Bihar Board 11th Admission online 2023-25 ;- बिहार बोर्ड इंटर (11वीं ) नामांकन इस दिन से ऑनलाइन आवेदन होगा, आवेदन प्रक्रिया जाने
इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी तक यह जानकारी पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं । कि मैट्रिक पास करने के बाद इंटर यानी 11th क्लास में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रहा है? बहुत सारे विद्यार्थी इंटर में नामांकन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन सभी का इंतजार अब समाप्त होने वाला है।
बिहार बोर्ड एजुकेशन से संबंधित अपडेट के लिए नीचे दिए गए ग्रुप में अवश्य जुड़े
Teligram | join Now |
Join Now | |
Facbook page | click Here |
Home page | click Here |
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कॉलेज अनुसार सीटों की संख्या जारी कर दिया गया है। आप अपने जिला के सभी कॉलेज में विषयवार सीटों की संख्या देख सकते हैं। इसके लिए नीचे link दिय गया है। जहां पर क्लिक कर क्लिक कर किसी भी कॉलेज में इंटर नामांकन के लिए कितने सीट हैं । इसकी जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं । इसके लिए प्रोसेस नीचे बताया गया है। ऑनलाइन आवेदन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट यानी दस्तावेज लगेंगे साथियों ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस आपको बताया जाएगा। इस पोस्ट के नीचे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।
बिहार बोर्ड इंटर (11वीं ) नामांकन इस दिन से ऑनलाइन आवेदन होगा, आवेदन प्रक्रिया जाने
बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए prospectus 2022 लिस्ट जारी कर दिए हैं । जिसके माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि किस विषय के लिए कितना सीट किस कॉलेज में खाली है। इसके अनुसार आवेदन करते वक्त कॉलेज का सिलेक्शन आप कर सकते हैं। इससे में नाम आने की संभावना अधिक हो जाता है अगर आपका 1st लिस्ट में नाम आ जाता है। तो नाम आपका सबसे पहले लिखा जाएगा।
Bihar Board inter (11th) Admission 2023-25 के लिए तीन merit list होगा जारी
वही जानकारी के लिए बता दें चलें इंटर में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा तीन merit list लिस्ट जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का नाम इन 3 merit list में आता है। उनका नामांकन सबसे पहले लिया जाएगा। इसके अलावा जो विद्यार्थी नामांकन से वंचित रह जाते हैं।
उनका नामांकन स्पॉट एडमिशन के तहत दिया जाएगा इसके लिए उन्हें सपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।
इसलिए ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप जिस समय ऑनलाइन आवेदन करते हैं । जिस भी विषय के लिए उस विषय से संबंधित कॉलेज को सेलेक्ट करें। अर्थ हुआ कि आप जिस विषय से नामांकन लेना चाह रहे हैं ।
उस विषय से जिस कॉलेज में सीट अधिक होगा । उस कॉलेज को पहले चुने । इससे आपको नामांकन के समय कोई परेशानी नहीं होगी। और आपका नाम Biharboard 11th admission 1st merit list में आने की संभावना अधिक होगी।
Name of the Article | 11th Admission 2023-25 |
Category | Admission |
Course Name | Inter I. A /I.sc/ I. Com ( 2 year) |
Admission Mode | Online |
Online Apply | May first week |
Ofss online | Click Here |
College wise sheet | Click Here |
इंटर नामांकन के लिए आज का ताजा अपडेट
आप सभी को बताते चलें ताजा अपडेट के अनुसार इंटर नामांकन के लिए बिहार के पटना जिला में दो लाख से ऊपर रिक्त सीटों पर इंटर नामांकन लिया जाएगा ।
वही बता दें पटना जिला से मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 80,000 है।
साथ ही बता दें अकेले पटना में लगभग 535 स्कूल व कॉलेजों में इंटर नामांकन के लिए दाखिले लिया जाएगा।
हमें बताते हुए खुशी मिल रहा है । कि बिहार बोर्ड के द्वारा 26 अप्रैल यानी कल तक सभी विद्यालय को आपत्ति मांगी है सीटों के लिए ।
उसके बाद नामांकन प्रक्रिया की काम शुरू किया जाएगा।
Biharboard OFSS 11th Admission 2023 Required Documents?
कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें। कुछ डॉक्यूमेंट ऐसे हैं। जो आपको तुरंत बनवा लेना चाहिए जैसे आय प्रमाण पत्र जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र इससे आपको नामांकन के समय लगने वाले शुल्क में छूट मिलेगा।
इसके अलावा लगने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार हैं-
• इंटरमीडिएट एडमिशन फॉर्म
• मैट्रिक मार्कशीट
• मैट्रिक का एडमिट कार्ड
• मेरिट लिस्ट में नाम आए ,उसका छाया प्रति
• विद्यार्थी का आधार कार्ड
• एस.एल।सी (school level certificate)
• दो पासपोर्ट साइज फोटो कास्ट सर्टिफिकेट
• Email id
• mobile number
BSEB 11th Admission online process 2023
Ofss 11th Admiission के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा । इसके लिए नीचे प्रोसेस बताया गया है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर नामांकन ले पाएंगे।
👉🏿यह नामांकन लेने का पहला चरण होगा । इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन कर कॉलेज चुनना होगा।
👉🏿इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा।
👉🏿मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद।
👉🏿आपको नजदीकी कॉलेज या स्कूल में जाकर Admission फॉर्म लेकर उसमें मांगे गये तमाम जानकारी को भरकर जमा कर नामांकन ले।
👉🏿ध्यान रखें उसे में नामांकन free साथ ले जाये।
Online Apply | click Here |
11th Admission | Click Here ( Active soon) |
Procpectus | Download |
Official Link- | Click Here |