Lnmu Part- 1 Admit card Download⬇🔄 Link- Active? स्नातक प्रथम खंड एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

Lnmu Part- 1 Admit card Download⬇🔄 Link- Active? स्नातक प्रथम खंड एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्नातक प्रथम खंड का एडमिट कार्ड कब जारी होगा!? कैसे डाउनलोड करना होगा? बता दें परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद सभी छात्र छात्राएं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं । कि आखिर एडमिट कार्ड कब होगा जारी, किस दिन होगी परीक्षा इन तमाम प्रश्न आपके अंदर भी उठ रहा होगा। बता दें एडमिट कार्ड जारी होते ही आपको यह जानकारी मिल जाएगा कि कितने बजे से और किस-किस दिन आपका परीक्षा परीक्षा सेंटर पर लिया जाएगा। वैसे कॉलेज के हिसाब से आपका परीक्षा सेंटर निर्धारित पहले से ही होता है तो यह तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता है तो एडमिट कार्ड में भी लिखा रहता है इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपको किस कॉलेज में सेंटर पड़ा है। 

 

 

 

Lnmu Part- 1 Admit card Download⬇🔄 Link- Active? स्नातक प्रथम खंड एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा कई बढ़िया मौका दिया गया है। कि जो छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भरे हैं या नहीं registration form किसी कारणवश नहीं भरे हैं ,तो वैसे छात्र छात्राओं को पुनः भरने का मौका दिया गया है, तो 4 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। उसके बाद ही आप का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । बता दें नवंबर की पहली सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी करने की पूरी संभावना है। महाविद्यालय चाहते हैं, जल्द से जल्द एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा लेकर सत्र को नियमित किया जाए क्योंकि महाविद्यालय के कई ऐसे सत्र हैं जो बहुत पीछे चल रहा है इसलिए महाविद्यालय का भी यही इच्छा है कि जल्द से जल्द एडमिट कार्ड जारी कर सत्र को नियमित की जाए लेकिन कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं । जो अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं वैसे छात्र-छात्राओं को यह मौका 4 नवंबर तक दिया गया है। ऑनलाइन नहीं होगा तो ऑफलाइन माध्यम से कॉलेज जाकर भी परीक्षा फॉर्म जरूर भरे।

 

 

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड;- बताते चलें स्नातक प्रथम खंड का एडमिट कार्ड नवंबर की दूसरी सप्ताह से पहले जारी कर दी जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की संदेह नहीं है वही नवंबर के अंतिम सप्ताह से परीक्षा भी ले जानी है। 

University Namelnmu Darbhanga
LNMU exam routineClick Here
LNMU Admit cardLink-1 Link- 2 Link- 3
 BA Admit cardDownload
Bsc Admit cardDownload
B. Com Admit cardDownload
Important Link-Click Here

 

Lnmu Part- 1 Admit card Download Link- Active;- बताते चलें पार्ट वन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक नहीं खुलने का क्या कारण है जैसे ही महाविद्यालय की ओर से लिंक को एक्टिव किया जाता है बहुत सारे छात्र-छात्राएं वहां पर उपस्थित हो जाते हैं जिसके वजह से लिंक स्लो हो जाता है साथ ही आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है आप थोड़ा इंतजार कर फिर साइट पर जाएं या ऊपर दिए गए ऑफिस से लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड देख सकते हैं। 

अगर एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती हो तो उसे अपने कॉलेज के माध्यम से तुरंत सही करवाएं अन्यथा आपको परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा इस बातों को ध्यान रखें। 

 

किस गैस पेपर से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं;- अधिकांश छात्र छात्राओं के अंदर यही सवाल उठता है, कि किस गैस पेपर को पढ़ा जाए ,जिससे बेहतर से बेहतर प्रश्न मिल जाए.। बताते चलें अगर आप अभी rekha या मनोरमा का गेस पेपर पढ़ते हैं। तो इसमें कहीं से कोई संदेह की बात नहीं है ,कि उससे प्रश्न नहीं पूछा जाएगा। लेकिन बता दें कई बार ऐसा देखा गया है रेखा से अधिक प्रश्न पूछा जाता है, तो कई बार ऐसा भी देखा गया है कि मनोरमा गेस पेपर से भी अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं ।  ऐसे में आपको कोई एक बुक ही पढ़ना है। बाकी प्रश्न उसमें रहता ही है जो front पेज पर आपको नहीं मिले कहीं और मिले लेकिन पूछा जाता है। 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top