Biharboard;- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा विज्ञान प्रश्न पत्र वायरल हुआ अभी download करें।

Biharboard;- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा विज्ञान प्रश्न पत्र वायरल हुआ अभी download करें।

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक सेंटर परीक्षा लिया जा रहा है जिसमें विज्ञान विषय यानी साइंस का सब्जेक्ट और और जग्गू दोनों के दोनों प्रश्न उत्तर वायरल हो चुका है और हमने इस पोस्ट में नीचे दे दिए हैं। जिसे आप पढ़ सकते हैं और लिख भी सकते हैं बताने की सभी प्रश्न को डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसके लिए नीचे लिंक दिया जा चुका है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है और  बिल्कुल भी नहीं करना है सभी प्रश्नों को आसानी से देख लीजिए और परीक्षा में जाकर छाप दीजिए अगर इस परीक्षा में पास नहीं करते हैं तो आपका एडमिट कार्ड नहीं आएगा इसलिए कम से कम पास करना इस परीक्षा में अति आवश्यक है .

 

Biharboard;- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा विज्ञान प्रश्न पत्र वायरल हुआ अभी download करें।

सभी को यह बताते सभी को यह बताते हुए बहुत ज्यादा खुशी हो रहा है कि साइंस का प्रश्न भी आउट यानी बादल होकर आ चुका है। जिसमें हम सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों का उत्तर नीचे दे दिया हूं आप लोग का नहीं जानते हैं तो नीचे जाकर देख सकते हैं और अपने दोस्तों के बीच इस बात को शेयर कीजिए और बताइए यहां पर जाकर कि आप और वो भी लिख सकते हैं। सब्जेक्ट इन प्रश्नों के उत्तर देख सकते हैं। और बिल्कुल रूप से पूछा है गया है सभी के सभी पर इसलिए आपको किसी भी झांसे में नहीं आना है सभी को लिख लेना है क्योंकि टेंथ sent up परीक्षा में पास होना अति आवश्यक है ,

Biharboard;- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा विज्ञान प्रश्न पत्र वायरल हुआ अभी download करें।

 

Q.NANSQ.NANSQ.NANSQ.N
1B26D51C76
2A27D52A77
3A28B53C78
4D29D54A79
5C30B55D80
7B32B57C82
8C33A58D83
9B34B59B84
10D35B60D85
11B36C61B86
12B37A62C87
13B38B63C88
14C39D64A89
15A40C65B90
16D41B66D91
17C42A67D92
19D44D69A94
20A45C70A95
21B46D71D96
22C47B72A97
23A48B73B98
24D49D74C99
25B50A75B100

 

Biharboard;- मैट्रिक सेंट अप               परीक्षा विज्ञान प्रश्न पत्र वायरल हुआ अभी download करें।

 

Biharboardsent up Exam 2023Madhavnc
Question paperDownload
Subjective Answer- keyDownload
All subjectLink-1 || Link- 2
Science question paperPDFDownloadMadhavnc
Sanskrit Question paper PDFDownload
Official Link-Click Here

 

Subjectiv PDFMadhavnc download

 

Biharboard;- मैट्रिक सेंट अप परीक्षा विज्ञान प्रश्न पत्र वायरल हुआ अभी download करें।

   बताते चलें नीचे सब्जेक्टिव का प्रश्न उत्तर दिया गया है विश्वास के साथ सभी को देख लीजिए बिल्कुल रूप से यही सभी प्रश्न पूछा ही गया है । 

 

 

Bihar Board Class 10th Sent m 2022-23 SCIENCE – विज्ञान

( खण्ड- ब ) Section- B

(Q.6) उत्तर – जीवाश्म ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत हैं जो कि सीमित हैं। (ii) इसके ज्वलन से कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड्स उत्पन्न होते हैंजो स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। ये जल और भूमि संसाधनों पर भी बुरा प्रभाव डालता है। (iii) कार्बन  डाइऑक्साइड ग्रीन हाउस  उस प्रभाव से वातावरण

 

(Q.3 ) उत्तर – वह प्रक्रिया जिसमें चुंबकीय पदार्थ का एक टुकड़ा अपने पास एक अन्य चुंबक की उपस्थिति में अस्थायी रूप से चुंबकीय गुण प्राप्त कर लेता कहलाता है। चुंबकीय प्रेरण

(Q.2 ) उत्तर – जब प्रकाश की किरण वायमंडल से होकर गुजरती है तथा वायु के कण द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन होता है और प्रकाशगंज के गर्ग को देख पाते हैं। वास्तविक विलयन से प्रकाश की किरणें गुजरती हैं तो प्रकाश किरणपुंज का भाग विलयन द्वारा प्रकीर्णित हो जाता है और विलयन पारदर्शी दिखती है।

Q. 1. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहा जाता है यानी अक्ष के ने उत्तर – समानांतर वाली सभी आपतित किरणें लेंस से अपवर्तित होकर मुख्य अक्ष के एक बिंदु (F) पर संसृत होती हैं। अतः उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहा जाता है।

 

(Subjective Questions With Answer by madhav sir)

