BSEB Exam 2023- प्रश्न पत्र और रोल नंबर लेकर हुआ बड़ा बदलाव जाने सभी स्टूडेंट्स
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जो तैयारी में लगे हुए हैं । उनके लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक बड़ी बदलाव यानी बड़ी अपडेट आया है । जिससे हर एक छात्र को जाना जरूरी है अगर आप इस अपडेट को नहीं समझते हैं। तो एग्जाम सेंटर पर आपको काफी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है। इसलिए इस अपडेट को ध्यान पूर्वक समझे, क्या अपडेट किया गया है। रोल नंबर और प्रश्न पत्र से संबंधित यह अपडेट है। इसलिए आपको यह जानकारी मिलेगा कि आखिर question कहां से पूछा जाएगा ।
प्रश्न पत्र किस तरह छात्रों के बीच वितरित किया जाएगा ।
यह भी जाने👉🏿 मैट्रिक इंटर के लिए बनाए गए चार आदर्श के अंदर
BSEB Exam 2023- यह है बड़ी बदलाव जाने सभी स्टूडेंट्स
बताते चले सभी छात्र छात्राओं के लिए आवश्यक सूचना है कि सभी छात्र छात्राओं के उनके रोल नंबर के आधार पर प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका की संख्या के आधार पर उनका सीट निर्धारित किया जाएगा अब ऐसे में समझ सकते हैं आपको सीट होना कितना मुश्किल हो सकती है लेकिन ऐसी बात नहीं है और आसान हो जाएगा और इससे रिजल्ट पेंडिंग की प्रक्रिया यह मेला बिल्कुल रूप से समाप्त हो जाएगा इसलिए यह बिहार बोर्ड का अपडेट बहुत बड़ा अपडेट है और छात्र हित में यह अच्छी खबर है।
साथ ही बताते चले जिन छात्र-छात्राओं को लगता होगा ,यह अपडेट बिहार बोर्ड के द्वारा किया गया है। यह गलत है। तो बिल्कुल ऐसा नहीं है । इस अपडेट के बाद आपको प्रश्न वही मिलेगा जो आपके लिए बना होगा । इसे एक और फायदा होने वाला है । कि प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक साथ दिया जाएगा। ऑब्जेक्टिव आपका सबसे पहले ले लिया जाएगा। तो आप लोग ऑब्जेक्टिव सबसे पहले बनाये। उसके बाद सब्जेक्टिव क्वेश्चन बनाने के लिए घंटे लगेगी तब जाकर आप सब एक्टिव क्वेश्चन में हाथ लगाइए।
Bseb 12th Exam 2023
इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 सभी परीक्षा सेंटर पर तैयारी की जा रही है । कि रोल नंबर और प्रश्न पत्र के आधार पर स्थित चिन्हित किया जाएगा । इसके लिए कर तैयारी जारी है । क्योंकि पहले इंटर की परीक्षा ले जानी है । इसके बाद matric का पहले इंटर की तैयारी में सेंटर पर टीचर लोग लगे हुए हैं।
BSEB के द्वारा फर्जी छात्रों को आसानी से पकड़ा जाएगा। वही बताते चलें हर वर्ष बिहार बोर्ड परीक्षा में किसी न किसी प्रकार का फर्जी हो ही जाता है तो अब यानी 2023 की परीक्षा में किसी भी प्रकार का फर्जी ना हो इसके बोतल बिहार बोर्ड की ओर से विशेष टीम बनाई गई है।
इस बार की व्यवस्था कुछ इस प्रकार है कि प्रश्नपत्र 10 set में होगा पहला सेट जिन छात्रों को मिलेगा उसके बाद 11 में छात्रों को मिलेगा पहलाद सेट ऐसे में किसी भी प्रकार का फर्जी होने पर छात्र खुद पकड़ा जाएंगे।
बिहार बोर्ड की ओर से कुछ ऐसी व्यवस्था हर सेंटर पर किया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार का कदाचार ना हो।
Bseb Exam 2023 सभी स्टूडेंट्स को दी जाएगी pre प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका
Pre प्रिंटेड उत्तर पुस्तिका से छात्रों को यह फायदा होने वाला है कि उन्हें नाम रोल नंबर इत्यादि लिखने में किसी भी प्रकार की चुनौती नहीं होगा और इससे उन्हें टाइम की भी बचत होगा साथ ही उन्हें भरने की आवश्यकता भी नहीं होगा यानी उसमें खुद लिखा हुआ होगा ।
Intermediate Exam 2023- वही याद दिलाते चले कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच संचालित होने वाला है .इसके लिए छात्रों की तैयारी किस तरह से है। Guess Question प्रतिदिन पेपर में बताया जाता है, एक्सपोर्ट टीचर के द्वारा उन सभी प्रश्न को भी देखें ।
Expert Guess Question 2023
Subjective- Name | Download Link– |
Biology | Click Here |
Chemistry | Click Here |
Physics | Click Here |
Mathematics | Click Here |
Hindi | Click Here |
English | Click Here |
History | Click Here |
Political science | Click Here |
Home science | Click Here |
Geography | Click Here |