BSEB मैट्रिक – इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म व पंजीयन 20 तक

BSEB मैट्रिक – इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म व पंजीयन 20 तक

प्रिय छात्रों इस पोस्ट में हम जानेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर में जो छात्र पढ़ रहे हैं और जो बोर्ड परीक्षा 2023 में देंगे यदि किसी कारण बस उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है या परीक्षा फॉर्म नहीं भरा पाया है तो यह अंतिम मौका 20 अक्टूबर तक जल्द से जल्द कराएं पूरा जानकारी क्या है नीचे पढ़े और लिंक देखें

 

 

विलंब शुल्क के तौर पर 150 रुपये देने होंगे विद्यार्थियों को, मिला एक और मौका

 

 

 

बीएसईबी मैट्रिक – इंटरमीडिएट का

परीक्षा फॉर्म व पंजीयन 20 तक

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर 2023 के परीक्षा फॉर्म की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी गयी है । अब छात्र 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को विलंब शुल्क के तौर पर 150 रुपये देने होंगे। वहीं बिहार बोर्ड ने उन छात्रों को पंजीयन की सुविधादी है, जिन्होंने अभी तक बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीयन नहीं कराया है।

ऐसे छात्र 20 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने ऑनलाइन पंजीयन करवा लिया है वो ऑनलाइन त्रुटि सुधार कर सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क जमा करने में दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इंटर के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 और मैट्रिक के लिए 0612-22320741

रजिस्ट्रेशन में हुई गड़बड़ी में नहीं हो रहा सुधार

■ एडिट नहीं होने से स्कूल के चक्कर काट रहे छात्र

मैट्रिक में 75 तो इंटर में 65 परीक्षा केन्द्र की तैयारी

परीक्षा केंद्रों की संख्या;-

मैट्रिक परीक्षा के लिए 75 तो इंटर में 65 केन्द्र बनाने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है। जिले में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर सुधार डीएम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय गठित टीम केन्द्र का निर्धारण करेगी। 2023 की मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से केन्द्रों की सूची भेजे जाने के निर्देश के बाद जिला स्तर पर केन्द्र चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन केन्द्र के साथ 2022 की परीक्षा में जिन स्कूलों की टैगिंग की गई थी, उसे बदला जाएगा।

मुजफ्फरपुर में ढाई हजार अभी भी नहीं भरा फॉर्म

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के ढाई हजार छात्रों ने अभी भी मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। वहीं 3 हजार छात्र ऐसे हैं, जिनके फॉर्म में नहीं हुआ है। बोर्ड ने 20 अक्टूबर तक मैट्रिक और इंटर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है मगर जिले में फॉर्म भर चुके बच्चों के रजिस्ट्रेशन में हुई गड़बड़ी में सुधार नहीं हो रहा है। फॉर्म में एडिट नहीं होने से बच्चे हर दिन स्कूल के चक्कर काट रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन में हुई गड़बड़ी में नहीं हो रहा सुधार

■ एडिट नहीं होने से स्कूल के चक्कर काट रहे छात्र

भी 300 से अधिक स्कूलों में 25-30 की संख्या में छात्रों का फॉर्म नहीं भरा गया है। बोर्ड ने ऐसे छात्रों के रजिस्ट्रेशन में भी सुधार का मौका 20 तक दिया है, जिनके रजिस्ट्रेशन में नाम, माता-पिता का नाम या अन्य चीजों में गड़बड़ी हो गई है। विभिन्न स्कूलों के प्रभारियों ने कहा कि बोर्ड ने मीका तो दिया है मगर इसमें वैसे छात्रों का मामला फंस रहा है, जो परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं।

जिले के 400 हाईस्कूल और अपग्रेड हाईस्कूल के बच्चे इस बार मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भर रहे हैं। अभी

 

Bseb whatsAppClick Here
Bseb teligramClick Here
BSEB officialClick Here
Bseb sent up ResultsClick Here
Biharboard RoutineClick Here
Biharboard syllabusClick Here

 

281
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

2 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

3 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

4 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

5 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

6 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

7 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

8 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

9 / 15

आर्यों के पास था ?

 

10 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

11 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

12 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

13 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

14 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

15 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

96
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

2 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

3 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

4 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

5 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

6 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

7 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

8 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

9 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

10 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

11 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

12 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

13 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

14 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

15 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

16 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

17 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

18 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

19 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

20 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

By-MADHAV sir create your Marks

Your score is

The average score is 61%

0%

 

0 votes, 0 avg
39
Created on By Madhav Ncert Classes

Physics 12th Test important Question विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

1 / 23

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

2 / 23

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

3 / 23

विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

 

4 / 23

साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –

 

5 / 23

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –

 

6 / 23

किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

 

7 / 23

विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –

 

8 / 23

यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है

 

9 / 23

जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।

 

10 / 23

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

11 / 23

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

 

12 / 23

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

13 / 23

किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –

 

14 / 23

विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

 

15 / 23

किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –

 

16 / 23

किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

 

17 / 23

डिबाई मात्रक है –

 

18 / 23

 

एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

 

19 / 23

स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है

 

20 / 23

विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –

 

21 / 23

निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

 

22 / 23

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

 

23 / 23

विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

 

Madhav sir preparing your result.

Your score is

The average score is 44%

0%

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

2 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

3 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

4 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

5 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

6 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

7 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

8 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

9 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

10 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

11 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

12 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

13 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

14 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

15 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

16 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

17 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

18 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

19 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

20 / 30

कैंसर का कारक है:

 

21 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

22 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

23 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

24 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

25 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

26 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

27 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

28 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

29 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

30 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top