Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से

Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से

प्रिय पाठक गन इस पोस्ट में आप जाने वाले हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुछ ऐसे फैसला लिया गया है, जो उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए, जो बोर्ड परीक्षा 2023 में सम्मिलित हो रहे हैं । बताते चलेंगे यह फैसला बिहार बोर्ड के द्वारा अचानक नहीं लिया गया है ।

बल्कि इस फैसला पर पिछले वर्ष भी चर्चा की गई थी । जानते हैं आखिर वह कौन सा फैसला है, जो छात्रों को कर सकते हैं, परेशान या फिर छात्रों के लिए दिक्कतें ला सकती है, जाने विस्तार से इस बुरे फैसला के बारे में।

 

Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से

दरअसल में यह बात है कि पिछले कई सालों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बोर्ड परीक्षा का संचालन किया जाता है जिसमें कदाचार को लेकर विपक्षी दल की ओर से काफी सवाल किए जाते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा यह फैसला लिया गया, कि अब से जो भी बोर्ड परीक्षाएं होगी, वह कदाचार मुक्त होगी।

किसी भी तरह से उसमें गलत अफवाह नहीं फैलाई जाएगी इन्हीं तमाम बातों को लेकर बिहार बोर्ड की ओर से कई अहम फैसला लिया गया। जिसमें यह भी फैसला सम्मिलित है , कि परीक्षा के 10 से 15 मिनट के अंदर सभी छात्र छात्राओं का उपस्थिति यानी हाजिरी बिहार बोर्ड को भेजना अति आवश्यक होगा। इसे बिहार बोर्ड को यह जानकारी तुरंत पता मिल जाएगी. किस जिला में कितने छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। 

 

Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अस्पष्ट बताया गया जो छात्र फाइनल परीक्षा में भाग लेने के बाद अगर वह अपना हाजिरी छोड़ देता है तो वह वार्षिक परीक्षा अर्थात बोर्ड परीक्षा 2023 से अनुपस्थित माना जाएगा। 

 

परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर भेजनी होगी उपस्थिति

चार लोगों की जवाबदेही रिपोर्टिंग की परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर होगी। केंद्राधीक्षक इस बात की निगरानी उपस्थिति की रिपोर्ट और हर आधे घंटे करेंगे कि हर आधे घंटे पर रिपोटिंग पर परीक्षा से संबंधित रिपोर्टिंग बिहार जिला शिक्षा कार्यालय को मिल जाए, बोर्ड को इस बार भेजनी होगी। ताकि आगे बोर्ड को यह रिपोर्ट भेजी जाएगी। 

Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से

मैट्रिक – इंटर 2023 परीक्षा को जा सके। परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को बुधवार बोर्ड ने यह तैयारी की है। समीक्षा में को यह निर्देश दिया गया।

 

डीएन 93 केंद्राधीक्षकों को 13 बिंदुओं पर हाईस्कूल में परीक्षा की तैयारी को लेकर भरे गए फॉर्मेट के साथ बुलाया गया हुई समीक्षा में सभी केंद्राधीक्षकों को था। कई अधूरे फॉर्मेट लेकर पहुंचे थे। निर्देश दिया गया कि परीक्षा खत्म होने ऐसे में इन सभी केंद्राधीक्षकों को 24 के बाद नहीं बल्कि हर आधे घंटे पर घंटे का समय दिया गया है। डीईओ परीक्षा से संबंधित रिपोटिंग करनी होगी।

96
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

2 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

3 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

4 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

5 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

6 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

7 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

8 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

9 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

10 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

11 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

12 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

13 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

14 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

15 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

16 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

17 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

18 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

19 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

20 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

By-MADHAV sir create your Marks

Your score is

The average score is 61%

0%

अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैट्रिक इसको लेकर हर केंद्र पर केंद्राधीक्षक और इंटर की परीक्षा पूरी तरह से के साथ तीन सहयोगी और एक एंड्रॉयड कदाचार मुक्त हो, इसे लेकर यह तैयारी फोन जानकार शिक्षक तैनात रहेंगे। इन की जा रही है।

BiharboardExam Update
Bseb sent up Exam Question paperDownload
Matric Dummy Admit cardDownload
Inter Dummy Admit cardDownload
Bseb teligramjoin Now

बोर्ड के इस फैसले से छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा;- आप सभी के संतुष्टि के लिए बताते चलें कि बिहार विद्यालय के इस बड़े फैसले से छात्रों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है । इससे छात्रों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बस यह होगा कि जो छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद भी अगर वह अपना हाजिरी छोड़ देता है। तो वह परीक्षा से  अनुपस्थित माना जाएगा ।  इसलिए परीक्षा में ध्यान रखें आप हाजिरी निश्चित रूप से बनाए फिर सभी प्रश्न को हल करें । 

Post NameBseb Exam Rules
BSEB Exam routineClick Here
Biharboard official Link-Click Here
Download model paperLink-1 || Link- 2
Matric model paperDownload
Important bseb-click Here
78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

2 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

3 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

4 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

5 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

6 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

7 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

8 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

9 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

10 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

11 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

12 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

13 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

14 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

15 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

16 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

17 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

18 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

19 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

20 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

21 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

22 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

23 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

24 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

25 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

26 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

27 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

28 / 30

कैंसर का कारक है:

 

29 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

30 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top