Class 12th hindi ।। Chapter-1 बातचीत पाठ के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Chapter-1 बातचीत
लेखक -बालकृष्ण भट्ट
प्रिय छात्र इस पोस्ट में आपको कक्षा बारहवीं के हिंदी का पाठ एक बातचीत का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न के साथ उत्तर दिया जाएगा जो आपक परीक्षा के लिए काफी मददगार साबित होगा बता दे कि बालकृष्ण भट्ट जी के द्वारा बातचीत पाठ में बात करने का के महत्व के बारे में बताएं हैं यदि लोगों के पास वाक् यानी बलने की शक्ति नहीं होती तो यह दुनिया गूंगी होती और इस तरह से वाक शक्ति के बारे में एक बेहतर व्याख्या विस्तारपूर्वक बालकृष्ण भट्ट जी के द्वारा किया गया है जो हम सबों को अच्छी तरह से पढ़ना और समझना चाहिए तो आइए इस पोस्ट में हम लोग पहले ऑब्जेक्टिव देखते हैं अगले पोस्ट में आपको इसका सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर दिया जाएगा जो आप के बोर्ड एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा
1. बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं ?
(A) आदिकाल
(B) रीतिकाल
(C) भक्तिकाल
(D) आधुनिक काल
Answer- D
2. ‘वातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं।
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन सकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट
Answer-D
3. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?
(A) प्रेमचन्द युग
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) भारतेन्दु युग
(D) द्विवेदी युग
Answer-C
4. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं?
(A) बातचीत की शैली
(B) संवाद की शैली
(C) भाषण की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- A
5. निम्नलिखित में से कौन- सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?
(A) वेणी संहार
(B) पद्मावती
(C) मेघदूतम्
(D) मेघनाद वध
Answer-C
6. इनमें से कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?
(A) अपने-अपने अजनबी
(B) मैला आँचल
(C) सौ अजान एक सुजान
(D) गोदान
Answer-C
7. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है ?
(A) स्मरणशक्ति
(B) श्रवणशक्ति
(C) दिव्यशक्ति
(D) वाक्शक्ति
Answer-D
8. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहते हैं?
(A) नांदी पाठ
(B) मंगलाचारण
(C) भजन
(D) आरती
Answer-A
9. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?
(A) भारी और बोझिल
(B) हल्का और स्वच्छ
(C) मैला-कुचैला
(D) क्रोधपूर्ण
Answer-B
Class 12th hindi ।। Chapter-1 बातचीत पाठ के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न
10. राविंसन क्रूसा को कब तक मनुष्य का मुख देखने को न मिला ?
(A) 12 वर्ष तक
(B) 10 वर्ष तक
(C) 17 वर्ष तक
(D) 16 वर्ष तक
Answer-D
II, ‘बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है’ किसने कहा ?
(A) बेन जॉनसन
(B) मार्क जॉनसन
(C) नील जॉनसन
(D) लिन जॉनसन
Answer-A
12. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था ?
(A) हुँकार
(B) आर्यावत
(C) प्रदीप
(D) पंजाब केसरी
Answer-C
13. ‘सौ अजान एक सुजान’ उपन्यास के लेखक हैं
(A) रघुवीर सहाय
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोहन राकेश
Answer-B
14. आर्ट ऑफ कनवरसेशन कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है ?
(A) भारत के
(B) अफ्रीका के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के
Answer-C
15. निम्नलिखित में से बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन-सा है ?
(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(B) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(C) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
Answer-A
Class 12th hindi ।। Chapter-1 बातचीत पाठ के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न
इस प्रकार से आपको मात्र इस पाठ का 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिया गया है, जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसी से आपके बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे ।
जैसे कि पिछले वर्ष भी मात्र इतना ही में से, प्रश्न आपको हर वर्ष पूछा जाता है पिछले वर्ष भी पूछा गया है, यह प्रमाण के तौर पर हैं आप क्वेश्चन बैंक के किसी से देख भी सकते हैं मिला भी सकते हैं, तो इस तरह से आपको मात्र इस चैप्टर का 15 प्रश्न को अच्छी तरह से कर लेना है जिससे कि आप परीक्षा में आपसे एक ही प्रश्न ना छूट पाए सब्जेक्टिव भी आपको बहुत जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पोस्ट को यहां तक देखने के लिए पढ़ने के लिए समझने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Class 12th hindi ।। Chapter-1 बातचीत पाठ के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न