BSEB ;- Matric board Exam 2024 Registration start

BSEB ;- Matric board Exam 2024 Registration start

हेलो विद्यार्थियों इस पोस्ट में आप जानेंगे बिहार बोर्ड के द्वारा न्यू अपडेट किया गया है । जो छात्र अभी 9th क्लास में ही पढ़ रहे हैं। उनका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। आप समय से रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं ,अन्यथा आप बोर्ड परीक्षा 2024 से बाहर रह सकते हैं ।

 

 

BSEB ;- Matric board Exam 2024 Registration start

बिहार बोर्ड. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और अनुमति आवेदन पत्र हुए अपलोड 23 तक मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन

 

 

मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 15 से, 10 से मिलेगा प्रश्नपत्र अब व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

विद्यालय के प्रधान ऑनलाइन करेंगे रजिस्ट्रेशन

 

Bseb 10th रजिस्ट्रेशन शुरू;-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है. अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई करनेवाले विद्यार्थी इसके लिए 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन बोर्ड ने राज्य के सभी कोटियों के मान्यताप्राप्त माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नौवीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ाई करने वाले ary.biharboardonline.com विद्यार्थियों देंगे इसके लिए नियमित

स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को 450 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. इसमें अंकित विवरणी के अनुसार ही नहीं किया जायेगा. कि राजस्ट्रेशन फॉर्म पूरी सतर्कता कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता। 

Bseb Matric रजिस्ट्रेशन 2022

पटना. राज्य के सरकारी स्कूलों में नये रत्र से व्यावसायिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू होगी. 2023-24 सत्र में 10वीं में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी व्यवसायिक शिक्षा ग्रहण कर सकते है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऐच्छिक विषय का चयन करने

पटना, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. यह परीक्षा 15 से 23 नवंबर तक होगी. स्कूल के प्रधानाचार्य अपनी सुविधानुसार इस तिथि के अंदर सैद्धांतिक व प्रायोगिक विषयों की परीक्षा आयोजित करायेंगे परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य भी जारी रहेगा, सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों इस परीक्षा में सभी छात्रों का शामिल वाले विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, उपलब्ध करा देना है. बोर्ड सभी जिला रहने वाले विद्यार्थियों का मैट्रिक फॉर्म के स्तंभ 25 में इसका उल्लेख एंड वेलनेस टेलीकॉम एवं आइटी, शिक्षा कार्यालय को चार से नौ नवंबर के बीच प्रश्नपत्र भेजेगा. स्कूल 10 से नहीं किया जायेगा.

न पड़े. बोर्ड ने कहा है कि जिन विद्यालयों की मान्यता वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से रजिस्ट्रेशन

एक मार्च, 2024 को 14 वर्ष से कम रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इस तरह एक की होगी.

गयी है. इसकी सूची बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी कर दी है.

इन विषयों को ऐच्छिक विषय के रूप में किया गया शामिल बोर्ड 1

ने कहा है कि मैट्रिक परीक्षा- 2024 में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थी ऐच्छिक विषय का चयन कर सकते हैं. इनमें सुरक्षा, व्यूटिशियन, टूरिज्म, किया गया है. अभी चिह्नित स्कूलों में आइटीज ट्रेड को आठव विषय के रूप ही ऐच्छिक विषय की पढ़ाई शुरू की में शामिल किया गया है.

14 नवंबर तक प्रश्नपत्र प्राप्त करेंगे. की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी है. को 25 नवंबर तक रिजल्ट डीइओ को होना अनिवार्य है परीक्षा में अनुपस्थित इसका जिक्र करना होगा रजिस्ट्रेशन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी परीक्षा- 2023 का एडमिट कार्ड जारी

विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने का कोटि के विद्यार्थियों की 320 रुपये व

निर्देश दिया है. यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य द्वारा बोर्ड की वेबसाइट second-की आधार कार्ड आवंटित नहीं हुआ मार्च 2010 के बाद की जन्मतिथि है, तो इसकी घोषणा कॉलम-17 में वाले विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा- 2024 अनिवार्य रूप से की जायेगी, के लिए रजिस्टर्ड नहीं किये जायेंगे.

रजिस्ट्रेशन तीन माध्यमिक परीक्षा

पर जाकर करायी जायेगी बोर्ड ने विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा आधार कार्ड नहीं है, तो 7 नंबर नहीं होनी चाहिए उस रजिस्ट्रेशन के लिए मान्य रहेगा. निर्धारित तिथि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व अनुमति जाना है, इसलिए यह आवश्यक है मरना होगा कॉलम रजिस्ट्रेशन व कराने वाले विद्यार्थियों की उम्र एक के बाद रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं T अनुमति आवेदन के पत्र के कॉलम मार्च, 2024 को न्यूनतम 14 वर्ष होना किया जायेगा रजिस्ट्रेशन कराने की स्कूल के प्रधानाचार्य आवेदन पत्र से भरी जाये, ताकि बाद में इसमें 16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर चाहिए, इससे कम उम्र के स्टूडेंट्स का पूरी जिम्मेवारी संबंधित प्रधानाचार्य अंकित किया जायेगा. यदि अभ्यर्थी

आवेदन पत्र अपलोड कर दिया है

Board NameBseb board
Matric Registrationstart 2nd November
Last Date23-11-2022
Bseb officialClick Here
Matric preparationLink-1 Link- 2
Online registerationClick Here
Bseb teligramClick Here

 

 

 

112
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10th social science Test-1

Class 10th social science Test-1

1 / 24

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

2 / 24

वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?

3 / 24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

 

4 / 24

दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

5 / 24

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

6 / 24

भारत में तम्बाकू का पौधा लगाया था।

7 / 24

साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?

 

8 / 24

साम्राज्यवादी इतिहासकार है।

9 / 24

कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

 

10 / 24

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

11 / 24

हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

 

12 / 24

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

13 / 24

शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

14 / 24

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

15 / 24

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

16 / 24

समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

 

17 / 24

बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

18 / 24

नई आर्थिक नीति कब लागू हुई ?

19 / 24

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

20 / 24

ग्रहणी भाग है

21 / 24

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

22 / 24

रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

23 / 24

कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया ?

24 / 24

चेका क्या था ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 51%

0%

 

416
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 science bQuiz

1 / 10

बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?

2 / 10

निम्न में से कौन अधातु है ?

3 / 10

अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु हमेशा रहता है –

4 / 10

निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

5 / 10

शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?

6 / 10

पीतल है-

7 / 10

निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

8 / 10

कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

9 / 10

निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

10 / 10

 

निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

 

Your score is

The average score is 57%

0%

 

80
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

2 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

3 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

4 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

5 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

6 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

7 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

8 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

9 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

10 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

11 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

12 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

13 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

14 / 30

कैंसर का कारक है:

 

15 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

16 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

17 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

18 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

19 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

20 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

21 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

22 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

23 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

24 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

25 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

26 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

27 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

28 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

29 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

30 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *