Lnmu Part- 3 Results kab hoga jari ;- स्नातक तृतीय खंड सभी छात्रों को मिला 70 से ऊपर अंक
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत Part- 3 वाले सभी छात्र-छात्राओं का अभी प्रैक्टिकल परीक्षा चल रहा है। इसी बीच बता दे कि अब उनका रिजल्ट भी तैयार किया जा रहा है । साथ में बहुत जल्द रिजल्ट जारी होने वाला है । कब जारी होने वाला है ,इस पोस्ट में जाने ।
| Lnmu teligram | Click Here |
| LNMU whatsApp | Click Here |
| LNMU official | Click Here |
Lnmu Part- 3 Results kab hoga jari ;- स्नातक तृतीय खंड सभी छात्रों को मिला 70 से ऊपर अंक
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी स्नातक तृतीय खंड के छात्र छात्राओं के प्रैक्टिकल विषय में अधिक से अधिक नंबर देने की बात कहीं गई है। बताते चलें कि महाविद्यालय के पिछले सत्र में बहुत ऐसे छात्र-छात्राएं निकले जिन्हें प्रैक्टिकल के वजह से फेल होना पड़ा ऐसे में महाविद्यालय ने बताया कि सही ढंग से प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाए, साथ ही उन्हें सही अंक दी जाए। जिससे उन्हें पास करने में किसी भी तरह की परेशानी यूनिवर्सिटी को झेलना ना परे।
LNMU Part- 3 Results कब होगा जारी:- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी Ba, bsc & B.com के ऐसे छात्र-छात्राएं जो प्रैक्टिकल परीक्षा दे चुके हैं। जिनका प्रैक्टिकल खत्म हो चुका है । महाविद्यालय के पास वैसे छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पहुंच चुका है। बस उनका मार्कशीट तैयार कर रिजल्ट को जारी किया जाएगा। ऐसे में बताते चलें जैसे ही प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी तरह से खत्म होती है। रिजल्ट जारी करने का डेट घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद आप आसानी से महाविद्यालय के ऑफिसियल साइट पर जाकर के रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं । ऐसी संभावना महाविद्यालय की ओर से की जा रही है ।
| LNMU Part-3 Result | Click Here |
| LNMU Part- 1/2 Result | Click Here |
| LNMU B.sc Result | Click Here |
| Part -3 Results | Link-1 Link- 2 Link- 3 |
दिसंबर तक सत्र को करना है नियमित;- साथ ही आपको याद दिलाते चले कि महाविद्यालय के द्वारा यह वादा किया गया था। कि सभी छात्र छात्राओं का सत्र दिसंबर तक सभी सत्र को नियमित कर दिया जाएगा। यानी जब छात्र आंदोलन चल रहा था तब यह मांग रखा गया था, तो उन मांगों में महाविद्यालय में स्पष्ट रूप से बताएं कि दिसंबर तक खास तौर पर Part- 3 वाले छात्रों का सत्र नियमित कर दिया जाएगा । इसलिए दिसंबर से पहले रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है। वैसे महाविद्यालय की ओर से नवंबर माह में ही रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी की जा रही है।
प्रैक्टिकल में सभी को मिल रहा 70 से ऊपर अंक;- स्नातक तृतीय खंड के उन सभी छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल में 70 से ऊपर अंक दिया जा रहा है। जो प्रैक्टिकल परीक्षा को नियमित रूप से दिए हैं। साथ ही प्रैक्टिकल से जुड़े जितने भी कार्य होते थे, वह सबको यदि उन्होंने किए हैं । तो उन्हें 70 से भी अधिक अंक दिया जा रहा है। पता होना चाहिए इस बार प्रैक्टिकल में हर बार की तरह एक सौ का प्रैक्टिकल लिया जा रहा है । जिसमें 70 से ऊपर हर एक विद्यार्थी को दिया जाना है। जिससे कि उन्हें बेहतर से बेहतर अंक मिले और महाविद्यालय उन्हें फेल करने से बचें।
इस वर्ष सब होगा पास;- बताते चलें कि जब से महाविद्यालय के नए डाटा कंपनी आए हैं ,तब से रिजल्ट में काफी गड़बड़ी देखा जा रहा था। लेकिन अब सुधार किया गया है। जिससे पार्ट थ्री के बहुत कम छात्र इस बार फेल होंगे, यनि नहीं के बराबर है। अर्थात इस वर्ष सभी को पास किया जाएगा चाहे वह रेगुलर हो या एक्स रेगुलर हो या प्रमोटेड वाले छात्र हो।










