Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card Declared 2025 | बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 डमी एडमिट कार्ड अभी-अभी हुआ जारी सबसे पहले यहां से करें डाउनलोड @.biharboardonline.com

Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card Declared 2025 | बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 डमी एडमिट कार्ड अभी-अभी हुआ जारी सबसे पहले यहां से करें डाउनलोड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है| इसमें सुधार के लिए अंतिम डेट 5 दिसंबर रखा गया है| जो भी छात्र छात्रा है | 2025 बोर्ड परीक्षा देने के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हुए हैं |

उन सभी का डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है सभी छात्राएं अपने-अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से अपना जब में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के बाद किसी भी प्रकार की गलती दिखने पर आप उसे 5 दिसंबर तक सुधार कर सकते हैं |

हालांकि सुधार का मौका आगे भी दिया जाएगा | 5 दिसंबर से आगे भी डेट को बढ़ाया जाएगा,  लेकिन आप लोगों को पहले ही सुधार कर लेना है|

 

 

 

Bihar Board Exam 2025 Time Table | बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी 1 फरवरी से इंटर तो 17 फरवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा

 

 बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 डमी एडमिट कार्ड अभी-अभी हुआ जारी सबसे पहले यहां से करें डाउनलोड

 

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहने एवं दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक की अवधि में ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने / कराने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा राज्य के +2 स्तर के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थी, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है,

जो दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा।

 

 

2. +2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति की उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने शिक्षण संस्थान के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से हस्तगत् करा देंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित सभी विवरणों का मिलान करने तथा Dummy Admit Card में यदि कोई त्रुटि परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक विद्यार्थियों को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निर्देशित करेंगे।

 

 

3. यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर Dummy Admit Card जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message भेजा जा रहा है, ताकि विद्यार्थी स्वयं भी अपना Dummy Admit Card समिति की उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो तो अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

 

 

डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑफिशियल तरीका की कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं

 

4. समिति की उक्त वेबसाईट पर जारी Dummy Admit Card शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा निम्नांकित प्रक्रिया के तहत डाउनलोड किया जा सकता है:-

> +2 विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधान द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आई०डी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर Click कर Log in करेंगे। इसके उपरांत Dummy Admit Card Option पर Click करेंगे। तत्पश्चात् संकायवार अपने +2 विद्यालय / महाविद्यालय के विद्यार्थियों का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

> विद्यार्थी द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया सभी विद्यार्थी अपने सूचीकरण संख्या एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://ssonline.biharboardonline.com/studentDummyadmit card.aspx

पर Click करने के बाद अपना सूचीकरण संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

PATNA EXAMINATION CLENDER JARI KERTE B S E B KE CHAIRMAN ANAND KISHORE

 

 

 

5. इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर उसमें अंकित सभी विवरणों का भली-भाँति मिलान करेंगे। Dummy Admit Card में यदि किसी विद्यार्थी एवं माता/पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, आधार नम्बर, कोटि, लिंग, विषय, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे विद्यार्थी अपने Dummy Admit Card में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति शिक्षण संस्थान के प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। विद्यार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित एवं हस्ताक्षरित Dummy Admit Card के आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान ऐसे विद्यार्थियों की विवरणी में ऑनलाईन त्रुटि सुधार दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित विद्यार्थी के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय। उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी यदि किसी विद्यार्थी द्वारा निर्धारित अवधि तक त्रुटि के सुधार हेतु शिक्षण संस्थान के प्रधान को Dummy Admit Card उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संस्थान के प्रधान तथा संबंधित विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक की होगी। किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी, उनके माता/पिता के

नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित विद्यार्थी का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए संस्थान

के प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। 6. अंकनीय है कि व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकायों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न व्यावसायिक

ट्रेड यथा-सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), ऑटोमोबाईल (Automobile), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी० / आई०टीज० (IT/ATes) ट्रेडों की पठन पाठन की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ +2 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित विद्यालयों में इस ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार अध्ययन कर रहें विद्यार्थियों के द्वारा किसी एक ट्रेड का चयन कर उसकी परीक्षा (सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। शेष विद्यालय / विद्यार्थी के द्वारा व्यावसायिक ट्रेडों का चयन नहीं किया जाना है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के ऑनलाईन सूचीकरण एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान चयनित व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत निर्दिष्ट एक ट्रेड को उनके Dummy Admit Card में व्यावसायिक ट्रेड के कॉलम में अंकित किया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो तो इसका सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।

