Bihar D. El. Ed Admission 2022-24 online form apply Notification jari

Bihar D. El. Ed Admission 2022-24 online form apply Notification Jari

 

 

Bihar D. El. Ed Admission 2022-24 online form apply Notification ;- बिहार राज के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों में डीएलएड वर्ष 2022 -24 प्रवेश के लिए संयुक्त यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है।

    यह निर्णय प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्रों की परेशानियों एवं मेधा को अनदेखा करने की शिकायतें को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

 शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति निदेशक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रबंध निदेशक की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया

इससे मेधावी छात्रों को लाभ होगा तथा मेधा के अनुसार ही प्रवेश मिलेगा सप्ताह के अंदर परीक्षा के लिए आवेदन लेने का कार्य शुरू हो जाएगा ।

अगस्त माह के अंत तक परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा संभावना है कि जल्द ही विद्यालय समिति के द्वारा विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे ।

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 17 जुलाई तक जा सकता है वही परीक्षा शुल्क 19 जुलाई तक भरा जा सकता है । 

 

 

 

Bihar D. El. Ed Admission 2022-24                      Eligibility

बताते चलें की परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को

– किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या शिक्षण संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा  यानी पास होना अनिवार्य है

-मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों के साथ अनुसूचित जाति जनजाति के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 

-अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।

It is mandatory to have passed 12th class with minimum 50% marks from any recognized board or educational institution.

SC/ST students with 45% marks from recognized board can also participate in this exam.

The minimum age of the candidate should be 17 years .

Bihar D. El. Ed Admission 2022-24   Application Fee ;- 

General एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹960 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा वही अनुसूचित जाति जनजाति के अभ्यर्थियों को ₹760 शुल्क भुगतान करना होगा। 

 

Samanya Arthik Roop se pichhada varg AVN Anya pichhada varg ke abhyarthiyon Ko ₹960 aavedan shulk Ka bhugtan karna hoga Vahi anusuchit jaati janjati ke abhyarthiyon ko 760 aavedan shulka bhugtan karna hoga   । 

     

 

BiharD. El. Ed
CategoryD. El. Ed application fee
General/ EWS / OBC/ BC960/
Other categories760/

             

Bihar D. El. Ed Admission 2022-24                      Documents

• Valid e mail. Id

• valid mobile number

• Matric Marksheet

• Inter marksheet 

• personal certificate 

• Aahar number

• cast certificate

• photo and signature

• Income cerificate

 

Bihar D. El. Ed Admission 2022-24          Exam pattern and syllabus

आगे बताते चले परीक्षा पैटर्न एवं सिलेबस के बारे में तो जनरल हिंदी या उर्दू विषय से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 90 नंबर के होंगे वही गणित विषय से 30 प्रश्न 90 अंक के होंगे।

साइंस से 20 प्रशासन के होंगे सोशल साइंस से 20 प्रशासन के होंगे जनरल इंग्लिश से 75 अंक के क्वेश्चन पूछे जाएंगे उसमें 25 प्रश्न होंगे ।

वही लॉजिकल रीजनिंग से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 75 अंक के होंगे टोटल 150 प्रश्न होंगे जो 450 नंबर की परीक्षा होगी । 

 

How To Apply- for bihar d. El Ed             online form 2022-24

आइए अब हम जानते हैं कि कैसे इसके लिए आवेदन किया जा सकता है पूरी संभावना है कि बिहार डी एल एड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जून माह के अंतिम सप्ताह तक शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए ऑफिस से नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा । 

 

♦  इसके लिए सर्वप्रथम उम्मीदवार को बिहार बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट को खोलना पड़ेगा जहां पर रजिस्टर पर क्लिक कर पहले रजिस्टर करना होगा। 

♦इसके बाद डिस्ट्रिक्ट क्वालिफिकेशन कैटेगरी डिसेबिलिटी कैंडिडेट नेम डेट ऑफ बर्थ मोबाइल नंबर ईमेल आईडी चाबी डॉक्यूमेंट भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

 

♦ तत्पश्चात उम्मीदवार को मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसका उपयोग कर कभी भी लॉगिन हो सकते हैं।

♦ फिर अपना पर्सनल इंफॉर्मेशन के साथ एजुकेशनल डिटेल डिटेल्स भरना होगा। 

 ♦  इसके बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा अंत में पेमेंट पेमेंट करने के बाद एप्लीकेशन सक्सेसफुल हो जाएगा जिसके बाद उसका एक प्रिंट आउट ले ले। 

 

District wise Bihar D. El. Ed online

 

Diet forbesgan patnaClick here
अररियाclick here
औरंगाबादclick here
बेगूसरायclick here
बांकाclick here
समस्तीपुरclick here
भागलपुरclick here
भोजपुरclick here
मधुबनीclick here
मुजफ्फरपुरclick Here

Other Districts- Click Here

 

               Important link
PG 2nd Merit list DownloadClick Here
Telegram groupJoin Now
WhatsApp 9th & 10thJoin Now
Personal contact my Instagram Click Here
Official channelClick Here-
Lnmu result updateClick here
Part-1 & 2 result

 

Lnmu official website

 

server-1

Server -2

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top