BSEB ;- इंटर एडमिशन के लिए स्पॉट नामांकन शुरू ।। ऐसे देखे सीटों की संख्या एडमिशन के लिए मिला दो दिनों का मौका

BSEB ;- इंटर एडमिशन के लिए स्पॉट नामांकन शुरू ।। ऐसे देखे सीटों की संख्या एडमिशन के लिए मिला दो दिनों का मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर में नामांकन के लिए सपोर्ट नामांकन की सुविधा शुरू कर दी है इसके अंतर्गत सीटों की संख्या नामांकन की पूरी प्रक्रिया समझें ।

Bseb whatsAppClick Here
BSEB QuestionClick Here
Daily liveLink-1 Link- 2

 

BSEB ;- इंटर एडमिशन के लिए स्पॉट नामांकन शुरू ।। ऐसे देखे सीटों की संख्या एडमिशन के लिए मिला दो दिनों का मौका;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए 3 मेरिट लिस्ट जारी किया गया था। इन तीन मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम नहीं आया है, वैसे छात्र-छात्राओं का नाम अब spot के तहत लिया जाएगा.। इसके लिए स्पॉट में सीटों की संख्या की जानकारी लेकर के छात्र इसके लिए नामांकन ले। बिहार बोर्ड के द्वारा Admission से पहले बताई गई ,यह महत्वपूर्ण जानकारी .जो उन सभी छात्र छात्राओं को  जानना चाहिए, जो स्पॉट Admission लेने को सोच रहे हैं। 

 

BSEB ;- इंटर एडमिशन के लिए स्पॉट नामांकन शुरू ।। ऐसे देखे सीटों की संख्या एडमिशन के लिए मिला दो दिनों का मौका

स्पॉट के तहत नामांकन के लिए केवल उन्हीं छात्रों को यह मौका प्रदान किया जाएगा ।  जिन का नामांकन अभी तक नहीं हो पाया है, वहीं Admission  ले चुके छात्र-छात्रा, यदि वह कॉलेज बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें स्लाइडअप सिस्टम करना चाहिए। 

Article typeBiharBoard updates
Article NameInter sopt Admission
BSEB spot Date27 September – 29 September 2022
BSEB official Link-Click Here
1st, 2nd & 3rd ListLink-1 Link- 2 Link- 3

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा दिनांक 11.08.2022 को प्रथम चयन सूची, दिनांक 02.09.2022 को द्वितीय चयन सूची एवं दिनांक 16.09.2022 को तृतीय एवं अंतिम चयन सूची जारी की गयी थी।

2. तृतीय एवं अंतिम चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थी के Updation के बाद विभिन्न विद्यालयों / महाविद्यालयों के विभिन्न संकायों में जो सीटें रिक्त रह जायेंगी, उन सीटों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया है, जिसके तहत विद्यार्थी OFSS पोर्टल से आवेदन पत्र की प्रति Download कर संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय में जमा करेंगे।

3. स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु निम्नांकित तीन श्रेणी के विद्यार्थी हो सकते हैं।

(क) वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन तृतीय चयन सूची (Third Selection List) में भी नहीं हुआ है, अथवा

(ख) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है, या

(ग) वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने OFss में चयन होने के पश्चात् भी नामांकन नहीं लिया था ।

4. उक्त कंडिका-3 में अंकित विद्यार्थीगण विभिन्न विद्यालयों / महाविद्यालयों में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु OFSS पोर्टल से आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर दिनांक 27.09.2022 से 29.09.2022 के बीच जमा करेंगे। ऐसे विद्यालय / महाविद्यालय जिनमें तृतीय चयन सूची में ।। 

 

BSEB ;- इंटर एडमिशन के लिए स्पॉट नामांकन शुरू ।। ऐसे देखे सीटों की संख्या एडमिशन के लिए मिला दो दिनों का मौका

इन्टर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में स्पॉट एडमिशन तहत नामांकन के लिए आज 27-09-2022 से 29-09-2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा किस कॉलेज में कितना सीट खाली हैं उसका लिस्ट आज 27-09-2022 को ऑनलाइन ही जारी किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन वही छात्र-छात्रा करेंगे जिनहोने इन्टर में नामांकन के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किये है या वैसे छात्र-छात्रा जो आवेदन किये है लेकिन लिस्ट में नामांकन आने के बाद नामांकन नहीं कराने से या कोई और कारण से उनका आवेदन 𝐎𝐅𝐒𝐒 से रद्द हो गया है वो छात्र-छात्रा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस 👇लिंक से लॉगइन करके देख सकते हैं ,किसका आवेदन रद्द हुआ है

जिस छात्र-छात्रा का अभी तक नामांकन नहीं हुआ है और आवेदन रद्द नहीं हुआ है या जो छात्र-छात्रा न्यू आवेदन करेंगे वो छात्र-छात्रा इस👆 लिंक से लॉगइन करके सामान्य आवेदन पत्र , डाउनलोड करके उस-उस कॉलेज में जामा कर दे जिसमें एडमिशन कराना है।
सामान्य आवेदन पत्र कॉलेज में जामा किये हुए सभी छात्र-छात्राओं का स्पॉट मेरिट लिस्ट सभी कॉलेज के द्वारा 30-09-2022को जारी किया जायेगा मेरिट लिस्ट कि सूचना कॉल/मैसेज या नोटिस बोर्ड के माध्यम से दिया जायेगा मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्रा 30-09-2022 से 02-09-2022 तक कॉलेज में जाकर स्पॉट एडमिशन करा सकते हैं

 

ऐसे छात्रों को नहीं मिलेगा Spot नामांकन का मौका;- साथ ही बताते चलें वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय मेरिट सूची me नाम होने के बावजूद भी नामांकन नहीं ले पाए हैं। तो वैसे छात्र-छात्राओं को स्पॉट के तहत मौका मिलने की चांसेस बहुत कम है, क्योंकि उनका आवेदन ही रद्द कर दिया गया होगा। जैसे कि पहले ही यह बात बताया गया था, या उन्हें फिर से आवेदन करना होगा। इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा एक मौका और प्रदान किया जाएगा यह एक संभावना बताया जा रहा है । 

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए 👆🏿 टेस्ट दे👇

 

108
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10th social science Test-1

Class 10th social science Test-1

1 / 24

दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

2 / 24

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

3 / 24

साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?

 

4 / 24

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

5 / 24

साम्राज्यवादी इतिहासकार है।

6 / 24

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

7 / 24

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

8 / 24

समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

 

9 / 24

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

10 / 24

कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

 

11 / 24

ग्रहणी भाग है

12 / 24

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

13 / 24

वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?

14 / 24

कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया ?

15 / 24

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

16 / 24

नई आर्थिक नीति कब लागू हुई ?

17 / 24

चेका क्या था ?

 

18 / 24

भारत में तम्बाकू का पौधा लगाया था।

19 / 24

शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

20 / 24

रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

21 / 24

बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

22 / 24

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

23 / 24

हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

 

24 / 24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 52%

0%

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top