Bihar Board matric inter Exam 2023 । क्वेश्चन पेपर लेकर बड़ी अपडेट

Bihar Board matric inter Exam 2023 । क्वेश्चन पेपर लेकर बड़ी अपडेट  

हेलो मित्रों स्वागत है -आप सभी का इस नए आर्टिकल में दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से हम आप लोग को यह जानकारी देने वाले हैं । कि जो छात्र bseb Exam बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में देने जा रहे हैं। उनके लिए प्रश्नपत्र से जुड़े बड़ी अपडेट।

Biharboard बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है. अपडेट में सबसे पहले यह बताया गया है। कि इस बार प्रश्नपत्र परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा । जिससे थोड़ा भी कदाचार नहीं हो पाएगा ,और क्वेश्चन leek का मामला बिल्कुल भी नहीं होगा। ऐसे में बता दें क्या इस बार प्रश्न आउट होगा या फिर नहीं इसके लिएबिहार बोर्ड की तैयारी किस प्रकार है । हर वर्ष से इस बार थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा परीक्षा सेंटर पर भी ,साथ ही बिहार बोर्ड के प्रश्न पैटर्न में भी । बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक बताया भी नहीं गया और क्वेश्चन में कुछ ऐसा भी बदला मिलेगा । जो पिछले वर्ष नहीं देखा गया था । जैसे यूनिक आईडी भी देखने को मिलेगा आगे विस्तार से । 

 

Biharboard Exam 2023: प्रैक्टिकल रिजल्ट पहुंच गया बिहार बोर्ड के पास. वही बताते चलें सभी विद्यालय के द्वारा प्रैक्टिकल रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेज दिया गया है बिहार बोर्ड के द्वारा भी एडमिट कार्ड जारी कर सभी को प्राप्त कर लेने की सूचना भिजवा चुके हैं 1 फरवरी से इंटर परीक्षा शुरू हो रहे हैं वहीं 14 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने वाला है बता दें कि इस बार परीक्षा में किसी भी प्रकार का क्वेश्चन पेपर लिक का मामला सामने नहीं आने वाला है क्योंकि बिहार बोर्ड की तैयारी कुछ इस प्रकार है कि प्रश्नपत्र लीक होने का कहीं से किसी प्रकार का अफवाह हो ही नहीं सकता । 

Bihar Board Exam 2023-परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा प्रश्न पत्र

आगे बताते चले की इंटर और मैट्रिक परीक्षा में पहली बार प्रश्नपत्र के पैकेट परीक्षार्थियों के सामने परीक्षा कक्ष में खोला जाएगा। यही नहीं, इस प्रश्नपत्र के पैकेट को खोलने के लिए शिक्षक के साथ ही 2 परीक्षार्थियों का भी हस्ताक्षर कराया जाएगा। एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर परीक्षा को लेकर इस बार यह नई व्यवस्था लागू की गई है।

इस व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय प्रश्नपत्रों के सीलबंद बंडल – कोरुगेटेड बॉक्स इस बार केंद्राधीक्षक के कमरे में नहीं खुलकर अलग-अलग सभी परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे। इसे लेकर प्रत्येक परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक उस परीक्षा केंद्र में अवस्थित कमरों की संख्या और क्षमता के अनुसार प्रत्येक पाली के प्रत्येक विषय की वितरण तालिका 29 जनवरी तक तैयार कर लेंगे। उस वितरण तालिका में यह स्पष्ट रूप से अंकित

 

किया जाएगा कि प्रश्नपत्र का कौन सा पैकेट किस कक्ष में खोला जाना है। इस वितरण तालिका में प्रश्नपत्र के पैकेट में प्रश्नपत्र की संख्या किस कक्ष में खोला जाना है, ताकि उसकी संख्या, प्रश्नपत्र को किन-किन कक्षा में कितनी संख्या में वितरित किया जाना है, उनकी संख्या और उनमें वितरित किए जाने वाले प्रश्न पत्र की संख्या इसे अंकित करना है।

 

 

BSEB Exam 2023 :- पहले लेयर Question खोलने का समय

 

प्रश्न पत्र खोलने के लिए पहले लेयर में समय सीमा यह निर्धारित किया गया है कि

पहले लेयर को खोलने का समय सुबह 9 से 9.10 बजे तक

प्रश्नपत्र के बंडल का पहला लेयर पहली पाली में सुबह 9 से 9:10 के बीच में खुलेगा। यह केन्द्राधीक्षक के कमरे में खुलेगा। उनके साथ दो वरीय शिक्षक भी रहेंगे। दूसरी पाली में 1.15 से 1.25 के बीच खोला जाएगा। इस बड़े सील बंडल को खोलने पर अंदर से प्रश्न पत्रों के छोटे-छोटे पैकेट परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार निकलेंगे जो सभी सील बंद रहेंगे।

 

Biharboard Exam 2023 :- इस तरह खुलेगा सीलबंद प्रश्नपत्र का दूसरा लेयर

छोटे-छोटे सील बंद पैकेटों को वितरण तालिका के अनुसार अलग-अलग परीक्षा कक्ष में ले जाया जाएगा जहां प्रश्न पत्र को प्रत्येक कक्ष में 11 वीक्षक और 2 विद्यार्थी के सामने खोला जाएगा और उसे वितरण तालिका में अंकित निर्धारित फॉर्मेट में भरा जाएगा। इस फॉर्मेट में परीक्षार्थियों का भी हस्ताक्षर लेना है। दूसरे लेयर को खोलने के लिए पहली पाली में 9.10 से 9.20 का समय दिया गया है। वहीं द्वितीय पाली के लिए 1.25 से 1.35 बजे का समय दिया गया है। वितरण पहली पाली में 9.20 से 9.30 के बीच और दूसरी पाली में 1.35 से 1.45 के बीच होगा।

Join teligramClick Here
Join WhatsAppClick Here
BSEB Tima tableDownload

 

सभी प्रश्न यहां से पूछा जाएगा एक्सपोर्ट का Guess Question 2023 free PDF file download

 

BSEB inter Expert Guess Question 2023

 
Subjective- NameDownload Link-
BiologyClick Here
ChemistryClick Here
PhysicsClick Here
MathematicsClick Here
HindiClick Here
EnglishClick Here
HistoryClick Here
Political scienceClick Here
Home scienceClick Here
GeographyClick Here

Biharboard matric exper guess Question 2023

 

Download pdfClick Here
ScienceDownload
Social scienceDownload
SanskritDownload
Hindi Download
EnglishDownload
MathematicsDownload
Viral questionClick Here

 

इससे भी पूरी तरह से पर्सनल वायरल प्रश्न लेने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ऊपर जरूर ज्वाइन कीजिए और वहां से इससे भी ज्यादा विश्वासी प्रश्न पाए धन्यवाद

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top