Bihar sarkar pre + post Matric scholarship 2022-23 ।। बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन जाने विस्तार से

Bihar sarkar pre + post Matric scholarship 2022-23 ।। बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन जाने विस्तार से

इस आर्टिकल में आप जानेंगे बिहार सरकार छात्रवृत्ति योजना के तहत पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा यह डेट कब जारी किया गया है कब तक ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा साथ ही 3 छात्र-छात्राओं को या लाभ मिल पाएगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे महत्वपूर्ण बिंदु को पढ़ें। 

 

 

Bihar sarkar pre + post Matric scholarship 2022-23 ।। बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पास छात्र छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन जाने विस्तार से

बिहार सरकार के द्वारा दिए जाने वाले छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्र छात्राओं को आवेदन के लिए आमंत्रित किए हैं । जो छात्र मैट्रिक या फिर इंटर पास कर चुके हैं वैसे छात्र-छात्राएं नवंबर से नीचे दिए गए पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको सरकार की ओर से स्कॉलरशिप के तहत सहायता राशि दी जाएगी । जिससे आप आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं । बट बता दें ,अगर इस योजना का आप सही से लाभ लेना चाहते हैं। तो सही समय से आपका हर एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए साथ आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे अन्यथा नहीं ।

 

 

बिहार सरकार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप :- (पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप)अनुसूचित जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना” एवं “अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना” तथा “मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना” अन्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 हेतु PMS पोर्टल www.pmsonline.bih.nic.in एवं “मोबाईल ऐप” के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन करने हेतु दिनांक- 05.11.2022 से 05.12.2022 तक की तिथि निर्धारित की जाती है।

 

POST MATRIC SCHOLARSHIP 2022

बताते चलें किस किस कास्ट को या योजना का लाभ मिल पाएगा तो बता दे। शैक्षणिक वर्ष (2022-2023) SC/ST/BC/EBC कोटि के सभी छात्र-छात्राओं का Post Matric Scholarship का ऑनलाइन फॉर्म दिनांक 05-11-2022 से 05-12-2022 तक भरा जायेगा।

 

 

Bihar Post Matric Scholarship PMS Online Form 2022-23
Bihar post matric scholarship for SC & ST and Mukhyamantri post matric scholarship scheme for SC & ST category for academic session 2022-23 online application form will be started from 05 Nov 2022 at PMS portal

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2022 23 के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार की तरफ से 2022-2023 सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि 5 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर 2022 तक रखी गई है राज्य के मैट्रिक ,इंटर ,स्नातक डिप्लोमा ,आईटीआई ,डिप्लोमा और मेडिकल आदि के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकते हैं।

 

Aplication Start Date: 05-11-2022
Aplication Last Date: 05-12-2022

Article TypeScholaraship
Article Namepost Matric
Official LinkClick Here
Online linkLink-1 Link-2
Important Link-Click Here

 

ऑनलाइन आवेदन के समय लगने वाले महत्वपूर्ण कागजात

Matric marksheet

मेट्रिक एडमिट कार्ड

आधार कार्ड

खाता नंबर

मोबाइल नंबर

ईमेल आईडी

जाति प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

आवासीय प्रमाण पत्र

बोनाफाइड सर्टिफिकेट इत्यादि

बताते चलें ऑनलाइन आवेदन जैसे ही शुरू होता है तो इसके संबंध में बिहार सरकार के छात्रवृत्ति योजना के तहत यह जानकारी दे दी जाएगी कि अन्य कौन कौन से डॉक्यूमेंट उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय लगेगा। 

80
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

2 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

3 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

4 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

5 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

6 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

7 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

8 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

9 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

10 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

11 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

12 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

13 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

14 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

15 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

16 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

17 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

18 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

19 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

20 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

21 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

22 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

23 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

24 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

25 / 30

कैंसर का कारक है:

 

26 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

27 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

28 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

29 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

30 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

0 votes, 0 avg
10
Created on By Madhav Ncert Classes

Board मॉडल Question Biology जनन

1 / 21

जैविक खाद का मुख्य स्रोत है

2 / 21

बन्ध्याकरण (sterlization) की एक विधि है :

 

3 / 21

मानव में किस तरह का प्लासेंटा पाया जाता है ?

 

4 / 21

फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है

5 / 21

शुक्राणुजनन द्वारा एक प्राथमिक शुक्राणु कोशिका से कितने शुक्राणु बनते हैं ?

 

6 / 21

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

7 / 21

मानव स्त्रियों में अण्डे का निर्माण होता है

 

8 / 21

कैंसर का कारक है:

 

9 / 21

मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है ?

 

10 / 21

Sertoli कोशिका पायी जाती है :

 

11 / 21

किसकी अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है ?

 

12 / 21

शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?

 

13 / 21

हिस्टामिन संबंधित है :

14 / 21

जन्म के बाद माता से प्रथम दुग्ध स्रावण को Colustrum कहते हैं। इसमें निहित है

 

15 / 21

इनमें से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है

 

16 / 21

तंबाकू का मुख्य अवयव है :

17 / 21

मासिक चक्र पाया जाता है

 

18 / 21

एक्रोसोम निम्नांकित में से किसका संभाग है ?

 

19 / 21

एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :

20 / 21

डिप्थीरिया, टिटेनस, कुकरखाँसी आदि के लिए कौन टीका लगवाना चाहिए ?

 

21 / 21

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

Madhav sir giving your result

Your score is

The average score is 58%

0%

293
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

2 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

3 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

4 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

5 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

6 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

7 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

8 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

9 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

10 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

11 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

12 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

13 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

14 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

15 / 15

आर्यों के पास था ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 68%

0%

 

0 votes, 0 avg
54
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

1 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

2 / 20

प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

 

3 / 20

निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

 

4 / 20

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

5 / 20

निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

 

6 / 20

रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

 

7 / 20

इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?

 

8 / 20

गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

 

9 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

 

10 / 20

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

11 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

12 / 20

किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

 

13 / 20

. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?

 

14 / 20

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

15 / 20

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

16 / 20

मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

 

17 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील हैं ?

 

18 / 20

जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

 

19 / 20

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

20 / 20

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 50%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *