BA Bsc and Bcom Part- 1 U. G 4 year course Exam- 2023-27 ।। स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म 20 अगस्त से भरना शुरू, 10 सितंबर से परीक्षा होगा, परीक्षा पैटर्न सिलेबस और एडमिट कार्ड सभी जानकारी जाने

BA Bsc and Bcom Part- 1 U. G 4 year course Exam- 2023-27 ।। स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म 20 अगस्त से भरना शुरू, 10 सितंबर से परीक्षा होगा, परीक्षा पैटर्न सिलेबस और एडमिट कार्ड सभी जानकारी जाने

 

हेलो साथियों आप सभी का स्वागत है। एक नए आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। नए सत्र यानी ग्रेजुएशन के लिए नए सत्र 2023 -27 के लिए जो भी उम्मीदवार नामांकन लिए हैं । उन सभी के लिए महत्वपूर्ण पोस्ट यह बनने वाला है ।

इसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी के तौर पर बताया जाएगा। कि अगर आप क्लास नहीं करते हैं। तो आपके साथ क्या होगा ? कुछरे ऐसे कॉलेज हैं ।  जिसमें अभी तक 36 विद्यार्थी का नामांकन रद्द हो चुका है ।  अभी के पोस्ट में हम आपको बताएंगे की परीक्षा कब से होने वाले हैं ।  फर्स्ट सेमेस्टर का यानी स्नातक पार्ट वन का पहला परीक्षा जो होगा।

वह आपका 10 सितंबर से होगा ।  इसके लिए परीक्षा फॉर्म कब से भरा जाएगा ? कब तक भरा जाएगा ? इसके लिए आवेदन शुल्क क्या रहेगा ? सिलेबस परीक्षा पैटर्न और एडमिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है ।

तो पोस्ट को पूरा पढ़े अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसे आगे भी शेयर करें ।  चलिए जानते हैं। पोस्ट में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी को। 

 

 

 

 स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म 20 अगस्त से भरना शुरू, 10 सितंबर से परीक्षा होगा, परीक्षा पैटर्न सिलेबस और एडमिट कार्ड सभी जानकारी जाने

जानकारी के लिए बता दे – स्नातक  4 वर्षीय कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म 20  अगस्त से भरा जाएगा  ।  जिसक परीक्षा 10 September से ली जाने की बात नोटिफिकेशन में बताया गया है।

इसके लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है जो आप नीचे देख सकते हैं इसके तहत यह भी बताया गया है कि एडमिट कार्ड उसी छात्र-छात्राओं का जारी किया जाएगा । जिसका 75%  अटेंडेंस हो चुका होगा। 

 

Lnmu Part- 1 BA Bsc and Bcon 4 year 1st semester Exam- 2023 -27 

 

स्नातक 4 वर्षीय कोर्स फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा  20 August फॉर्म भराएगा है  । और जानकारी के रूप में बता दे इसके लिए यानी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए अर्थात आंतरिक परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी रोल नंबर दिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने के बाद एडमिट कार्ड  जारी किया जाएगा।

एडमिट कार्ड उन्हें विद्यार्थियों का जारी किया जाएगा जिसकी वर्ग उपस्थित 75% हो उन्हें का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। और वही परीक्षा में सम्मिलित हो पाएगा ।  वही बता दे- क्लास समय सारणी के अनुसार चलता रहेगा। ।  अर्थात एवर्सिटी के द्वारा बताए गए अनुसार 1st semester का क्लास का पठन-पाठन निर्धारित सम सारणी के अनुसार चलता रहेग। 

 

 

 

Our social media Link-

Teligramjoin Now
WhatsAppjoin Now

 

 

Lnmu CBCS Part- 1  Exam- form apply kaise hoga

 

जानकारी के लिए बता दे – cbcs 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म 20 अगस्त से भरा जाएगा . जिसका एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी की जाएगी  । परीक्षा फॉर्म कैसे भरा जाएगा ।  इसके लिए पोर्टल अभी लंच नहीं किया गया ।

अर्थात लिंक एक्टिव नहीं किया गया है। उम्मीदतः लिंक 20 अगस्त को एक्टिव किया जाएगा ।  जिसके बाद परीक्षा फॉर्म भरा जा सकेगा। परीक्षा फॉर्म भरने में सबसे महत्वपूर्ण क्या डाक्यूमेंट्स लगने वाला है। तो वह है,

आपका नामांकन के समय जो आपको फॉर्म आईडी मिला था वह आपको याद रखना होगा । उसी के आधार पर अर्थात उसी की मदद से आप का परीक्षा फॉर्म भरा पाएगा ।  इसके लिए सभी विद्यार्थी फॉर्म आईडी और पासवर्ड लिखकर रखें। इसके अलावा कौन-कौन सा documents लगने वाला है। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है। 

 

 

 

Cbcs U. G Part- 1 Exam- pattern 2023

 

स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाले हैं? इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के द्वारा स्पष्ट रूप से नहीं दी गई है।

हालांकि यह सभी जानकारी जल्द ही अपडेट की जाएगी। अपडेट होते ही सबसे पहले आपको जानकारी लेनी है। तो इसके लिए आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम अवश्य ज्वॉइन करें। वहां पर आपको स्नातक 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी को दी जाती है। तो आपको वहां पर मिल जाएगा। इसके लिए आप व्हाट्सएप और टेलीग्राम से जुड़े रहें। 

वैसे परीक्षा पैटर्न सिलेबस के आधार पर ही रहने वाला है। और इस कोर्स का सिलेबस भी अभी तक पूरी तरह से जारी नहीं हो पाया है। इसलिए आप सभी को घबराना नहीं है ।

यह यूनिवर्सिटी का टेंशन है जिस तरह भी हो परीक्षा ली जाएगी ।  तो परीक्षा आपको देना ही है, और उसमें लगभग किसी विद्यार्थी को फेल भी नहीं किया जाएगा। केवल आपको परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य होगा , और आप को जितना आता होगा ।  उतना प्रश्न को आपको हल करना है। 

 

Important Link-

 

Official Link-Click Here
Exam- formClick Here
CBCS – syllabusClick Here
Lnmu Link-Click Here
Home pageClick Here
Latest updatesClick Here
Admit cardClick Here

 

 

Bihar police constable bharti 2023 ;- बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा तिथि परीक्षा केंद्र एवं एडमिट कार्ड के लिए ऑफिशल नोटिस जारी यहां जाने विस्तार से

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top