Bihar land Registeration Precess 2022 ;- बिहार में जमीन रजिस्ट्री कराना अब हुआ आसान यह प्रक्रिया हुई ऑनलाइन जानें पूरी बदलाव व निर्देश

Bihar land Registeration Precess 2022 ;- बिहार में जमीन रजिस्ट्री कराना अब हुआ आसान यह प्रक्रिया हुई ऑनलाइन जानें पूरी बदलाव व निर्देश —

 

 

Bihar land Registeration Precess 2022 :-

बिहार में अब जमीन की रजिस्ट्री करवाना हुआ बहुत आसान ★जमीन रजिस्ट्री कराना आम तौर पर काफी महंगा सौदा माना जाता था लेकिन अब नहीं ऐसा होगा। 

 

इसके लिए बिहार सरकार ने अपने स्तर से भी अधिक शुल्क लगता है तो वह रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारी बिना चढ़ावा लिए काम को आगे नहीं बढ़ाता है । 

 

 

‡‡ जमीन रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज तैयार करने वाले किताब को भी अच्छी खासी रकम देने पड़ते हैं लेकिन सरकार की नई व्यवस्था से अब आप सरकारी रजिस्ट्री शुल्क में तो छूट हासिल कर ही पाएंगे साथ ही साथ आप बिना किसी दूसरे व्यक्ति को ₹1 दिए आप अपना काम भी 1 दिन में पूरा करवा सकते हैं।

इसके लिए किया गया है बहुत बड़ा बदलाव। 

 

 

आप घूस देने की जरूरत नहीं :-

वास्तव में अगर देखा जाए तो सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के लिए स्टांप शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करने की व्यवस्था शुरू कर दी है।

इसके बाद आपको स्टांप पेपर के लिए अवैध नजराना देने की जरूरत नहीं रह गई है

 

इसके अलावा जमीन की रजिस्ट्री के लिए अब किसी से दस्तावेज तैयार करवाने की जरूरत भी नहीं है जिससे कि आपको खुश भी ना लगेगा। 

 

† इससे अच्छी खबर यह है कि सरकार ने जमीन रजिस्ट्री के लिए हिंदी अंग्रेजी और उर्दू में कई मॉडल तैयार किए हैं ,

इसमें जमीन का ब्यौरा बेचने और खरीदने वालों का विवरण निम्न रिक्त स्थानों पर भरने पर दस्तावेज खुद ही तैयार किया जा सकता है और स्पष्ट रूप से साफ-साफ सभी चीज को दर्शाया हुआ रहता है। 

 

         Important link
Telegram groupJoin Now
Whatsapp 11th & 12 groupJoin Now
WhatsApp 9th & 10thJoin Now
Personal contact my Instagram Click Here
Official channelClick Here

 

 

20 हिंदी रजिस्ट्री आबू मॉडल डिड से होगी ;-

अब सभी निबंधन कार्यालय पर कम से कम 20% रजिस्ट्री मॉडल डिड के सहारे ही करनी होगी।

बिहार राज्य के सभी 125 निबंधन कार्यालयों को इसका पालन करने को कहा गया है मद्य निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग के आयुक्त बी कार्तिकेय धनन जी ने सभी जिले के अवर निरबंधा को को इस बाबत निर्देश दिया गया है। 

साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया है कि पिछले 3 से 4 महीने में करीबन 14000 निबंधन मॉडल दिल के माध्यम से बिना किसी सहयोग के करवाया गया है इसके अलावा सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया 1 दिन में पूरी कर ली जाए जो बेहतर होगा। 

 

 

स्टांप ड्यूटी में ₹2000 तक की छूट :- 

आयुक्त ने यह भी बताया है कि मॉडल डीड म पूरी जानकारी व प्रक्रिया लिखी हुई रहती है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी  कातिब की सहायता ऑनलाइन

डीड की कॉपी तैयार कर सकेंगे ।

निबंधन विभाग की वेबसाइट पर हिंदी में 31 अंग्रेजी में 31 उर्दू में 29 प्रकार का मॉडल  डीड प्रदर्शित किया हुआ है। 

 

इसके अलावा ऑनलाइन भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए स्टांप ड्यूटी की राशि में 1% या फिर इससे अधिकतम ₹2000 तक की छूट भी दी जाती है। 

 

 

इसके साथ ही साथ मॉडल दिल के माध्यम से लोगों को रजिस्ट्रेशन में सहयोग के लिए निबंधन कार्यालय में सहायता काउंटर भी खोले गए हैं। 

 

इस तरह पहले जितना भी प्रॉब्लम था, परेशानी था वह सभी दूर होकर के अब एक नए तरीके से जमीन का रजिस्ट्री हो पाएगा।

जिसके लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी इसके लिए काउंटर भी खोले गए हैं ,जहां से आप पूछताछ कर उस विभाग तक पहुंच सकते हैं, जहां आपको जरूरत हैं। 

 

सर्वे के लिए भी चल रही विचार बहुत जल्द किया जाएगा सर्वे

अब सभी जमीन का सर्वे भी किया जाएगा। इसके लिए भी विचार चल रही है जो कुछ ही दिनों में यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 

सर्वे से संबंधित जानकारी मिलते ही यहां पर अपडेट मिलेगा

 

 

यहां तक पोस्ट को पढ़कर जानकारी लेने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top