॉफ्टवेयर की बढ़ाई गई स्पीड, पहले के मुकाबले रिजल्ट जल्द आने की संभावना, गलतियां नहीं के बराबर हॉगी

मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 16 गुना अधिक तेजी से होगा तैयार

अपग्रेड किए जाने इसके और जल्द आने की संभावना जताई जा रही है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने का अपना सॉफ्टवेयर बनवाया है। इससे रिजल्ट तैयार करने में सुविधा होती है। बोर्ड द्वारा 2020 में इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया था। इसके बनने के बाद बोर्ड द्वारा तमाम मूल्यांकन केंद्र में भी बदलाव किये गये। परीक्षा समाप्त होने के तीसरे दिन तमाम परीक्षा केंद्रों से ओएमआर सीट बोर्ड पहुंच जाता है। बोर्ड द्वारा इसका मूल्यांकन एक सप्ताह में संपन्न हो जाता है। इसके बाद लघु और दीर्घ उत्तरीय के

उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शिक्षको द्वारा किया जाता है। उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होने के साथ ही दिन की रिपोर्ट ऑनलाइन बोर्ड को भेजी जाती

अधिक अंक वाले छात्रों का होता है वेरिफिकेशन

मूल्यांकन समाप्त होने के साथ ही बोर्ड द्वारा बनाम विषयों का रिजल्ट तैयार किया जाता है। इसके बाद अंकों की जांच की होती है। जिन छात्रों को अधिक अंक प्राप्त होते हैं उनका वेरिफिकेशन होता है। ऐसे सभी छात्रों के उत्तरपुस्तिका को मूल्यांकन केंद्र से लाया जाता है। संबंधित छात्रों को भी बुलाया जाता है। बोर्ड द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ उनका साक्षात्कार लेते हैं। इसके बाद एक से दो दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है।

है। मूल्यांकन के बाद परीक्षकों द्वारा अंकों की ऑनलाइन इंट्री भी की जाती है। इससे बाद बोर्ड द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से रिजल्ट तैयार होता है।

पटना, वरीय संवाददाता बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट इस दफे और तेजी से आएगा। पहले के मुकाबले 16 गुना अधिक स्पीड से इस बार रिजल्ट तैयार होगा। बिहार बोर्ड द्वारा सॉफ्टवेयर की स्पीड को कई गुणा बढ़ाया गया है। इसका असर मैट्रिक और इंटर 2023 का रिजल्ट तैयार करने में दिखेगा। इससे न सिर्फ काम में तेजी आएगी बल्कि गलतियों की गुंजाइश भी नहीं के बराबर होगी। बता दें कि बोर्ड द्वारा 2022 का रिजल्ट मात्र 29 दिनों में दिया गया था, लेकिन इस बार सॉफ्टवेयर को

एक फरवरी से इंटर की परीक्षा

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 एक फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगी। इसके दस दिनों के बाद इंटर का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। वही, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगा। इसके दस दिनों के बाद मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन के साथ- साथ रिजल्ट भी तैयार होता रहेगा।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने तीन दिसंबर को आयोजित मेधा दिवस पर सॉफ्टवेयर की स्पीड और बढ़ाने की बात कही थी।

 

BSEB ;- मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 16 गुना अधिक तेजी से होगा तैयारी । Biharboard Exam 2023

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

| इन्टरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा, 2023 के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( मा० शि० ) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी / जिला पदाधिकारी के लिए आवश्यक सूचना

 

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा जिला में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 10.01.2023 से 20.01.2023 तक संचालित होनी है। उक्त परीक्षा हेतु सामान्यतः परीक्षार्थियों के शिक्षण संस्थान ही परीक्षा केन्द्र (गृह केन्द्र) होंगे तथा संस्थान के प्रधान केन्द्राधीक्षक के दायित्व में होंगे।

2. परीक्षा केन्द्रों पर उपयोग में लाये जाने वाले विभिन्न प्रकार की पैकिंग सामग्री यथा- पॉली बैग, कोरुगेटेड बॉक्स, लिफाफा, डाटारहित उत्तरपुस्तिका, गोपनीय प्रश्न पत्र, परीक्षा केन्द्रों एवं उससे सम्बद्ध +2 शिक्षण संस्थानों की सूची, केन्द्राधीक्षक नियुक्ति पत्र व मार्गदर्शिका आदि परीक्षा केन्द्रवार पैकिंग कर समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया गया है। प्रायोगिक परीक्षा की अन्य सामग्री यथा-डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक, अनुपस्थिति पत्रक एवं मार्क्स फ्वॉयल संबंधित एजेंसी द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त करा दिये गये हैं, जहाँ से केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि उक्त सामग्री प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

3. सभी प्रायोगिक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक से अनुरोध है कि संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से गोपनीय परीक्षा सामग्री प्राप्त कर उसका अनिवार्य रूप से मिलान कर सुनिश्चित हो लेंगे कि अपने परीक्षा केन्द्र एवं उससे सम्बद्ध +2 विद्यालय / महाविद्यालय के परीक्षार्थी, जिन्हें प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होना है, के अनुरूप सभी गोपनीय परीक्षा सामग्री उन्हें प्राप्त हो गयी है। प्राप्त किये गये गोपनीय परीक्षा सामग्री में से यदि कोई सामग्री अप्राप्त हो, तो इसकी सूचना | अविलम्ब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक (उ०मा० ) के मोबाईल नं0-9431025181 / उप परीक्षा नियंत्रक (उ०मा० ) के मोबाईल नं० 9934570063 / प्रशासनिक-सह-प्रभारी पदाधिकारी, भंडार (उ०मा० ) के मोबाईल नं0 9431483830 पर सूचित कर समस्या का समाधान किया जा सकता है।

4. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि जिला में निर्धारित प्रायोगिक | परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक अथवा उनके द्वारा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि को | परीक्षा सामग्री वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि परीक्षा सामग्री वितरण कराते समय कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव हेतु कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन कराया जाय।

5. विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कई बार अनुरोध किये जाने के बावजूद कतिपय शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले कई छात्र / छात्रा का सूचीकरण अथवा परीक्षा आवेदन भरे जाने के मद में बकाया शुल्क अभी तक जमा नहीं किया गया है अथवा जमा किया गया शुल्क संस्थान के बैंक खाता में वापस हो गया है, उसकी सूची समिति की वेबसाईट inter23. biharboardonline.com पर अपलोड है। शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर कितने परीक्षार्थियों की कितनी राशि जमा नहीं किये हैं, समिति के उक्त वेबसाईट पर देख सकते हैं तथा बकाया शुल्क दिनांक 07.01.2023 तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए समिति का पोर्टल खुला रहेगा। उक्त निर्धारित तिथि तक जिन छात्र / छात्रा का शुल्क जमा नहीं रहेगा, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इस कारण से यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही उन शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी।

 

BSEB ;- मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट 16 गुना अधिक तेजी से होगा तैयारी । Biharboard Exam 2023

 

 

 

 

77
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

2 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

3 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

4 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

5 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

6 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

7 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

8 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

9 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

10 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

11 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

12 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

13 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

14 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

15 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

16 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

17 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

18 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

19 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

20 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

21 / 30

कैंसर का कारक है:

 

22 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

23 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

24 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

25 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

26 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

27 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

28 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

29 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

30 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 39%

0%

 

 

28
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

2 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

3 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

4 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

5 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

6 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

7 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

8 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

9 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

10 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

11 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

12 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

13 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

14 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

15 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

16 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

17 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

18 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

19 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

20 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

Your score is

The average score is 51%

0%

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top