Bihar police constable bharti 2023
हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है। एक नए पोस्ट में आज के इस पोस्ट में बात करने वाले हैं।
जो कि अभ्यर्थी bihar police constable vacancy 2023 बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए इंतजार कर रहे थे ।उन सभी का इंतजार समाप्त हो चुका है। बिहार सरकार के द्वारा बहुत बड़ी खुशखबरी दी जा चुकी है। इतिहास में अभी तक पहली बार ऐसा होने जा रहा है ।
सबसे अधिक बिहार पुलिस भर्ती के लिए मैं vacancy निकाल दी गई है।
इसमें फॉर्म कब से भराएगा। इसकी जानकारी हमने पिछली पोस्ट में दिए थे। आपको अभी के post मे हम आपको शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए? किस कास्ट के लिए कितना सीट है। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी होने पर आपको इस पोस्ट में
बिहार पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न सिलेबस, शारीरिक योग्यता व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जाने इस पोस्ट में विस्तार से
जानकारी के लिए बताते चलें- Bihar police constable vacancy 2023 बिहार में 21391 पदों पर सिपाहियों की बहाली होगी।
इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 9 जून को को शाम में ही जारी किया गया था ।
बिहार में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरी जाएगी।
केंद्रीय चयन पर्षद ने इससे संबंधित विज्ञापन जारी कर सभी उम्मीदवार को बहुत सारी जानकारी दिए हैं ।
कि शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए।
परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे कितने घंटे की होगी। तो स्पष्ट तौर पर बता दें- एक सौ अंकों की लिखित परीक्षा होगी जिसमें एक 100 प्रश्न होंगे 2 घंटे की परीक्षा होगी नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
तो बहुत बड़ी खुशखबरी है । कि नेगेटिव नहीं है । तो नौकरी तो पक्की है । जो विद्यार्थी अच्छी तरह से तैयारी करके फॉर्म भरेंगे उन्हें नौकरी मिलने की बहुत ज्यादा चांस है ।
•• Ctet Exam- अब ऑफलाइन ली जाएगी- Click for details
• Lnmu Part- 2 Admit card jari- Click Here
Bihar police constable bharti ke liye Exam- pattern and syllablus
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( Bihar police constable bharti 2023) के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करने वाले हैं । वह सभी इस जानकारी को अवश्य जान ले की
परीक्षा में एक सौ प्रश्न एक सौ अंकों की पूछी जाए जो लिखित रूप से परीक्षा होगी शादी बता दें परीक्षा का समय 2 घंटा रहने वाला है परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है।
यह काफी खुशखबरी है । जो जो उम्मीदवार इस बार परीक्षा फॉर्म भरेंगे ।अगर उन्होंने अच्छी तैयारी की होगी तो पास होने की काफी अधिक चांसेस होगी।
Our social media Link-
Teligram | join Now |
join Now | |
Question group | Click Here |
Bihar police constable शारीरिक योग्यता क्या होगी?
प्रिय उम्मीदवार जानकारी के लिए बता दें अगर आप इसमें परीक्षा फॉर्म भरा जा रहे हैं तो 20 जून से आप ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।
आवेदन 20 जुलाई तक होने वाला है । यानी पूरे एक महीना तक आपको मौका मिलने वाला है। इसी बीच अब आप लोग को बता दे इसके लिए ।
योग्यता क्या होनी चाहिए –
1.शारीरिक मतलब होता है .फिजिकल फिटनेस क्या रहना चाहिए。 इसके लिए आपको बता दे शारीरिक परीक्षा में महिलाओं सीना माफ नहीं होगी ।
2. और जानकारी के लिए बता दें- सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना जरूरी है।
3 साथ ही लंबाई की बात करे तो यानी हाइट कितनी होनी चाहिए तो sc/एसटी , अत्यंत पिछड़ा एवं sc-st वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम हाइट 160 सेंटीमीटर तो
4. सभी वर्गों के महिलाओं के लिए न्यूनतम 155 सेंटीमीटर हाइट होना अनिवार्य है।
5. किन्नर या को थी या हिजड़ा या ट्रांसजेंडर यानी थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड तथा शारीरिक दक्षता का मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।
6. सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम hite यनी लंबाई 165 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
7. Chest सीना सिर्फ पुरुषों के लिए अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर एवं 86 सेंटीमीटर फूला करके मांगा जाएगा।
8 .वहीं sc-st वर्गों के पुरुषों के लिए बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर तथा फुलाकर 84 सेंटीमीटर सीना मांगा जाएगा।
Bihar police constable bharti के लिए किस कोटि की अभ्यार्थियों के लिए कितने पद
अब हम यह जानकारी आप लोग को बताने वाले हैं कि किस अभ्यर्थियों के लिए कितने पद रिक्त हैं विस्तार से नीचे टेबल में समझें।
Bihar police constable vacancy 2023 overview
सामान्य कोटि (अनारक्षित) | 8556 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग | 2140 |
अनुसूचित जाति | 3400 |
अनुसूचित जनजाति | 228 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 3842 |
पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेंडर सहित) | 2570 |
पिछड़े वर्ग की महिला | 655 |
स्वतंत्र सेनानी के पोता पोती या नाक की नतनी | 428 |
Kinnar | 56 |
• Total post– 27,391
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए
दोस्तों अगर आप ही सोच रहे हैं इसके लिए आवेदन करने के लिए और कंफ्यूज है कि क्या-क्या योग्यता मांगी जाती है .
तो आप लोग को बता दें- इसमें आवेदन करने के लिए
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है।
पिछला एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष एवं महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु जरूरी है।
सभी कोटि के गृह रक्षकों को निर्धारित उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी जाएगी।
Note;- अभ्यार्थियों की उम्र की गणना मैट्रिक के समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र के अनुसार यानी जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी कहने का मतलब वह मैट्रिक पास किए थे आप उस डाक्यूमेंट्स पर जो जन्मतिथि दिया होगा.उसी से आपके उम्र की गिनती होगी।
Bihar police constable bharti सफल होने के लिए कितना अंक चाहिए
दोस्तों अधिक जानकारी के लिए हम आपको बता दें बिहार बोर्ड परीक्षा में जिस प्रकार पासिंग मार्क्स होता है उसी प्रकार बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए भी रखा गया है लेकिन कटऑफ इसका काफी हाई होता है इसलिए तैयारी बेहतर करें और बेहतर से बेहतर अंक लाए कहने का अर्थ हुआ लिखित परीक्षा में अगर आप 30 अंक भी ले आते हैं तो आप आसमान आ जाएंगे अगर 30 अंक से कम लाते हैं यानी 30% अंक से अगर आप कम लाते हैं तो आप को शारीरिक परीक्षा में भाग नहीं लेने दिया जाएगा । अर्थात् आप असफल घोषित कर दिया जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें- इस बार bihar police constable bharti 2023 बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस विशेष सशस्त्र पुलिस समेत अन्य इकाइयों में पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति होगी।
Official Link- | Click Here |
Online apply | Click Here |
Home page | click Here |