Bihar Board Exam 2023 ।। इंटर मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी sent up परीक्षा का प्रश्न जारी

Bihar Board Exam 2023 ।। इंटर मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी sent up परीक्षा का प्रश्न जारी

Bseb Question groupClick Here
Bseb Exam update Click Here
Daily liveLink-1 Link- 2

 

Bihar Board Exam 2023 ।। इंटर मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी sent up परीक्षा का प्रश्न जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं । उनके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा एक और मौका दिया गया है। जो छात्र नहीं भरे हैं ,वह अब भर सकते हैं। अक्टूबर तक इसके लिए उन्हें अपने विद्यालय जा करके ऑफलाइन माध्यम से फार्मू  भरना होगा ।  ध्यान रहे फॉर्म भरने के बाद आप फॉर्म फीस अवश्य रूप से जमा करें। यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो वैसे छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के द्वारा रोक दिया जाएग । 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी आधिकारिक सूचना;-

बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होने वाले छात्र / छात्रा का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 08.10.2022 तक अवधि विस्तार के संबंध में आवश्यक सूचना |

एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 (सत्र 2022-23) में सम्मिलित होने वाले पंजीकृत छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 होने वाले पंजीकृत में सम्मिलित होने पंजीकृत छात्र / छात्रा का समिति के वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर मूल पंजीयन कार्ड एवं परीक्षा आवेदन पत्र का प्रपत्र अपलोड करते हुए दिनांक 15.09.2022 से 25.09.2022 तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु अवसर प्रदान किया गया था। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 08.10.2022 तक अवधि विस्तार किया जाता है। शेष अन्य शर्तें पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या पी०आर०-166 / 2022 के अनुसार यथावत् रहेगी।

Article TypeBSEB update
Article NameExam form
Biharboard formDate

extended

Biharboard officialClick Here
Important linkClick Here

 

बिहार बोर्ड सेंटर परीक्षा का प्रश्न तैयार;- वही बताते चले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सेंट up परीक्षा जो लिया जाएगा, उसके लिए प्रश्न पत्र तैयार कर लिया गया है। बता दें कि इंटर sent up परीक्षा अक्टूबर माह में ली जाएगी। वहीं मेट्रिक सेंट up परीक्षा नवंबर में लिया जाएगा।

इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा डेट और रूटिंग  जारी कर के छात्रों को बता चुके हैं। कई दिन पहले ही। 

ऐसे छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं होगा जारी;- वही आपके जानकारी के लिए बता दें कि जो छात्र परीक्षा फॉर्म भर चुके हैं ,या फिर जो भरने वाले हैं । उनमें से कई ऐसे छात्र-छात्राएं होते हैं। जो फॉर्म fee बाद में जमा करने की बात सोचते हैं, तो ऐसे में उन्हें बता दे कि यदि आप समय से परीक्षा फॉर्म फीस जमा नहीं करते हैं। तो आपका एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के द्वारा रोक लिया जाएगा। अर्थात आप वार्षिक परीक्षा से बाहर हो जाएंगे। इसके लिए आप विद्यालय में  समय से परीक्षा शुल्क जमा करें । साथ ही जमा करने के बाद उसका रसीद निश्चित रूप से प्राप्त करें। जिससे आपको यह प्रमाणित करने का मौका मिल सके, कि हमने परीक्षा फॉर्म भरकर फॉर्म फीस जमा किया हूं। 

  • यहां से आप टेस्ट दे सकते हैं👇🏼

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top