Biharboard inter Exam 2023 ;- इंटर परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें दिमाग से परीक्षा में लिखें

Biharboard inter Exam 2023 ;- इंटर परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें दिमाग से परीक्षा में लिखें

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नये आर्टिकल में इस आर्टिकल की मदद से आपको यह से जानकारी मिलेगा कि परक्षा में किस तरह से आपको लिखना है ।  जैसे कि ऊपर आपने देखे की परीक्षा में दिमाग से लिखें।  Intermediate board Exam मे सूझबूझ के साथ अगर परीक्षा में आप लिखते हैं । तो बेहतर से बेहतर अंक आप लाइएगा । इस आर्टिकल की मदद से आपको यह भी जानकारी मिलेगा की प्रश्न कहां से पूछा जाएगा । साथ ही free guess Question डाउनलोड करने का free.pdf भी आपको नीचे Link- से download करने का ऑप्शन भी मिलेगा। 

Biharboard inter Exam 2023 ;– इंटर परीक्षा देने वाले छात्र ध्यान दें दिमाग से परीक्षा में लिखें

 

इंटर के परीक्षार्थियों.. बुधवार से जिले में 67 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा शुरू हो रही है। शहर की सड़कों पर बेतरतीब अतिक्रमण से पहले ही राहगीर जाम से कराह रहे हैं। प्रशासन के पास इससे निजात दिलाने के लिए कोई ठोस ट्रैफिक प्लान नहीं है। ऐसे में आपको सूझ-बूझ से काम लेना होगा। आपकी या आपके किसी अपने की परीक्षा नहीं छूटे, इसलिए यह जरूरी है कि समय से पहले केंद्र के लिए निकलें। परीक्षा केंद्र के लिए एक से डेढ़ घंटा पहले निकलें। अगर घर से केंद्र की दूरी ज्यादा है तो 2 घंटे पहले भी निकला जा सकता है। सबकुछ दूरी पर निर्भर करेगा। सबसे अहम कि रास्ते में आपको जाम के तामझाम का सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा के लिए निकलने से पहले अपना एडमिट कार्ड, कलम समेत अन्य जरूरी दस्तावेज को साथ रखना न भूलें।

 

ऐसे लिखे दिमाग से सभी प्रश्न का जवाब

इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं ,तो आपको इन सभी बातों को ध्यान रखना होगा।

सभी प्रश्नों का जवाब आपको देना है और question नहीं आए फिर भी answer दे। अब कैसे देना है । 

इसकी जानकारी हम आपको बताते हैं-  अगर आपको कोई भी प्रश्न नहीं बन रहा है ।  तो भी उस प्रश्न से संबंधित जवाब दे। साथ ही।

सबसे पहले दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को बनाने का प्रयास करें ।

लिखते समय दो कलम का use करें काला और blue. 

 

 

परीक्षा से 1 दिन पहले ही सड़क पर लगा जाम हॉर्न से फट रहा था कान

इंटर परीक्षा शुरू भी नहीं हुआ कि सड़कों पर जाम देखने को मिल रहा है . बता दें कि इस बार जो छात्र रूम लेकर परीक्षा देंगे उनका  काफी तादाद भीड़ में देखा जा रहा है . इसलिए परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी आपको जानना चाहिए 

समय से पहले घर से निकले जो घर से परीक्षा देने जाएंगे ताकि प्रयास करें, घर से आधा घंटा पहले सेंटर पर पहुंचने का  साथ में एडमिट कार्ड और एक ओर डॉक्यूमेंट रखे जिससे किसी तरह की दिक्कत होने पर दूसरे प्रूफ से प्रवेश आपको मिल सके । 

सोमवार को एकबार फिर शहर की सड़कों पर जाम में फंसकर राहगीर कराहते रहे। ओवरटेकिंग के कारण एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में शहर के कई इलाकों में लंबा जमा लग गया। अखाड़ाघाट पुल पर सुबह से लेकर देर शाम तक गाड़ियां और राहगीर फंसे रहे। इतना ही नहीं स्टेशन रोड, जूरन छपरा, कंपनीबाग, मोतीझील, सरैयागंज टावर पर ज्यादा परेशानी रही। 

 

Biharboard intermediate Exam 2023 परीक्षा में जाते समय खुद को सुरक्षित कैसे रखें

बताते चलें परीक्षा देने जाते समय कुछ गिरोह के द्वारा   छीन छोड़ किया जाता है   । जिस से बचना चाहिए और इससे बचने के लिए आप पहले से सतर्क रहें। यहां से जानकारी आपको दी गई है । तो आप पहले से सावधान रहें। मोबाइल फोन और जैब में जो पैसा हो उसे बचा कर रखें

परीक्षा और भीड़भाड़ में सड़कों पर सक्रिय होने वाले शोहदों और झपटमार गिरोह से भी सुरक्षा के लिए आपको तैयार रहना होगा। लगातार केंद्र के बाहर शोहदों द्वारा छेड़खानी से लेकर छीनाझपटी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दूसरी ओर, केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी केवल एंट्री और एग्जिट में ही व्यस्त होते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों विशेषकर छात्राओं और उनके परिजनों को अतिरिक्त सजगता बरतनी होगी।

Bihar Board Exam 2023

Biharboard Exam 2023Offcial Update
Matric RoutineClick Here
Admit cardDownload
Inter RoutineClick Here
Center listClick Here
12th Expert guess QuestionClick Here
10th Expert guess QuestionClick Here

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top