Bihar Board Exam- 2024 – Center List and OMR Sheet Download Link Active Latest Updates

Bihar Board Exam- 2024 – Center List and OMR Sheet Download Link Active Latest Updates

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में देने वाले ओवैसी छात्र-छात्राएं जो परीक्षा केंद्र लिस्ट के लिए इंतजार कर रहे थे। उन सभी का इंतजार अब समाप्त होने वाला है । परीक्षा केंद्र लिस्ट जारी कर दिया गया है, कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं ,साथ ही साथ ओएमआर शीट परीक्षा से पहले आप डाउनलोड करके देख सकते हैं । हां पर क्या-क्या भरा जाएगा ,सभी जानकारी आप ओएमआर शीट के माध्यम से देख पाएंगे, अगर आप BSEB OMR Sheet ओएमआर शीट डाउनलोड करना चाहते हैं। बिहार बोर्ड का सैंपल तो इसके लिए आप इस आर्टिकल की मदद से आप डाउनलोड भी कर सकते हैं साथ ही साथ मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 सेंटर लिस्ट भी आप डाउनलोड कर सकते हैं सभी जिला का अलग-अलग सेंटर लिस्ट जारी किया जाएगा सभी जिला के लिए केंद्र लिस्ट,

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देंगे, और वहीं से आप सेंटर लिस्ट भी डाउनलोड कर पाएंगे अभी अगर आप सेंटर लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बने रहें इस पोस्ट के माध्यम से आप अपने फोन में भी डाउनलोड कर सेंटर देख पाएंगे ,कि कहां आपका परीक्षा होने वाला है और फाइनल एडमिट कार्ड कब तक घोषित होगी। 

 

 

Bihar Board Exam- 2024 OMR Sheet and Center List Overview

 

 

Board Name

Bihar School Examination Board Patna (BSEB) 
 

Name of the Tital

Bihar Board Center List and OMR Sheet
CategoryBSEB Updates
OMR Sheet SampleOUT
Center ListOUT
Exam- DateOUT
Final Admit CarrOut in January
Official NoticeDecalred
Official websitebiharboardonline. gov.in

 

 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें यदि आप बिहार बोर्ड से जुड़े कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं या किसी भी प्रकार की सुझाव तो इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां से आपको फ्री में पीडीएफ नोट्स दिया जाएगा और 2024 परीक्षा के लिए विशेष तैयारी के लिए आप इस ग्रुप से अवश्य जुड़े अन्य सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी इस ग्रुप में आपको दी जाएगी साथ ही साथ यूनिवर्सिटी अपडेट्स भी आपको इसी ग्रुप में अपडेट की जाएगी। 

TeligramLink 1 Link- 2
WhatsAppLink 1 Link- 2

 

 

 

 

 

mnc classes

 

BSEB Center List and OMR Sheet Download Link Active Latest Updates

 

 आप सभी की जानकारी के लिए बता दें -बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर Bihar Board Matric Inter  Exam 2024 ओएमआर शीट सैंपल पेपर के रूप में जारी कर दिया गया है । इसे आप डाउनलोड कर देख पाएंगे की परीक्षा में आपको क्या-क्या भरना है और किस तरह से भरना है अगर इसे आप समझना चाहते हैं इसके लिए नीचे वीडियो दिया गया है । वीडियो पर क्लिक करके आप समझ सकते हैं । साथ ही साथ ओएमआर शीट डाउनलोड लिंक भी दिया गया है, वहां से आप ओएमआर शीट अपने फोन में डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर यह अनुच्छेद आपके लिए महत्वपूर्ण लगे तो इसे आप आगे भी शेयर करें ताकि औरों को भी सही जानकारी मिल पाए। 

 

Omr Sheet

 

 

Bihar Board Exam Datesheet Decalred 2024

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 का डेट शीट जारी कर दिया गया है । इंटर बोर्ड परीक्षा Bihar Board Inter Exam Date Sheet का आयोजन 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक किया जाएगा। Bihar Board Inter Exam Date Sheet वही मैट्रिक फाइनल परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया जाएगा।

परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी , Question Papper प्रश्न पत्र भी दो शिफ्ट के लिए अलग-अलग बनाई गई है । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा फाइनल एडमिट कार्ड भी जल्द ही घोषित कर दी जाएगी इसका फाइनल तिथि क्या बताया गया है। बिहार बोर्ड के द्वारा आप इस पोस्ट में जान सकेंगे। 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर फाइनल एडमिट कार्ड कब होगा जारी

 

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा ऑफिस से नोटिस जारी कर स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है। Bihar Board Practical Exam- 2024 मैट्रिक इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा ।  इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक दिया जाएगा।

वही मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाएगा । Practical परीक्षा से पहले, बिहार बोर्ड के द्वारा फाइनल एडमिट कार्ड जारी कर दी जाएगी। तभी जाकर विद्यार्थी Practical परीक्षा में बिहार बोर्ड द्वारा प्रधान रोल नंबर लिख पाएंगे। अर्थात 10 जनवरी तक आपका एडमिट कार्ड घोषित कर दी जाएगी। ऐसी संभावना बताई जा रहा है। 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा केंद्र 2024 लिस्ट यहां देखें

यदि आप मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले हैं, और परीक्षा केंद्र कहां पड़ने वाले हैं। इसकी जानकारी अभी आप लेना चाहते हैं। तो आप लोग को ,मैं बता दु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार के 38 जिलों के अलग-अलग सेंटर लिस्ट जारी कर देंगे । आप अपने जिला का सेंटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे लिंक है। वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड करने के बाद आप उसमें देख पाएंगे कि आपके स्कूल कॉलेज का सेंटर कहां पड़ा है। इससे आपको यह जानकारी अवश्य हो जाएगा, कि आप कहां परीक्षा देने जाएंगे।  बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024 के लिए फाइनल एडमिट कार्ड जनवरी में जारी की जाएगी। यह जानकारी बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा दिया गया हैं। 

 

 

How to Download District Wise Center List 2024

 

अगर आप जिला अनुसार परीक्षा केंद्र देखना चाहते हैं । इसके लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आप कैसे डाउनलोड कर पाएंगे । इसका कुछ प्रोसेस होता है । जो हम आपको नीचे बताए हैं–

•• सबसे पहले आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।

•• उसके बाद मैट्रिक  पर क्लिक करें या इंटर  के छात्र हैं , तो आप  इंटर  पर क्लिक करें ,क्लिक करने के बाद

•• आपके सामने नई-नई सूचना ओपन होकर आएगी ,उसे आप देख सकते हैं ।

 

•• जहां पर भी आपको परीक्षा केंद्र की जानकारी देखने को मिले उसे पर क्लिक करने के बाद,

•• आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें आप अपना जिला चुनकर उसे पर क्लिक करके सेंट्रल लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। या डाउनलोड तभी संभव है । 

• जब बिहार बोर्ड के द्वारा फिर से अपडेट कर दी जाएगी ।

•• अभी फिलहाल अपडेट नहीं की गई है अपडेट होते ही हम आपको जानकारी देते रहेंगे । इसके लिए आप इस वेबसाइट का नाम याद रखें यहां से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

Useful Link-

Official Link-Click Here
OMR SheetLink-1New logo

Link- 2New logo

Center ListLink-1New logo

Link- 2New logo

Final Admit cardLink-1New logo

Link- 2New logo

Matric Model Papper PDF with AnswerLink-1New logo

Link- 2New logo

Inter Model Papper PDF with AnswerLink-1New logo Link-New logo 2
Home PageMNC Classes

 

 

 

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

2 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

3 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

4 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

5 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

6 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

7 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

8 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

9 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

10 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

11 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

12 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

13 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

14 / 30

कैंसर का कारक है:

 

15 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

16 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

17 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

18 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

19 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

20 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

21 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

22 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

23 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

24 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

25 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

26 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

27 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

28 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

29 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

30 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top