BREAKING NEWS ;- सरकारी स्कूल पूरे साल बंद आदेश जारी जाने विस्तार से

BREAKING NEWS ;- सरकारी स्कूल पूरे साल बंद आदेश जारी जाने विस्तार से

बढ़ती शीतलहर को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से आदेश जारी सभी सरकारी संस्थान को बंद करने का आदेश खासकर जितने भी सरकारी स्कूल है। जहां बच्चे पढ़ने जाते हैं उसे स्कूल को बंद किया जाएगा पूरे 2022 यानी पूरे साल बंद । बिहार सरकार के द्वारा यह फैसला 23 दिसंबर को लिया गया. शीतलहरी  को देखते हुए जितने भी सरकारी स्कूल हैं , उन्हें  तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है । जिन्हें जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए, एवं बच्चे को सलाह दिया जाए कि ठंड से जितना हो सके बचाव करें। 

Join bihar teligram

BREAKING NEWS ;- सरकारी स्कूल पूरे साल बंद आदेश जारी जाने विस्तार से

शीतलहर के प्रभाव के कराण राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक बंद रखे जा सकने के संबंध में।

उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि राज्य में बढ़ते ठण्ड एवं शीतलहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावकगण तथा प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षक संघों द्वारा विद्यालयों को बंद करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

अतः अनुरोध है जिला में बढ़ते ठण्ड एवं शीतलहर की समीक्षा कर अपने जिला के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2022 तक बंद करने पर विचार किया जा सकता है। साथ ही स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार इस पर शीघ्र निर्णय लेने की कृपा करेंगे।

 

BREAKING NEWS ;- सरकारी स्कूल पूरे साल बंद आदेश जारी जाने विस्तार से

 बताते चलें कि बिहार सरकार की ओर से 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक यानी पूरे 2022 में स्कूल बंद कर दिया गया है। इसके लिए  छात्रों में खुशी का माहौल है तो वहीं इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं । 

 

 

280
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

2 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

3 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

4 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

5 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

6 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

7 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

8 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

9 / 15

आर्यों के पास था ?

 

10 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

11 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

12 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

13 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

14 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

15 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top