IGNU Admission Online Apply Start | IGNU UG PG Admission रजिस्ट्रेशन शुरू नामांकन से कोर्स पूरा होने तक सभी जानकारी यहां देखें

IGNU Admission Online Apply Start | IGNU UG PG Admission रजिस्ट्रेशन शुरू नामांकन से कोर्स पूरा होने तक सभी जानकारी यहां देखें

हेलो साथियों नमस्कार आप सभी का स्वागत है- की नई आर्टिकल में साथियों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे| इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अर्थात IGNU से आप कैसे स्नातक UG या PG पीजी का कोर्स कर सकते हैं, यह कैसा रहता है? इसके बारे में लगभग पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल की मदद से बताने वाले हैं|

तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िएगा और यह Article अगर आपको थोड़ा भी हेल्पफुल लगेगा, तो इसे आप आगे भी शेयर कीजिएगा |हम अभी आपको इस पोस्ट में नामांकन से लेकर के डिग्री पूरा होने तक की सभी जानकारी बताएंगे|

करीब 35 लाख स्टूडेंट्स के साथ इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स है। ओपन एंड डिस्टेंस एजुकेशन (ओडीएल) को विस्तार देती इस यूनिवर्सिटी ने करीब 40 साल में तेजी से

• एजुकेशन में बड़ा मुकाम पाया। 1985 में महज 4500 स्टूडेंट्स से शुरू हुए इग्नू का मकसद था भारत में लोगों को आसान, सस्ती और लचीली शिक्षा पाने का रास्ता देना, खासकर उन लोगों तक पहुंचना, जिनकी कॉलेज कैपस तक पहुंच नहीं है। हालांकि, आज के दौर में यह उन लोगों की भी पसंद बन चुका है,

जो नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई कर रहे है या सीमित सीटों की वजह से जो किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में रेगुलर सीट हासिल नहीं कर पाते। कुछ कोसों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि इग्नू उनके लिए एंट्रेस एग्जाम रखता है।

कई फील्ड, 300 से ज्यादा कोर्स इग्नू अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सों सहित कई सब्जेक्ट में कई कोर्स चलाता है। यूनिवर्सिटी में आर्ट, साइंस, कॉमर्स, टेक्नलॉजी, मैनेजमेंट, एजुकेशन जैसे फील्ड में 300 से ज्यादा कोर्सों की रेंज है। हाईस्कूल ग्रैजुएट से लेकर मास्टर ग्रैजुएट, वर्किग प्रोशेनल्स से लेकर होममेकर्स के लिए इग्नू में कई बढ़िया कोर्स है, जो उनकी स्किल्स को निखारते हैं।

 

IGNU Admission Online Apply Start Overviews 

Name of the ArticleIGNU Admission
IGNUIndira Gandhi Open University
Admission Session2024-26  Etc
Course NameAll UG,  PG & Others Types
Total Courses this University300 + Course
Post TypeRegistration
Official NoticeOut
Admission & Registration Modeऑनलाइन
Official websitewww.ignou.ac.in

 

 

 

ऊपर वाले वीडियो को जरूर देखें यहां पर आपको पूरा डिटेल्स जानकारी दिया गया है कि कैसे आपको रजिस्ट्रेशन कैसे एडमिशन कराना है |

 

IGNU UG PG Admission रजिस्ट्रेशन शुरू नामांकन से कोर्स पूरा होने तक सभी जानकारी यहां देखें

Jo student Mithila university Mein PG admission Nahin Le Paye Hain Uske liye ek naya mauka. इग्नू से पीजी कर सकते हैं, और अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं|

जो स्टूडेंट्स का Lnmu से 5 List आने के बाद भी PG मे नामांकन नहीं हो पाया है तो वो सभी Students अगर चाहे तो Session 2025 से IGNOU (Distance) में अपना नामांकन ले सकते है

 

 

आवेदन करने का अंतिम तिथि:- 31 January 2025

 

IGNU का टॉप पॉपुलर कोर्स

 

इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले टॉप कोर्स कौन-कौन सा है, संक्षेप जानकारी नीचे दिया गया है–

एमबीए : मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए इग्नू चुनिदा पसंद है। दाखिले के लिए नैशनल लेवल का एंट्रेस भी रखता है। जहां बाकी इंस्टिट्यूट में फीस बहुत ऊंची है, वहीं इग्नू में इस कोर्स की फीस ₹70 हजार से भी कम है।

बीए और एमए: इस कोर्स

के लिए इग्नू को सबसे ज्यादा ऐप्लिकेशन मिलती है। ह्यूमेनिटीज और सोशल साइस, इंग्लिश, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइस, सोशियोलॉजी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता देता है।

बीकॉम, एमकॉम: कॉमर्स अकाउंटिंग, फाइनेस और ऐसे ही जुड़े फील्ड में जाने के लिए यह कोर्स काफी डिमांड में रहता है। बिजनेस और फाइनेंस में मजबूत फाउंडेशन के लिए यह इग्नू का पॉपुलर कोर्स है।

एमसीए: आईटी इंडस्ट्री में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के बीच खास पसंद है। कंप्यूटर साइस और सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट में फोकस करता यह कोर्स इग्नू में शुरुआत से ही स्टूडेंट्स की टॉप चॉइस में कायम है।

डीईसीई : डिप्लोमा

– अर्ली चाइल्डहुड केयर एड एजुकेशन,

यह एक साल का टीचिग, प्ले स्कूल/ डे केयर, मेटॉरशिप, एनजीओ में सपोर्ट ग्रुप, प्री-स्कूल बिजनेस में करियर बनाने वालो के लिए यह खास पसंद है।

इग्नू क्वॉलिटी एजुकेशन कम कीमत में देती है। हर कोर्स का फीस स्ट्रक्चर कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बहुत कम है। स्कॉलरशिप भी देती है, अलग-अलग कैटिगरी में फीस में छूट का प्रावधान है।

सपोर्ट सिस्टम

इग्नू अकैडमिक काउंसलिंग, करियर गाइडेस, ऑनलाइन स्टडी मटीरियल, रिकॉर्डड क्लासे, ऑनलाइन क्लासे, प्लेसमेंट ड्राइव और अपनी रीजनल सेंटर्स में पर्सनाइल्ड क्लासों की सुविधा देता है, ताकि स्टूडेंट्स को टीचर्स की गाइडेस भी मिल सके।

ग्लोबल पहचान

इग्नू यूनिवर्सिटी ग्राट्स कमिशन से मान्यता प्राप्त है और कई इंटरनैशनल बॉडी

 

 

 

Join For Latest news 

Join teligram WhatsApp 

 

IGNU Admission के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

 

दोस्तों आप इसका रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दिया गया है, इसके अलावा एक वीडियो भी दिया गया है |जिसको देखकर कि आप समझ सकते हैं |कि कैसे आपको रजिस्ट्रेशन करना है|

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से आपको रजिस्ट्रेशन करना है,अगर आप रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं | तो आपके लॉगिन हो करके फॉर्म भरना है ,

रजिस्ट्रेशन करने का अलग लिंक दिया गया है, नीचे में और Login होने का अलग लिंक दिया गया है,  और ऑफिशियल लिंक भी दिया गया है,तो

आप कहीं से भी चेक कर सकते हैं इसके अलावा वीडियो भी दिया गया है जिसे देख करके समझ सकते हो|

 

Official website Click Here 
New Registration Link-1

Link-2 New logo

Watch the Video Click Here 
Sign in Link Link-1

Link-2 New logo

University Updates Click Here 
Home page Click Here 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *