Bihar Board Exam 2023 ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए official एग्जाम शेड्यूल जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए बड़ी खबर
—————————–
Bseb whatsApp | Click Here |
Bseb Teligram | Click Here |
Daliy live | Link-1 Link- 2 |
Bihar Board Exam 2023 ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए official एग्जाम शेड्यूल जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB ने सूचना देकर यह बताया कि जल्द ही वर्ष 2023 में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर देने वाले हैं, यानी परीक्षा का ऑफिशल रूटिंग जारी करने वाले हैं। और बताने वाले हैं, कि किस दिन से परीक्षा शुरू होगा इसके लिए bseb पूरी तैयारी में लगे हुए हैं ।
फरवरी 2023 में होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा;- हर साल की भांति इस बार भी बिहार बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक फरवरी माह में ही इंटर और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन होगा। वही बताते चले पिछले वर्ष मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी को समाप्त हो गई थी जबकि इंटर बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी को समाप्त हुआ था 2022 में।
Matric yani dasvin AVN inter board ki Pariksha February mein le Jayegi batate Chale Pichhle Sal board ki Pariksha yani Matric Board ki Pariksha 24 February ko samapt Ho Gai Thi vahin inter Board pariksha 14 February ko samapt hui thi
दो shift में ली जाएगी परीक्षा;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में दोस्त शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। First पाली से 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी से 1:45 से 5:00 तक आयोजित की जाएगा।
15 मिनट अतिरिक्त मिलेगा समय;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में 3 घंटे की होगी उसी में ,बता दें प्रत्येक छात्र को 15 मिनट एस्ट्रा समय दिया जाएगा। जिसमें वह प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं, और समझ सकते हैं।
जनवरी में होगी प्रैक्टिकल परीक्षा;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों के अनुसार जनवरी 2023 में बोर्ड परीक्षा मैट्रिक एवं इंटर का प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय को तैयारी में रहना है।