BSEB Exam 2023 ;– मैट्रिक इंटर के हजारों छात्रों का परीक्षा होगा रद्द जाने वजह
हेलो प्यारे छात्रों अगर आप भी 2023 में मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल अधिक इंर्पोटेंट है . इस आर्टिकल को पूरे ध्यान से जरूर पढ़ना है । क्योंकि इस आर्टिकल की मदद से आपको यह जानकारी मिलेगा कि इस बार के एग्जाम में हजारों छात्रों का परीक्षा रद्द होगा ।
उसमें आपका भी नाम तो नहीं है , अगर आप का भी नाम है। तो आपको कुछ ऐसा काम कर लेना है ,जिससे कि आपको परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत ना हो । इस बार बिहार बोर्ड के द्वारा फर्जी छात्रों को आसानी से पकड़ा जाएगा ,और उनके परीक्षा को रद्द किया जाएगा । इसके लिए bseb Exam 2023 व्यवस्था को कुछ इस प्रकार रखा गया है जो नीचे बताए गए हैं।
यह भी जाने- Bsebजूता मौजा पर लगा रोक
Biharboard Exam 2023;- फर्जी छात्रों को पकड़ने के लिए बनाए गए यह नियम
वही बताते चले bseb Exam 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फर्जी छात्रों को पकड़ने के लिए कड़ी से कड़ी नियम बनाए गए हैं। जिसमें प्रश्न सेट 10 सेट मे होगा । पहला set जिस छात्रों को मिलेगा वह सीधे 11 वे स्थान के छात्र को मिलेगा। जिससे किसी भी प्रकार का फर्जी नहीं हो पाएगा ।
साथ ही प्रश्न पर code होगा ,जिससे विद्यार्थी की पहचान आसानी से किया जा सकता है . इसके अलावा भी उम्र इत्यादि को देखकर उनकी विशेष जांच की जाएगी . जिसके बाद ही परीक्षा में प्रवेश मिलेगा । कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं हैं ,जो नाम बदलकर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं । वैसे छात्र-छात्राओं को अभी भी सावधान हो जाना है । वरना उनका कैरियर हो सकता है बर्बाद।
Biharboard Exam 2023 1983 से नाम बदलकर इंटर और 1985 से मैट्रिक परीक्षा देनेवालों का रद्द होगा रिजल्ट
तीन महीने में डी डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर लाएगा biharboard बिहार बोर्ड.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुछ ऐसा भी देखा गया है कि कई सारे students ऐसे होते हैं. जो नाम बदलकर और जन्मतिथि बदलकर बार- बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे छात्र छात्राओं पर रोक लगेंगे अर्थात उन्हें पकड़ा जाएगा पकड़ने के साथ उनका सारा bseb डॉक्यूमेंट को भी रद्द किया जाएगा।
Biharboard Exam 2023 ;-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर में वर्ष 1983 तथा मैट्रिक में 1985 से लेकर अबतक वैसे परीक्षार्थियों का परीक्षाफल रद्द करेगी जिन्होंने नाम बदलकर परीक्षा दी है।
बोर्ड की ओर से अगले तीन महीने के अंदर डी डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर तैयार कराया जा रहा है जिससे पता चलेगा कि इन वर्षों में किन लोगों ने नाम बदलकर परीक्षा दी है। उम्र घटाने के लिए या किसी अन्य वजह से अगर किसी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी होगी तो उसका रिजल्ट रद्द किया जाएगा। Biharboard Exam 2023 बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर से परीक्षार्थी भविष्य में नाम बदलकर इंटर या मैट्रिक की परीक्षा तो नहीं ही दे पाएंगे, इससे पहले जिन लोगों ने परीक्षा दी होगी उनके बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद उनका रिजल्ट रद्द किया जाएगा। बता दें कि इस साल परीक्षार्थी गणेश कुमार ने नाम बदलकर परीक्षा दी थी और इंटर आर्ट्स में टॉप कर गया।
Biharboard Exam 2023 के छात्रों पर भी पड़ेगा इसका प्रभाव
वही बताते चले कि इसका प्रभाव 2023 में रेगुलर मोड से भाग ले रहे छात्र-छात्राओं पर भी पड़ेगा। यदि उसका उम्र देखने में अधिक लगता है। तो उन पर वहां चेक कर रहे । लोगों को शंका होगा। जिसकी वजह से आपको विशेष रूप से जांच करेंगे साथी आपको डाक्यूमेंट्स को देखेंगे इसलिए डाक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड भी ले जाए। आप जैसे कि आपको प्रॉब्लम ना हो वहां पर और साथ में रहेगा तो आपको उम्र वहां पर देखा जाएगा । कि आप सच में इतनी उम्र के हैं। और regular से है या फिर नहीं । ऐसा करें। वरना आपको भी प्रॉब्लम हो सकता है ।
Biharboard Exam 2023 | Offcial Update |
Matric Routine | Click Here |
Admit card | Download |
Inter Routine | Click Here |
Center list | Click Here |
12th Expert guess Question | Click Here |
10th Expert guess Question | Click Here |
Bihar Board Exam 2023 ;- वही याद दिलाते चले कि बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे सभी छात्र छात्राओं को बता दें मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होने वाला है .तो वही इंटर बोर्ड परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक होने वाले हैं। बता दें कि पहले दिन साइंस वाले छात्रों को गणित का परीक्षा लिया जाना है। जबकि arts छात्रों का हिंदी का परीक्षा होगा । परीक्षा में किसी भी प्रकार का कदाचार ना हो यानी चोरी ना हो इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा तैनात किए जाएंगे सेक्रेटरी गार्ड।
Join teligram | Click Here |
Join whatsApp | click Here |
Viral question | Click Here |
Bihar board Exam 2023
Daily online test- Click Here