BSEB;- इंटर स्पॉट ऐडमिशन 2022-24 के लिए डेट एक बार फिर से बढी, नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू इस दिन से
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं इंटर्न जो हाल फिलहाल एडमिशन ले रहे हैं। उन सभी छात्र छात्राओं के लिए यह अच्छी खबर है, जो छात्र अभी तक एडमिशन नहीं ले पाए हैं । यानी नामांकन नहीं हुआ है, वह अब स्पॉट के तहत नामांकन करा सकते हैं । जिसका डेट पीछे भी दिया गया था। लेकिन फिर भी जो छात्र छूट गए हैं, वह 15 अक्टूबर तक नामांकन ले सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए पूरे post को पढ़े ।
BSEB;- इंटर स्पॉट ऐडमिशन 2022-24 के लिए डेट एक बार फिर से बढी, नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू इस दिन से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना इंटरमीडिएट कक्षा(2022-24) में स्पॉट नामांकन कि तिथि एक फिर बढाकर 10.10.2022 से 15.10.2022 तक कर दिया गया हैI अतः जो अभ्यार्थी नामांकन नहीं कराऐ है वे जल्द कराले इसके बाद स्पॉट- नामांकन में दाखिला के लिए अब आगे तिथि विस्तृत नहीं किया जाएगा
Bseb whatsApp | Click Here |
Bseb Teligram | Click Here |
नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन इस दिन से होगा शुरू;- वही बताते चलें नए सत्र में नामांकन लेने के साथ ही रजिस्ट्रेशन भी होगा। इसके लिए बिहार बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है ,दिसंबर से या दिसंबर के लास्ट से बिहार बोर्ड का यह अनुमान है, कि रजिस्ट्रेशन के लिए भी फॉर्म मांगा जाएगा। सभी नए सत्र में नामांकन लिए छात्र-छात्राओं इसके लिए भी कोई डॉक्यूमेंट ऐसा है, जो आपके पास नहीं है तो उसे आप बना सकते हैं ,और इस तैयारी में रहे कि रजिस्ट्रेशन अब होने वाला है।