Bihar Board Matric (10th) Dummy Admit Card जारी | बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 डमी एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड @biharboardonline.com

 

 

7. Dummy Admit Card ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमे त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नं0-0612-2230039 अथवा E-mail ID: reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

परीक्षा

 

 

 

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर अपलोड रहने एवं दिनांक 29.11.2024 से 05.12.2024 तक की अवधि में ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने / कराने के संबंध में आवश्यक सूचना

 

एतद् द्वारा राज्य के माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाईन भरे गये पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन के आधार पर छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट

http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड किया गया है, जो दिनांक 05.12.2024 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा। 2. विद्यालय प्रधान अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड से समिति के उक्त वेबसाईट पर लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड Dummy Admit Card डाउनलोड कर उसे अविलम्ब अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से हस्तगत करा

देंगे एवं Dummy Admit Card में अंकित सभी विवरणी का मिलान करने तथा Dummy Admit Card में यदि कोई त्रुटि

परिलक्षित हो, तो निर्धारित तिथि तक छात्र/छात्रा को त्रुटि का सुधार करा लेने हेतु अनिवार्य रूप से निदेशित करेंगे। 3. यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आई०डी० पर Dummy Admit Card जारी करने एवं त्रुटि सुधार हेतु Message/e-mail भेजा जा रहा है,

 

ताकि छात्र/छात्रा स्वयं भी अपना Dummy Admit Card समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर सके और उसमें कोई त्रुटि हो, तो अपने विद्यालय प्रधान के माध्यम से सुधार करा सकें। किसी भी परिस्थिति में छात्र/छात्रा,

उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। 4. समिति के उक्त वेबसाईट पर जारी Dummy Admit Card विद्यालय प्रधान एवं छात्र/छात्रा के द्वारा निम्नांकित प्रक्रिया के

तहत डाउनलोड किया जा सकता है:-

> विद्यालय के प्रधान द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-

संबंधित विद्यालय के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आई०डी एवं पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर बायें तरफ उपलब्ध लिंक “Examination Application Form For Exam, 2025” Click here to proceed Click here to apply/view पर Click कर Login करेंगे। लॉग-इन उपरान्त अपने विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं का Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

 

> परीक्षार्थी द्वारा Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-

सभी परीक्षार्थी अपने पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति की वेबसाईट

http://secondary.biharboardonline.com पर Click करेंगे। इसके उपरांत Click Here to डमी प्रवेश पत्र / Dummy Admit Card के Option पर जाकर अपना पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित कर डमी प्रवेश पत्र / Dummy Admit Card

 

 

 

Bihar Board 12th Dummy Admit Card Declared Today | बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड

 

डाउनलोड कर सकते हैं।

5. विद्यार्थी Android Mobile App के माध्यम से भी अपना Dummy Admit Card निम्नांकित प्रक्रिया के तहत

डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैः-

1. Google Play Store पर जाएँ।

↓ ii. “BSEB Information App” को Search करे तथा Download कर Install करें। ↓

iii . Mobile App Open कर Home Page पर जाकर उपलब्ध लिंक www.ssonline.biharboardonline.com पर क्लिक करें।

iv . App पर मांगे गए विवरण को भरें, तत्पश्चात Dummy Admit Card डाउनलोड करें। 6. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र/छात्रा को सूचित किया जाता है कि अपने विद्यालय

प्रधान से अविलम्ब सम्पर्क कर अपना Dummy Admit Card प्राप्त कर अथवा स्वयं डाउनलोड कर उसमें अंकित सभी विवरण

