Biharboard 1st Dummy Admit card Decelare? ।। Matric inter डमी एडमिट कार्ड कब होगा जारी जाने सही न्यूज़ फेक से बचें

Biharboard 1st Dummy Admit card Decelare? ।। Matric inter डमी एडमिट कार्ड कब होगा जारी जाने सही न्यूज़ फेक से बचें

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं मैट्रिक इंटर का डमी एडमिट कार्ड कब जारी होगा क्या जारी हो गया है? यह सही न्यूज़ है या फेक है तो इस आर्टिकल में आपको मिलेगा बिल्कुल सही जानकारी साथ ही डाउनलोड करने का लिंक भी मिलेगा जो एक्टिव होते ही डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा । अभी डाउनलोड करने के लिए आपको क्या करना चाहिए। 

 

 

Biharboard 1st Dummy Admit card Decelare? ।। Matric inter डमी एडमिट कार्ड कब होगा जारी जाने सही न्यूज़ फेक से बचें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा यह अभी तक घोषणा किया ही नहीं गया है ।  कि डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। लेकिन बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवंबर की पहली से दूसरी सप्ताह में इंटर डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा।  बता दें कि वह पहला डमी एडमिट कार्ड होगा जिसमें अगर गलत होगा। तो अपने विद्यालय स्तर से सुधार करवाया जा सकेगा।

 

डमी एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी;- बताते चलें बीएसईबी के द्वारा फर्स्ट डमी एडमिट कार्ड नंबर कि दूसरी सप्ताह में जारी करने की संभावना है। डमी एडमिट कार्ड में सुधार के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा  कुछ दिनों का समय दिया जाएगा। 

Post NameBseb Dummy Admit card
Inter sent ResultClick Here
10th 12th New Exam ruleClick Here
Dummy Admit cardLink-1 Link- 2
Bseb official Link-Click Here
Important Link-Click Here

 

Fake से कैसे बचें;- बताते चले जब तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी नहीं हो जाता है। तब तक किसी भी प्रकार की सूचना गलत ही हो सकता है ।  इसलिए उस चीज को जरूर देखें लेकिन विश्वास तभी करें जब ऑफिसियल से नोटिफिकेशन के साथ बताया जाए । 

 

 

इंटर के छात्रों को मिलेगी यूनिक आईडी :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इस विद्यार्थियों को यूनिक आईडी मिलेगी। इसके आधार पर वर्ष 2024 की इंटर परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा। ओएफएसएस से नामांकन कराने वाले सभी प्लस टू स्कूल व कॉलेज को छात्रों की सूची ओएफएसएस पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है। अब तक कई स्कूल- कॉलेजों ने सूची अपडेट नहीं की है।

बिहार बोर्ड ने ऐसे सभी संबंधित स्कूल कॉलेज को तलब किया है। उन्हें 29 अक्टूबर तक का समय विद्यार्थियों की सूची पोर्टल पर अपडेट करने के लिए दिया गया है। बोर्ड के संयुक्त सचिव ने छात्रों को इसके आधार पर मिलेंगे अन्य लाभ ALL सत्र 22-24 के लिए नामांकित विद्यार्थियों के संपूर्ण विवरण को पोर्टल पर अपडेट करना है। इसके अपलोड होने के बाद ही संबंधित छात्राओं का यूनिक आईडी जनरेट हो पाएगी जिसके आधार पर उन्हें सभी सुविधाएं बोर्ड की ओर से प्रदान की जा सकेंगी। इसके आधार पर नामांकित विद्यार्थियों का इंटर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। सूची अपडेट कराएं। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी संबंधित स्कूल-कॉलेज को सूची भेज दी गई है। निर्देश दिया गया है कि हर हाल में बच्चों की सूची को अपडेट कर दें।

 

निर्देश दिया है कि सभी विद्यार्थियों की सूची अपडेट करना अनिवार्य है। जिन छात्रों की सूची अपडेट नहीं होगी, उनको यूनिक आईडी नहीं मिलेगी। यह भी माना जाएगा कि वह छात्र नामांकित नहीं है। सभी विद्यार्थियों के नामांकन संबंधी रिपोर्ट को समिति के ओएफएसएस पर अपडेट

किया जाना है। इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा गया है। सभी संस्थानों को निर्देश मिला है कि जिला शिक्षा कार्यालय से संपर्क कर इसे लेकर तत्काल सभी नामांकित विद्यार्थियों के नामांकन विवरण को 29 अक्टूबर तक अपडेट कर दें।

 

 

-Matric inter प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से

एक जनवरी से सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। बोर्ड ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिया है। हालांकि अभी डेटशीट नहीं जारी की गई है। सीबीएसई ने प्रैक्टिकल को लेकर एसओपी जारी कर दी है। 2022-23 सत्र के लिए कक्षा 10 और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से शुरू होंगे। सीबीएसई स्कूल संगठन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने बताया कि सभी स्कूलों में बोर्ड की ओर से एक्सर्टनल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

 

0 votes, 0 avg
39
Created on By Madhav Ncert Classes

Physics 12th Test important Question विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

1 / 23

किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –

 

2 / 23

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –

 

3 / 23

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

 

4 / 23

यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है

 

5 / 23

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

6 / 23

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

7 / 23

 

एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

 

8 / 23

जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।

 

9 / 23

निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

 

10 / 23

स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है

 

11 / 23

विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

 

12 / 23

किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –

 

13 / 23

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

14 / 23

साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –

 

15 / 23

डिबाई मात्रक है –

 

16 / 23

विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –

 

17 / 23

विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

 

18 / 23

किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

 

19 / 23

विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

 

20 / 23

किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

 

21 / 23

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

22 / 23

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

 

23 / 23

विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –

 

Madhav sir preparing your result.

Your score is

The average score is 44%

0%

 

Practical examinations of CBSE 10th and 12th board will be held from January 1. The board has issued instructions regarding this. Although the datesheet has not been released yet. CBSE has issued SOP regarding practical. Practical exams, project work and internal assessment for class 10th and 12th for the session 2022-23 will start from January 1. Satish Kumar Jha, Secretary, CBSE School Organization Sahoday said that the deputation of the external will be done by the board in all the schools.

283
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

2 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

3 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

4 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

5 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

6 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

7 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

8 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

9 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

10 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

11 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

12 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

13 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

14 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

15 / 15

आर्यों के पास था ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
54
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

1 / 20

निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

 

2 / 20

किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

 

3 / 20

. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?

 

4 / 20

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

 

5 / 20

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

6 / 20

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

7 / 20

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

8 / 20

रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

 

9 / 20

निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

 

10 / 20

प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

 

11 / 20

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

12 / 20

गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

 

13 / 20

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

14 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

15 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील हैं ?

 

16 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

 

17 / 20

जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

 

18 / 20

इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?

 

19 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

20 / 20

मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 50%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top