Bseb Exam 2023 ;- मैट्रिक इंटर जिला वार परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी

Table of Contents

Bseb Exam 2023 ;- मैट्रिक इंटर जिला वार परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जाने वाले हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले छात्रों का लिस्ट जारी कर दिया है , किस जिले से कितने छात्र इस बार परीक्षा में बैठने वाले हैं, उसका लिस्ट जारी कर दिया गया है । आप भी देख सकते हैं, कि आपके जिले से कितने छात्र छात्राएं इस बार परीक्षा में बैठने वाले हैं। बेहतर तैयारी के लिए नीचे प्रश्न दिया गया है , जहां जाकर टेस्ट दे।

 

 

Bseb Exam 2023 ;- मैट्रिक इंटर जिला वार परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सभी जिला बाय परीक्षार्थियों का लिस्ट जारी कर दिया है किस जिला से कितने परीक्षार्थी इस बार मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं। मैट्रिक परीक्षा में इस बार सबसे ज्यादा 77186 परीक्षार्थी सारण जिले से शामिल होंगे। वहीं गया जिले से 76920 और पटना से 71009 परीक्षार्थी होंगे। परीक्षार्थियों की संख्या के मामले में राज्य भर में पटना जिले का पांचवां स्थान हैं। यहां

इस बार 4470 परीक्षार्थी बढ़े हैं।

बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में इस बार पांच जिलों पटना, गया, पूर्वी चंपारण, सारण और मुजफ्फरपुर से 70 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें चार जिलों में 74 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं, जबकि 2022 की मैट्रिक परीक्षा में मात्र तीन जिले

|

सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जिला संख्या

सारण

77186

गया

मुजफ्फरपुर 75380

पूर्वी चंपारण 74202

पटना

71009

पूर्वी चंपारण, नवादा व सारण में 70 हजार से ऊपर परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ज्ञात हो कि मैट्रिक में इस बार 26928 परीक्षार्थी अधिक शामिल होंगे। इस बार 1638027 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरा है। सभी जिलों में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी हैं।

हर जिले में दो से चार हजार से अधिक परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।

इसका असर हुआ है कि कुल परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई है। बेगूसराय जिले से 4705, मुजफ्फरपुर 7586, भागलपुर 4659 और गया से 3068 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है।

76920

मैट्रिक परीक्षा 14 फरवरी से होगी : बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली जाएगी। यह दो पालियों में होगी। कुल परीक्षार्थी 1638027 होंगे। इनमें आठ लाख परीक्षार्थी प्रथम पाली और आठ लाख परीक्षार्थी दूसरी पाली में शामिल होंगे। दोनों ही पालियों के प्रश्न पत्र अलग- अलग होंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा दस सेट में प्रश्न पत्र की व्यवस्था की जाती है। परीक्षा के लिए राज्य भर में 15 सौ केंद्र बनाए गए हैं। जिलावार परीक्षार्थी: पूर्णिया 35168

अररिया 28223, किशनगंज 16834, कटिहार 31103, मुंगेर 22259, जमुई 28983, लखीसराय 21816, शेखपुरा 11695, खगड़िया 29585, बेगूसराय 51516, भागलपुर 48763, बांका 31191, सहरसा 24480, सुपौल 30665, मधेपुरा 29006, सीतामढ़ी 48395, वैशाली 60141, पश्चिम चंपारण 54307, शिवहर 9694, दरभंगा 57317, मधुवनी 65908 समस्तीपुर 68440, नालंदा 48175, भोजपुर 47194, रोहतास 57618, बक्सर 29928, कैमूर 29694, गया 76920, नवादा 39452, औरंगाबाद 51878, जहानाबाद 18175, अरवल 17466, सिवान 63041, गोपालगंज में 55220 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Daily Test- Click Here

Bseb Exam 2023 ;- मैट्रिक इंटर जिला वार परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *