Bihar Board 11th final Exam- 2023-24 ।। Inter ( 11वीं ) Admit card जारी मिल रहा है। जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
प्रिय छात्रों आप सभी का स्वागत है- (one in new article )पोस्ट में आज किस पोस्ट में आप जानेंगे कक्षा ग्यारहवीं फाइनल यानी वार्षिक परीक्षा जो 3 मई से शुरू हो रहा है इसका प्रश्न पत्र कब school में भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है ? इसके लिए परीक्षा सेंटर भी बनाया जाएगा या फिर नहीं.
गैस प्रश्न सिलेबस और viral Question paper इन सभी के बारे में आपको इसमें जानकारी दी जाएगी। इस पोस्ट को आप अंत तक जरूर पढ़ें । आप लोग को बता दे कि इसका एडमिट कार्ड आपको कैसे डाउनलोड करना है?
इसी प्रकार के सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे ग्रुप से अवश्य जुड़े यहां पर आपको हर प्रकार से हेल्प की जाएगी
Our social Link–
Bseb Group | join Now |
11th Group | join Now |
Facbook page | click Here |
Home page | click Here |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या देना पड़ता है परीक्षा सेंटर पर क्या-क्या लेकर जाएं क्या इंटर वार्षिक परीक्षा में पास होने पर 12वीं में नामांकन ले पाएगा या फिर नहीं जो भी आपके इस पोस्ट में क्लियर होने वाला है ।
Inter ( 11वीं ) Admit card जारी मिल रहा है। जाने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
पटना संवाददाता के अनुसार बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11वीं कक्षा में अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं से वार्षिक परीक्षा लिया जा रहा है ।इसका प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड की ओर से भेजा जाएगा । यह प्रश्न इंटर सिलेबस के आधार पर होगा । जो बच्चे सिलेबस को समझकर पढ़े हैं। वह सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर पाए ।
वहीं इस परीक्षा का रूटिंग एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड भेजेगा या school, college जारी करेंगे। तो जानकारी के लिए बता दें। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा रूटिंग जारी किया गया था इसके बाद स्कूल/college अपने अनुसार routin जारी कर विद्यार्थियों को परीक्षा लेंगे. लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा भी रूटिंग जारी किया गया था। l बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रूटिंग नीचे देखें ।
11वीं में फेल होने पर 12वीं में नामांकन नहीं होगा
साथ ही आप लोगों के कंफ्यूजन दूर करने के लिए बता दें- अगर आप 11वीं कक्षा में जो वार्षिक परीक्षा लिया जा रहा है । उसमें अगर आप फेल कर जाते हैं । तो क्या आपका एडमिशन 12वीं कक्षा में होगा या फिर नहीं तो बता दें।
अगर आप Biharboard 11th कक्षा में भाग नहीं लेते हैं. तब जाकर आप 12वीं कक्षा में नहीं जा पाएंगे।
अगर bseb 11th Exam- 2022-24 भाग लेते हैं । तो आप inter (12th) कक्षा में अवश्य जाएंगे .साथ ही पास करना अनिवार्य है। अगर आप पास कर जाते हैं तो काफी अच्छा रहेगा 12वीं कक्षा में अन्यथा आपके साथ परेशानी आ सकती है।
11th Question paper- Click Here
Class 11th Admit card यहाँ से Download करें
बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वार्षिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं करेंगे इसके लिए स्कूल के द्वारा अपने अनुसार एडमिट कार्ड के रूप में कोई भी प्रमाण पत्र विद्यार्थी को लाने की सूचना देंगे इसके लिए विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर ला सकते हैं रजिस्ट्रेशन नंबर बहुत दिन पहले जारी किया गया था अगर आपको डाउनलोड नहीं किए हैं तो आप ऊपर दिए गए ग्रुप से जुड़ जाएं यहां से आपको सभी जानकारी समय-समय पर दिया जाएगा।
Biharboard 11th guess Question
बताते चलें अगर आप अगर भी कक्षा के गैस क्वेश्चन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए ऊपर दिए गए ग्रुप से जुड़ जाएं । वहां पर आपको daily 11th notes फ्री में दिया जा रहा है। आप भी उसे प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही बता दें आप हमारी यूट्यूब चैनल से अवश्य जुड़े। जहां पहले 11th कक्षाएं चल रही है. इस कक्षाएं की बहुत सारी विशेषताएं हैं . आप क्लास कीजिए आपको बहुत सारा फायदा में देखने को मिलेगा. साथ ही परीक्षा के दिन और प्रश्न पत्र होगा जो आपको देखने को मिल जाएगा ग्रुप में तो ग्रुप से जुड़ना अति आवश्यक है।