Bihar Board Exam pattern 2023 ।। मैट्रिक इंटर की परीक्षा में घटेगी वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या

Bihar Board Exam pattern 2023 ।। मैट्रिक इंटर की परीक्षा में घटेगी वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या

बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है । परीक्षा pattern बिहार बोर्ड की ओर से  एक बार फिर से बदल दी गई है क्या यह जानकारी सही है या गलत। Bseb की ओर से अहम जानकारी दी गई है। की वैकल्पिक  प्रश्नों की संख्या में वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या कम रहेगी। 

Teligram groupclick Here
WhatsAppclick Here

 

 

Bihar Board Exam pattern 2023 ।। मैट्रिक इंटर की परीक्षा में घटेगी वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या

 

पिछले दो वर्ष कोरोना से पठन-पाठन रहा बाधित ठीक तरीके से पूरी नहीं हो पाई थी। जिसके कारण परीक्षा में वैकल्पिक इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में भी

अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट के प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई थी। अगले सत्र यानी वर्ष 2023 एवं मगर अब 2023 एवं इसके बाद उसके बाद के वार्षिक परीक्षा में के वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट वैकल्पिक प्रश्न की संख्या कम परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी। इसके लिए बिार बोर्ड ने छात्र संख्या कम होगी। बताया गया है कि हित में जिला शिक्षा पदाधिकारी मैट्रिक परीक्षा में सौ वैकल्पिक प्रश्नों के माध्यम से सभी हाईस्कूल एवं की जगह 60 और 80 के बदले इंटर स्तरीय स्कूलों को पत्र भेज 48 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। जानकारी दी है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सौ वैकल्पिक प्रश्नों की जगह 60 के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं शिक्षा एवं 70 के बदले 42 बहुविकल्पीय मंत्री के द्वारा जारी पत्र में कहा गया प्रश्न पूछे जाएंगे। जिला शिक्षा है कि अब कोरोना काल समाप्त कार्यालय से मिली जानकारी के हो चुका है। पिछले दो वर्ष कोरोना अनुसार इसकी जानकारी सभी के प्रसार के कारण छात्रों की पढ़ाई संबंधित स्कूलों को भेज दी गई है।

 

Class 10th new pattern syllabus 2023 ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए न्यू पैटर्न का सिलेबस जारी

 

Bihar Board Exam pattern 2023 ।। मैट्रिक इंटर की परीक्षा में घटेगी वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या 

बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर का जब sent up परीक्षा लिया गया था, तो उसमें प्रश्न पिछले साल के आधार पर ही पूछा गया था हालांकि उसी आधार पर बिहार बोर्ड के द्वारा वार्षिक परीक्षा 2023 में भी प्रश्न पूछा जाना चाहिए लेकिन इसी बीच एक यहां पर पेपर का कटिंग आप देख सकते हैं कि क्या बताया गया है बिहार बोर्ड की ओर से और यह बिल्कुल सच है लेकिन फैसला अभी बाकी है जैसे ही फाइनल फैसला आता है, इस तरह से रहेगा तो आपको अपने यहां से मिल जाएगा इसके लिए बार बार आप आकर यहां चेक करते रहिए धन्यवाद । 

 

BSEB SCHOOL EXAMINATION BOARD PATNA

Name of the ArticleExam pattern 2023
Type of the ArticleBiharboard pattern
10th Exam RoutingClick Here
12th Exam Routingclick Here
Original Admit cardclick Here
Center Listclick Here
Official Link-click Here
Important Link-click Here

 

 

 

279
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

2 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

3 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

4 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

5 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

6 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

7 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

8 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

9 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

10 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

11 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

12 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

13 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

14 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

15 / 15

आर्यों के पास था ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top