LNMU BA Bsc & B.com Part- 3 Results 2022 ।। स्नातक तृतीय खंड रिजल्ट इस दिन होगा जारी
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड यानी पार्ट 3 सत्र 2019-22 का रिजल्ट कब किया जाएगा जारी। इसके लिए कर ऑफिशियल date कब किया जाएगा जारी।
LNMU BA Bsc & B.com Part- 3 Results 2022 ।। स्नातक तृतीय खंड रिजल्ट इस दिन होगा जारी
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्नातक तृतीय खंड यानी पृथ्वी के वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने वार्षिक यानि सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा दे चुके हैं । वह सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका रिजल्ट कब किया जाएगा जारी। बता दें इसके लिए अब आपको ज्यादा दिनों का इंतजार करना नहीं है। महाविद्यालय की ओर से पहले ही यह सूचना दी जा चुकी है कि रिजल्ट नवंबर माह में जारी किया जाएगा। वैसे एक सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि रिजल्ट नवंबर की दूसरी सप्ताह में आने की संभावना है ।
यूनिवर्सिटी पहले ही बता चुके हैं रिजल्ट कब होगा जारी;- बताते चलें अगस्त सितंबर माह में जब सभी छात्र छात्राएं आंदोलन कर रहे थे। सत्र को नियमित करने की मांग सहित अन्य कई मांगों को लेकर तभी महाविद्यालय LNMU के द्वारा यह बताया गया था. कि दिसंबर यानी नवंबर से दिसंबर तक सभी सत्र को नियमित कर दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने बता दिया था, स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट नवंबर माह में जारी कर दिसंबर तक कंप्लीट कर दिया जाएगा। इसके अनुसार रिजल्ट आपका नवंबर में जारी होगा।
एक साथ जारी होगा LNMU सभी का रिजल्ट;- बता दे स्नातक तृतीय खंड यानी पार्ट 3 में वैसे सभी छात्र छात्राएं परीक्षा दिए हैं जो एक्स रेगुलर थे या किसी कारणवश promoted लग गया था तो उन सभी का results एक साथ जारी करने की तैयारी महाविद्यालय की ओर से की जा रही है । बताते चले इस बार results में किसी भी प्रकार की त्रुटियां नहीं देखा जाएगी। पिछले जितने भी रिजल्ट दिया गया था उन सभी में कुछ ना कुछ गलतियां देखा गया था, जो इस बार नहीं होगा ऐसा महाविद्यालय की तैयारी शुरू है। बता दे जो छात्र पीछे जारी किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट थे उन्हें सुधारने का मौका भी दिया गया था। इसके लिए उन्हें यूनिवर्सिटी का भी चक्कर लगाना पड़ा था। लेकिन इस बार कुछ ऐसा नहीं होने वाला है, इस तैयारी में महाविद्यालय जुटे हुए हैं. ।
Article Type | lnmu university |
Post Name | part-3 results |
Part–3 BA Result | Click Here |
Bsc Result | Click Here |
B. Com Result | Click Here |
LNMU official | Click Here |
Important link | Click Here |