Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से
प्रिय पाठक गन इस पोस्ट में आप जाने वाले हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुछ ऐसे फैसला लिया गया है, जो उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए, जो बोर्ड परीक्षा 2023 में सम्मिलित हो रहे हैं । बताते चलेंगे यह फैसला बिहार बोर्ड के द्वारा अचानक नहीं लिया गया है ।
बल्कि इस फैसला पर पिछले वर्ष भी चर्चा की गई थी । जानते हैं आखिर वह कौन सा फैसला है, जो छात्रों को कर सकते हैं, परेशान या फिर छात्रों के लिए दिक्कतें ला सकती है, जाने विस्तार से इस बुरे फैसला के बारे में।
Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से
दरअसल में यह बात है कि पिछले कई सालों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बोर्ड परीक्षा का संचालन किया जाता है जिसमें कदाचार को लेकर विपक्षी दल की ओर से काफी सवाल किए जाते हैं। इन्हीं सवालों के जवाब में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अर्थात बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा यह फैसला लिया गया, कि अब से जो भी बोर्ड परीक्षाएं होगी, वह कदाचार मुक्त होगी।
किसी भी तरह से उसमें गलत अफवाह नहीं फैलाई जाएगी इन्हीं तमाम बातों को लेकर बिहार बोर्ड की ओर से कई अहम फैसला लिया गया। जिसमें यह भी फैसला सम्मिलित है , कि परीक्षा के 10 से 15 मिनट के अंदर सभी छात्र छात्राओं का उपस्थिति यानी हाजिरी बिहार बोर्ड को भेजना अति आवश्यक होगा। इसे बिहार बोर्ड को यह जानकारी तुरंत पता मिल जाएगी. किस जिला में कितने छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।
Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अस्पष्ट बताया गया जो छात्र फाइनल परीक्षा में भाग लेने के बाद अगर वह अपना हाजिरी छोड़ देता है तो वह वार्षिक परीक्षा अर्थात बोर्ड परीक्षा 2023 से अनुपस्थित माना जाएगा।
परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर भेजनी होगी उपस्थिति
चार लोगों की जवाबदेही रिपोर्टिंग की परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट के अंदर होगी। केंद्राधीक्षक इस बात की निगरानी उपस्थिति की रिपोर्ट और हर आधे घंटे करेंगे कि हर आधे घंटे पर रिपोटिंग पर परीक्षा से संबंधित रिपोर्टिंग बिहार जिला शिक्षा कार्यालय को मिल जाए, बोर्ड को इस बार भेजनी होगी। ताकि आगे बोर्ड को यह रिपोर्ट भेजी जाएगी।
Biharboard ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लिया गया भयंकर फैसला फैसला जाने विस्तार से
मैट्रिक – इंटर 2023 परीक्षा को जा सके। परीक्षा में पारदर्शिता को लेकर लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को बुधवार बोर्ड ने यह तैयारी की है। समीक्षा में को यह निर्देश दिया गया।
डीएन 93 केंद्राधीक्षकों को 13 बिंदुओं पर हाईस्कूल में परीक्षा की तैयारी को लेकर भरे गए फॉर्मेट के साथ बुलाया गया हुई समीक्षा में सभी केंद्राधीक्षकों को था। कई अधूरे फॉर्मेट लेकर पहुंचे थे। निर्देश दिया गया कि परीक्षा खत्म होने ऐसे में इन सभी केंद्राधीक्षकों को 24 के बाद नहीं बल्कि हर आधे घंटे पर घंटे का समय दिया गया है। डीईओ परीक्षा से संबंधित रिपोटिंग करनी होगी।
अजय कुमार सिंह ने कहा कि मैट्रिक इसको लेकर हर केंद्र पर केंद्राधीक्षक और इंटर की परीक्षा पूरी तरह से के साथ तीन सहयोगी और एक एंड्रॉयड कदाचार मुक्त हो, इसे लेकर यह तैयारी फोन जानकार शिक्षक तैनात रहेंगे। इन की जा रही है।
Biharboard | Exam Update |
Bseb sent up Exam Question paper | Download |
Matric Dummy Admit card | Download |
Inter Dummy Admit card | Download |
Bseb teligram | join Now |
बोर्ड के इस फैसले से छात्रों पर क्या प्रभाव पड़ेगा;- आप सभी के संतुष्टि के लिए बताते चलें कि बिहार विद्यालय के इस बड़े फैसले से छात्रों पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है । इससे छात्रों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बस यह होगा कि जो छात्र परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद भी अगर वह अपना हाजिरी छोड़ देता है। तो वह परीक्षा से अनुपस्थित माना जाएगा । इसलिए परीक्षा में ध्यान रखें आप हाजिरी निश्चित रूप से बनाए फिर सभी प्रश्न को हल करें ।
Post Name | Bseb Exam Rules |
BSEB Exam routine | Click Here |
Biharboard official Link- | Click Here |
Download model paper | Link-1 || Link- 2 |
Matric model paper | Download |
Important bseb- | click Here |