Biharboard Inter Exam 2023 new Routine jari ।। इंटर वार्षिक परीक्षा अब 1 से 13 फरवरी तक

Biharboard Inter Exam 2023 new Routine jari ।। इंटर वार्षिक परीक्षा अब 1 से 13 फरवरी तक

join my study groupJoin Now
Join my Oficialjoin Now
Whatapp JoinClick Here

Biharboard Inter Exam 2023 new Routine jari ।। इंटर वार्षिक परीक्षा अब 1 से 13 फरवरी तक;– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए रूटिंग जारी कर दिया है। पिछले आर्टिकल में हमें आप को बताए थे मैट्रिक रूटीन के बारे में इसमें हम लोग जानेंगे इंटर रूटिंग के बारे में कि कब होगा इंटर की परीक्षा । 

 

इंटर की वार्षिक परीक्षा अब 1 से 13 फरवरी तक-

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2023 की वार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा एक से 13 फरवरी तक ली जाएगी। पहले दो से 13 फरवरी तक तिथि निर्धारित की गई थी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार अपरिहार्य कारणों से वार्षिक परीक्षा के तीनों संकायको परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है। पहले दिन भौतिकी विषय की परीक्षा ली जायेगी।

हर दिन प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे तक स्ली जायेगी। दूसरी पाली 1.45 बजे से पांच बजे तक ली जायेगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।

नौ जनवरी से शुरू होगी प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड ने सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित की है। प्रायोगिक परीक्षा नौ से 18 जनवरी तक चलेगी। इसकी जानकारी

परीक्षा समय सारिणी;-

द्वितीय पाली

हिन्दी ( वोकेशनल) राजनीति शास

इंगलिश (वोकेशनल) भूगोल

इंगलिश (कला) इतिहास, वोकेशनल ट्रेड पेपर-1 हिंदी (कला)

अर्थशास, ट्रेड पेपर 2

मनोविज्ञान इंटरप्रेन्योरशिप

दर्शनशास, अर्थशास (वाणिज्य)

संगीत दोकेशनल का फाउंडेशन कोर्स समाज शास, ट्रेड पेपर-3

तिथि

एक फरवरी

दो फरवरी

तीन फरवरी चार फरवरी पांच फरवरी

छह फरवरी

आठ फरवरी नौ फरवरी

गणित (विज्ञान और कला

रसायन शास

इंगलिश (विज्ञान, वाणिज्य)

जीवविज्ञान

हिंदी (विज्ञान, वाणिज्य)

कृषि बीएसटी

अनिवार्य भाषा

दस फरवरी

11 फरवरी

एनआरवी

एमबी (विज्ञान, कला, वाणिज्य)

12 फरवरी

कंप्यूटर साइंस योगा

(विज्ञान, कला, वाणिज्य) गृह विज्ञान, एकाउंटेसी

अतिरिक्त विषय

13 फरवरी

प्रथम पाली

भौतिकी

 

 

पटना। बोर्ड ने इंटरमीडिएट के डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की तिथि अब 12

डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार 12 तक पांच तक ही थी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद

नवंबर तक बढ़ा दी है। पहले यह तिथि किशोर की माने तो छात्र हित में तिथि बढ़ाई गई है। अब छात्र बोर्ड की वेबसाइट से डमी एडमिट कार्ड को 12 नवंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं। अगर डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती होगी तो उसमें सुधार भी 12 नवंबर तक कर सकते हैं।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेज दी गयी है। बोर्ड की मानें तो नौ से 18 जनवरी 2023 के बीच तमाम स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करनी है।

11 नवंबर से सेंटअप परीक्षा: सेंटअप परीक्षा 11 से 19 नवंबर तक ली जायेगी। सेंटअप परीक्षा के प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं।

 

Biharboard Inter Exam 2023 new Routine jari ।। इंटर वार्षिक परीक्षा अब 1 से 13 फरवरी तक

Article TypeBSEB Updates
Article NameExam Routine
Matric Exam DateFebruary
Inter Exam DateFebruart
Model paperDownload

 

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 का रूटीन;- अब बात किया जाए बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रूटिंग । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फरवरी माह में परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए पूर्व निर्धारित समय 2 फरवरी से इंटर की परीक्षा शुरू होगी । वही 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी । यह बिहार बोर्ड के द्वारा पूर्व घोषित समय है।

 

10th Dummy Registration Download link- Click Here

 

 

12th Dummy Registration Download linkClick Here

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना

Article TypeBSEB 2023
10th Dummy RegistrationServer-1 Server-2

Server- 3

12th Dummy RegistrationLink-1 Link–2

/Link-3

Official LinkClick Here
Direct Download linkClick Here
OFFICIAL siteClick Here

Biharboard matric Exam Routine 2023 ho gya jari 1 click me download kare;-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दौरान जो छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं उन्हें अंतिम रूप से मौका अभी से 2 सप्ताह पहले दिया गया था। अगर अभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं। तो अपने विद्यालय से संपर्क करें और जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवा लें जिससे कि बेहतर होगा । 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top