Bihar Board 11th spot Admission 2022 ।। अंतिम मौका 6 नवंबर तक कराये स्पॉट ऐडमिशन
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे बिहार बोर्ड इंटर में स्पॉट नामांकन के लिए क्या-क्या करना पड़ेगा किस आधार पर किन छात्रों का नामांकन लिया जाएग । साथ ही इसके लिए फाइनल डेट कब से कब तक रखा गया है ।
Bihar Board 11th spot Admission 2022 ।। अंतिम मौका 6 नवंबर तक कराये स्पॉट ऐडमिशन;- बताते चले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह अंतिम मौका है। इसके बाद किसी भी प्रकार की मौका नहीं दिया जाएगा । जो छात्र अभी तक भी नामांकन नहीं ले पाए तो वह जरूर नामांकन ले ले अन्यथा बाद में नहीं होगा ।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
सत्र 2022 2024 के लिये राज्य के इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में इण्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु अंतिम रूप से अतिरिक्त अवसर प्रदान करने के संबंध में आवश्यक सूचना ।
1. एतद् द्वारा राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं उस संस्थान में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2022 2024 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से स्पॉट नामांकन (Spot Admission ) के लिए समिति की विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 177 / 2022 के माध्यम से दिनांक 27.09.2022 से 02.10.2022 तथा पी०आर० 187/2022 के माध्यम से दिनांक 10.10.2022 से 15.10.2022 तक संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय में नामांकन लेने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था।
2. विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये इण्टरमीडिएट कक्षा में स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की तिथि दिनांक 03.11.2022 से 06.11.2022 तक अंतिम रूप से अतिरिक्त अवसर प्रदान किया जाता है।
13. विभिन्न +2 / इण्टर महाविद्यालय के प्राचार्य स्पॉट नामांकन के लिए उपलब्ध रिक्त सीटों
संबंधी सूचना अपने कॉलेज के न्यूनतम तीन स्थलों पर प्रदर्शित करेंगे।
4. स्पॉट नामांकन हेतु इच्छुक विद्यार्थी जिस संकाय एवं विषय में सीट रिक्त है, वहाँ नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे एवं संबंधित प्राचार्य रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन ले सेंकेंगे। C.B.SE, CI.S.C.E एवं अन्य बोर्ड से उतीर्ण विद्यार्थी भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं।
5. • OFSS नामांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम / द्वितीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होनें नामांकन के पश्चात् स्लाईड-अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाईड-अप वाले संस्थान में अंतिम रूप से नामांकन नही ले सके, ऐसे विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वतः रदद हो गया है तथा उन्हें स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाईन आवेदन करना होगा, अन्यथा वे इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने के योग्य नही होंगे।
6. यह भी सुचित किया जाता है कि स्पॉट नामांकन के तहत जिन विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा ससमय अपडेट नही किया जा सका था, उन्हें पुनः OFss के तहत ऑनलाईन आवेदन शुल्क सहित) देना होगा।
7. प्रत्येक दिन नामांकन के पश्चात् संबंधित विद्यालय / महाविद्यालय OFSS Portal पर प्रत्येक नामांकित विद्यार्थियों का नामांकन Update करेंगे तथा सभी नामांकित विद्यार्थियों का अंतिम रूप से ऑनलाईन अपडेशन दिनांक 07 नवम्बर, 2022 तक करना सुनिश्चित करेंगे।
Biharboard | spot admission |
Inter spot Admission | Start |
Official Link- | server-1 server-2 |
11th Admission | Click Here |
online spot admission | Click Here |
Bseb teligram | Click Here |
इन्टरमीडिएट सत्र (2022-2024) (𝟏𝟏वी) कक्षा में 𝐒𝐏𝐎𝐓 नामांकन का तिथि 03.11.2022 से 06.11.2022तक अंतिम रूप से तिथि विस्तार किया गया है।
जो छात्र-छात्रा अभी तक अपना नामांकन नहीं करा पाए वो अपना नामांकन करवा लें
डी.एल.एड सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु आनलाईन फार्म भरने का आज अंतिम तिथि है इसलिए अभ्यर्थी जल्द कॉलेज चॉइस कर ले l
👉 जो आवेदक दिनांक 21.10.2022 से 02.11.2022 तक अपना आवेदन ऑनलाईन जमा किये हैं वे अगर चाहें तो महाविद्यालय के विकल्प में परिवर्तन कर सकते हैं। इसके लिए समिति का पोर्टल http://deled.biharboardonline.com 03.11.2022 से 05.11.2022 तक खुला रहेगाl
👉 *lजिन अभ्यर्थी का दो बार पैमेंट कटा है कॉलेज चॉइस करते समय उनका रुपया वापस कर दिया जाएगा