Q-14 उत्तर – हाइड्रोकार्बन कार्बनिक यौगिक होते हैं जो हाइड्रोजन और कार्बन परमाणुओं से मिलकर बने होते हैं। इनका मुख्य स्रोत भूतैल है। प्राकृतिक गैस में भी केवल हाइड्रोकार्बन पाए जाते हैं। हाइड्रोकार्बन संतृप्त तथा असंतृप्त दो प्रकार के होते हैं।

(Q.16) उत्तर – साबुन के अणु सोडियम और पोटैशियम लवण होते हैं जो लम्बी शृंखला वाले कार्बोनिक अम्ल से बनते हैं।

(Q.17) उत्तर – अत्यधिक क्रियाशील होने के कारण सोडियम धातु खुला रखने ताप पर ही ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर जलने लगती है। अतः यह जल न जाए इससे बचने के लिए इसे किरोसीन तेल में डुबाकर रखा जाता है।

( Q.19) उत्तर – पारा या मरकरी (Hg) धातु का निष्कर्षण –

सिनेबार (HgS) है जिससे पारा का निष्कर्षण किया जाना है। सांद्रित सिनेबार चारकोल के साथ गर्म करने पर पारा प्राप्त होता है। को

(Q.20) उत्तर- भूमिगत बांधों का निर्माण किया जाए, जिससे गैर- मानसून महीनों में भूमिगत (नाली के जल को नदी के चैनलों में जाने से रोका जाए, इससे नदी का जल प्रदूषित होने से रोका जा सकेगा। 3. छोटे और बड़े पोखर और तालाबों 10 मीटर तक गहरे हों।  निर्माण किया जाए,

(Q.21) उत्तर- किसी जीव से निर्मित दुनिया जिसमें ओर फैली हुई भौतिक या अजैव और जैव कारकों निवास करता है तथा जिससे वह प्रभावित होता है, उसे वातावरण कहा जाता है।

(Q.21) स्वाद कलिकाएं स्वाद संवेदना का हिस्सा हैं। । स्वाद कलिकाएं झिल्ली पर मौजूद होती हैं जो जीभ की सतह पर पाई जाती हैं। मानव जीभ में 10000 स्वाद कलिकाएँ होती हैं। स्वाद कली में स्वाद रिसेप्टर कोशिकाएं होती हैं, जो रासायनिक संवेदी के रूप में कार्य करती हैं। जीभ का अग्र भाग मीठे स्वाद के प्रति होता -दुख कह कर, व्यक्त करता है, वे वैसा ‘नहीं करते। उनके पास वाणी नही होता है।

 

(Q.24)  उत्तर – ग्लाइकोलिसिस या ग्लाइको अपघटन कोशिकीय श्वसन की म अ है जो कोशिका द्रव में होती है। इस क्रिया में ग्लूकोज का आंशिक आक्सीकरण होता है, फलस्वरूप ग्लूकोज के एक अणु से पाइरूविक अम्ल के 2 अणु बनते हैं तथा कुछ ऊर्जा मुक्त होती है।

(Q.26) – पर्यावरण को बचाने का मुख्य उपाय है-वृक्षारोपण, C.N.G., धुआँरहित इससे प्रदूषित हवा, पानी एवं मिट्टी को नियंत्रित किया जा सकता है।

Q-27 उत्तर – वातावरण में अधिक गर्मी के समय परिश्रम करने पर या कोई काम करते समय शरीर से पसीना आने लगता है। इसका मुख्य कारण जब शरीर बहुत गर्म हो जाता है। तो शरीर की स्वेद ग्रन्थियों को सन्देश पहुँचाता है जिसके कारण पसीना त्वचा छिद्रों से बाहर निकलने लगता है तथा पसीना हवा द्वारा वाष्पीकृत होने पर ठंडक महसूस होती तथा पसीना बाहर निकलने से शरीर की ऊष्मा भी नियंत्रित रहती है तथा बेचैनी दूर होती

 

28
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

2 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

3 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

4 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

5 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

6 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

7 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

8 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

9 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

10 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

11 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

12 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

13 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

14 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

15 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

16 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

17 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

18 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

19 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

20 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

Your score is

The average score is 51%

0%

 

112
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10th social science Test-1

Class 10th social science Test-1

1 / 24

दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

2 / 24

वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?

3 / 24

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

4 / 24

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

5 / 24

भारत में तम्बाकू का पौधा लगाया था।

6 / 24

साम्राज्यवादी इतिहासकार है।

7 / 24

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

8 / 24

शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

9 / 24

रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

10 / 24

चेका क्या था ?

 

11 / 24

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

12 / 24

साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?

 

13 / 24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

 

14 / 24

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

15 / 24

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

16 / 24

हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

 

17 / 24

ग्रहणी भाग है

18 / 24

कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

 

19 / 24

समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

 

20 / 24

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

21 / 24

नई आर्थिक नीति कब लागू हुई ?

22 / 24

बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

23 / 24

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

24 / 24

कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया ?

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 51%

0%

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

2 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

3 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

4 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

5 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

6 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

7 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

8 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

9 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

10 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

11 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

12 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

13 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

14 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

15 / 30

कैंसर का कारक है:

 

16 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

17 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

18 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

19 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

20 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

21 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

22 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

23 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

24 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

25 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

26 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

27 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

28 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

29 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

30 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top