का भली-भाँति मिलान करेंगे। Dummy Admit Card में यदि किसी छात्र/छात्रा एवं उनके माता/पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, कोटि, लिंग, विषय, जन्म तिथि, फोटो या हस्ताक्षर आदि में कोई त्रुटि हो, तो वैसे छात्र/छात्रा अपने Dummy Admit Card में त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति अपने विद्यालय प्रधान को ऑनलाईन त्रुटि सुधार करने हेतु उपलब्ध करा देंगे और उसकी दूसरी प्रति विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं मुहर प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। परीक्षार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित एवं हस्ताक्षरित Dummy Admit Card के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधान ऐसे छात्र/छात्राओं की विवरणी में ऑनलाईन त्रुटि सुधार दिनांक 05.12.2024 तक की निर्धारित अवधि में अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि संबंधित छात्र/छात्रा के निर्गत होने वाले मूल प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाय। उक्त अवसर प्रदान किये जाने के बाद भी यदि किसी छात्र/छात्रा द्वारा निधारित अवधि तक त्रुटि के सुधार हेतु विद्यालय प्रधान को Dummy Admit Card उपलब्ध नहीं कराया जाता है अथवा विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाईन त्रुटि सुधार नहीं किया जाता है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विद्यालय प्रधान तथा संबंधित छात्र/छात्रा एवं उनके अभिभावक की होगी। किसी भी परिस्थिति

में छात्र/छात्रा, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जाएगा। ऐसा पाये जाने पर संबंधित छात्र/छात्रा का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। 7. (i) विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि दृष्टिबाधित छात्र/छात्रा नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान

एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में सम्मिलित होते है। यदि किसी दृष्टिबाधित (Visually Impaired) छात्र/छात्रा के Dummy Admit Card में विज्ञान एवं गणित विषय अंकित हो, तो वे तद्नुसार विषय सुधार करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ विद्यालय प्रधान को अनिवार्य रूप से हस्तगत् कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार किसी सामान्य छात्र/छात्रा के Dummy Admit Card में दृष्टिबाधित छात्रों के अनुरूप विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान हो, तो इसे भी अनिवार्य रूप से सुधार करना सुनिश्चित करेंगे।

 

CBCS UG 1st Semester Syllabus Download PDF | LNMU 1st Semester Syllabus and Exam Pattern का पीडीएफ डाउनलोड करें

 

(ii) यह भी अंकनीय है कि व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत सुरक्षा (Security), ब्यूटिशियन (Beautician), टूरिज्म (Tourism), ऑटोमोबाईल (Automobile), रिटेल मैनेजमेंट (Retail Management), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (Electronics & H/W), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (Beauty & Wellness), टेलीकॉम (Telecom) एवं आई०टी०आई०टीज० (IT/ITes) विषयों / ट्रेडों को ऐच्छिक विषय के रूप में पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक जिले के कुछ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। चिन्हित विद्यालयों में इस विषय / ट्रेड के लिए निर्धारित संख्या के अनुसार अध्ययन कर रहे छात्र/छात्राओं के द्वारा किसी एक विषय / ट्रेड का चयन कर परीक्षा में सम्मिलित होना अत्यंत अनिवार्य है। शेष विद्यालय/छात्र/छात्रा के द्वारा व्यावसायिक विषयों/ ट्रेडों का चयन नहीं किया जाना है। चिन्हित विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के ऑनलाईन पंजीयन एवं परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान चयनित व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत निर्दिष्ट एक विषय/ट्रेड को उनके Dummy Admit Card में ऐच्छिक विषय के कॉलम में अंकित किया गया है। यदि इसमें किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो इसका

सुधार करना अत्यंत आवश्यक है।

Dummy Admit Card ऑनलाईन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612-2232074 अथवा E-mail ID :पर

समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

Bihar Board 10th 12th Dummy Admit card 2024 ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर डमी एडमिट कार्ड जारी ,मैट्रिक सेंट अप परीक्षा प्रश्न पत्र ,सभी जानकारी यहां देखें

 

bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक)

 

 

 

Bihar Board Dummy Admit Card Download

Links-s 

 

Official website Click Here 
10th Dummy Admit Card Link-1

Link-2

12th Dummy Admit Card Link-1

Link-2

BSEB Model paper Link-1

Link-2

BSEB updates Click Here 
Home page Click Here 

 

Note बिहार बोर्ड का वेबसाइट अभी सही से काम नहीं कर रहा हैं | इसलिए शाम को Admit Card Download होगा | Link ऊपर में update कर दिया जाएगा |

 

 

282
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

2 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

3 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

4 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

5 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

6 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

7 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

8 / 15

आर्यों के पास था ?

 

9 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

10 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

11 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

12 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

13 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

14 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

15 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top