Biharboard Exam ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा पैटर्न एक बार फिर से बदलाव अब इस आधार पर होगा इंटर मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

Biharboard Exam ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा पैटर्न एक बार फिर से बदलाव अब इस आधार पर होगा इंटर मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

प्रिय छात्रों एवं अभिभावक इस पोस्ट में अभी आपको यह जानकारी मिलेगा, कि बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न का  एक बार से बदलाव किया गया है। इस बदला में क्या है ? कैसे होगी परीक्षा जाने पूरी प्रक्रिया।

Biharboard viral QuestionClick Here
Bseb Daily liveLink-1 Link- 2
BSEB whatsAppClick Here

 

Biharboard Exam ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा पैटर्न एक बार फिर से बदलाव अब इस आधार पर होगा इंटर मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर मैट्रिक परीक्षा 2023 में देने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा एक बेहतर परिवर्तन किया गया है। जो सभी छात्रों को देखना चाहिए और समझना चाहिए। इस पोस्ट में आपको यह जानकारी मिलेगा, कि इस पैटर्न के हिसाब से आपके परीक्षा में प्रश्न कितना पूछे जाएंगे । यानी प्रश्न संख्या पता है, आपको ना हो चुका था। पिछले वर्ष जबकि इस बार 2 गुना नहीं रहेगा तो 2 गुना नहीं रहेगा ।  तो फिर कैसा रहेगा, आधा होगा या फिर आधा से थोड़ा अधिक होगा, काफी कन्फ्यूज वाली बात है। लेकिन आपको बता दें कि संख्या दोगुना ही रहेगा लेकिन की संख्या में काफी चेंज किया गया । यानी बदलाव को आप को समझना चाहिए। अभी आप परीक्षा बोर्ड परीक्षा देते हैं। तो बेहतर अंक हासिल कर पाएंगे। इसलिए उनको समझ कर बैठे और को इससे आप परीक्षा में बेहतर अंक ला पायेगें  । किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट भी नहीं होगा। तो आइए हम जानते हैं। की परीक्षा पैटर्न क्या बदलाव हुआ है।  और यह बदलाव सही है या गलत ।

 

Biharboard Exam ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 का परीक्षा पैटर्न एक बार फिर से बदलाव अब इस आधार पर होगा इंटर मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव

विहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है। कि अब कोरोना काल समाप्त हो चुका है। पिछले दो वर्ष कोरोना के प्रसार के कारण छात्रों की पढ़ाई

सौ वैकल्पिक प्रश्नों की जगह 60 एवं 70 के बदले 42 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इसकी जानकारी सभी संबंधित स्कूलों को भेज दी गई है।

 

     

282
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

2 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

3 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

4 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

5 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

6 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

7 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

8 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

9 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

10 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

11 / 15

आर्यों के पास था ?

 

12 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

13 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

14 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

15 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top