Bihar ;- B. Ed + B. A, B. Sc एक साथ 2 डिग्री पाने का मौका 4 वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी जाने डिटेल्स

Bihar ;- B. Ed + B. A, B. Sc एक साथ 2 डिग्री पाने का मौका 4 वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन जारी जाने डिटेल्स

 

 

Social Media 🔗 

Join teligram Click fast
  Join whatsApp CliCk Now
Join Oficial channel  Click Here

 

Bihar ;- B. Ed + B. A, B. Sc;- 21 अगस्त 2022 को होगी 4 वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जाने इस आर्टिकल में

 

 

 

Bihar CET- Int- B. Ed Entrance Exam- 2022 Notifications Jari ;- बिहार में B.a, B. Sc + B. Ed बीए बीएससी प्लस बीएड में नामांकन के लिए 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड एंट्रेंस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 जुलाई 2022 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

 

 

साथ ही बता दें कि यह घोषणा हुआ है कि बिहार के कुलाधिपति की ओर से बिहार सीईटी Int B.Ed 2022 के लिए ना मिल नोएडा विवि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने की है ।

 

 

LNMU के कुलपति ने बताया;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.a. B.Ed एवं बीएससी बीएड 2021 में 95% नामांकन हुआ था इसी का परिणाम है । कि कुलाधिपति ने लगातार तीसरी बार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को नोडल बीबी नामित किया है उन्होंने बताया कि एलएनएमयू परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed बीएससी B.Ed 2022 में नामांकन की प्रक्रिया पूरा कर उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। 

 

 

Lalit Narayana Mithila University के सचिव ने बताया ;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के सचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद ने बताया कि 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड के लिए आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लांच कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकेंगे । वहीं  फॉर्म आसान तरीके से भर सकेगे। 

 

 

साथ ही बताते चले कि छात्रों के लिए महाविद्यालय के द्वारा जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। 

 

 

4 years integrated B. A B. Ed & B. Sc B. Ed 2022 ;- इसके लिए राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू होगी इससे संबंधित आम सूचना समाचार पत्र में प्रकाशित कर दी गई है यानी न्यूज़पेपर में बताया गया है। 

 

साथ ही अभ्यार्थी 1 जुलाई से 1 अगस्त 2022 तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे जिसकी परीक्षा 21 अगस्त को लिया जाना है। 

साथ ही इसमें एक साथ 2 डिग्री मिलेगा स्नातक का भी और B.Ed का भी

 

Application Fee ;- बताते लिखी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थी को शुल्क कितना देना होगा तो महाविद्यालय के द्वारा बताया गया की निर्धारित एप्लीकेशन fee जमा करना होगा। सभी छात्र को जो इसके लिए आवेदन करेंगे।

वही General श्रेणी के लिए ₹1000 ईडब्ल्यूएस EWS महिला बीसी एवं एबीसी के लिए ₹750 और एससी एसटी के लिए ₹500 शुल्क तय होगा। 

 

Entrance Exam 21 August ko ;- वही इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए नोडल पदाधिकारी ने बताया कि   फॉर्म में हुई त्रुटि का सुधार 2 अगस्त से लेकर 5 अगस्त तक करें सकेंगे।

 इस दौरान ऐसे परीक्षार्थी जो शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं वह एप्लीकेशन फीस भी जमा कर सकेंगे साथ ही बताएं कि अभ्यर्थी 18 अगस्त 2022 से प्रवेश पत्र यानी Admit card एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसे निर्धारित सेंटर यानी परीक्षा देने के लिए जो सेंटर उनको दिया जाएगा वह मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में होगी इन 2 जगहों पर सेंटर का चुनाव होगा जहां जाकर परीक्षा दे पाएंगे ।

21 अगस्त 2022 को इसके परीक्षा लिया जाएगा। 

 

 

इस यूनिवर्सिटी के कॉलेज में होंगे नामांकन ;- वही बताते चले कि इस परीक्षा में पास परीक्षार्थी का नामांकन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एंड शहीद प्रमोद B.Ed कॉलेज मुजफ्फरपुर, इसके अलावा बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन वैशाली, वसुंधरा माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन सीतामढ़ी में 100 सीटों पर नामांकन होंगे। 

 

Apply- Click Here

 

             Important link
PG 2nd Merit list Download Click Here
Telegram group Join Now
WhatsApp 9th & 10th Join Now
Personal contact my Instagram  Click Here
Official channel Click Here-
Lnmu result update Click here
Part-1 & 2 result

 

Lnmu official website

 

server-1

Server -2

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top