Bseb ;- इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 ।। परीक्षा गाइडलाइन जारी जूता मौजा नहीं चलेगा
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं । और जिनका एडमिट करा चुका है वैसे छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा गाइडलाइंस जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा बैलेंस के अनुसार जूता मोजा पहन कर छात्र परीक्षा में नहीं प्रवेश ले सकते हैं । साथ ही एक बेंच पर दो ही छात्र बैठेंगे, ऐसा आदेश में बताया गया है। जो आगे बदला भी जा सकता है। इसके लिए महाविद्यालय पिछले साल भी आदेश जारी किए थे।
Bseb ;- इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 ।। परीक्षा गाइडलाइन जारी जूता मौजा नहीं चलेगा
बढ़ते सीतलहरी को देखते हुए सरकार ने छात्रों के पक्ष में किसी भी प्रकार की राहत की खबर जारी नहीं की है । लेकिन सभी विद्यालय को 2022 तक बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। यानी 31 दिसंबर तक सभी विद्यालय बंद रहेगी, जो सरकारी है। वहीं प्राइवेट जो संस्थान चल रही है ,उन्हें भी बंद करने का आदेश दिया गया है । ताकि किसी भी तरह की से शीतलहरी से बच्चे को नुकसान ना पहुंचे।
Bseb ;- इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 ।। परीक्षा गाइडलाइन जारी जूता मौजा नहीं चलेगा
चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दो हजार जुर्माना या जेल होगा ;-
वही बताते चलें जो छात्र परीक्षा में चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें ₹2000 का आर्थिक जुर्माना लगेगा साथ ही जेल की सजा भी भुगतना पड़ सकता है । इसके लिए किसी भी प्रकार की चीट पूरजा या कोई वस्तु परीक्षा में ले जाना वर्जित होगा ।
साथ ही परीक्षा में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तु पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा भी दिया जाएगा। परीक्षा में औजार बस ले जाने की भी छूट नहीं होगी यदि गणित की परीक्षा में जाना हो तो उन्हें केवल इनसे और कुछ सामानों को हाथ में ही ले जाना होगा बाजार अवश्य पूरे ले जाना बिल्कुल रुप से मना ही होगा साथ ही ped भी परीक्षा में नहीं ले जाना है।
फेस कवर एवं मास्क लगाना अनिवार्य–
वही मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें फेस कवर और मास्क लगाना ही अनिवार्य है यानी जो छात्र परीक्षा में प्रवेश लेंगे उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा साथ ही सैनिटाइजर का छोटा पैक साथ में भी रखना होगा, हालात को देखते हुए और कड़ी से कड़ी गाइडलाइंस जारी किया जा सकता है , इसके लिए कल आपदा सहायक के द्वारा जानकारी दी जाएगी जिसके बाद सरकार इस पर फैसला लेंगे.
बिना एडमिट कार्ड भी मिलेगा प्रवेश
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई छात्र एडमिट कार्ड किसी कारण बस घर पर ही भूल जाते हैं या खो जाता है, तो ऐसी स्थिति में भी वह परीक्षा दे सकते हैं इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पिछले वर्ष से ही नियम बनाया गया था इसने उनके फोटो से फोटो को मैच कराया जाएगा। जिसके बाद उन्हें प्रवेश मिलेगा इसके लिए उन्हें कोई एक डॉक्यूमेंट साथ में रखना होगा जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर या स्कूल का परिचय पत्र इसके आधार पर भी उन्हें प्रवेश दिया जाएगा लेकिन ध्यान रखें एडमिट कार्ड रहना बहुत जरूरी है जानबूझकर भूले ना और खोए ना ध्यान रखें।
परीक्षा मे निर्धारित समय 10 मिनट पहले प्रवेश लेना होगा इसके बाद नहीं मिलेगा प्रवेश ;-: वही बताते चलें परीक्षा सेंटर पर हॉल में समय से 10 मिनट पहले प्रवेश लेना होगा यानी अगर समय से लेट जाते हैं ,तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए समय से 10 मिनट पहले ही center पर पहुंचे।
Center List | Click Here |
Admit card | Link-1 || Link- 2 |
Routine | Matric |
BSEB official Link- | Click Here |
Model paper | Click Here |
Bseb teligram | Click Here |