LNMU 2nd Semester Exam Form Apply Start 2024 | BA 2nd Semester Exam 2023-27

LNMU 2nd Semester Exam Form Apply Start 2024 | BA 2nd Semester Exam 2023-27 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के जितने भी छात्र हैं| उन सभी के लिए सेकंड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो चुका है | इसका अंतिम डेट 31 अगस्त है, 31 अगस्त से पहले सभी उम्मीदवार जो ग्रेजुएट सत्र 2023-27 के हैं |

उन सभी को ऑनलाइन फॉर्म भर लेना है | इसके लिए मिथिला यूनिवर्सिटी Lalit Narayan Mithila University  के द्वारा official  सूचना भी जारी किया गया है| जिसके बारे में नीचे विस्तार से हम जानकारी देंग,  कैसे आप अपने मोबाइल फोन से या लैपटॉप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|  परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा , और इसे भरने के लिए आपको सबसे पहले Logib होना होगा|

 

Login  होने के लिए आपको क्या करना है  और सही प्रक्रिया क्या है? पूरी जानकारी आगे हम विस्तार से आपको देंगे| यदि आप सेकंड सेमेस्टर के छात्र हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से देख पढ़े साथ ही से आगे भी शेयर करें|

 BA 2nd Semester Exam 2023-27

स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के लिए जितने भी उम्मीदवार फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा दिए थे उन सभी का परीक्षा फॉर्म बनाना शुरू हो चुका है जिसके प्रारंभिक तिथि 21 अगस्त है बिना विलंब शुल्क 27 अगस्त तक मौका दिया गया है वही विलंबर्ग के साथ 31 अगस्त परीक्षा फॉर्म भरी जाएगी|

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र : 2023-27) परीक्षा-2024 एतद् द्वारा सभी संबधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है|

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र : 2023-27) परीक्षा-2024 के लिए ABC ID परीक्षर्थियों के द्वारा बनाने के उपरांत ही परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.inmu.ac.in पर or www.madhavnc.com ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे|

 

अवश्यक कागजात
👇👇👇
👉ABC ID Card
👉1st Semester Marksheet
-semester 1 admit card
semester 1 student slip
aadhar card
semester1 marksheet
abc I’d card
photo और singnature

LNMU Smester 2 session (23-27) फॉर्म भरते समय कौन-कौन विषय बदल जाएगा 

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दे यदि आप परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं तो भरते समय कुछ विषय ऐसे हैं जो आपको बदलाव करना होगा जैसे
Honours paper को छोड़कर जिसको subject चेंज करना है वो subject change कर सकता है

सब स्टुडेंट अपना अपना सब्जेक्ट चेंज कर सकता है|
जैसे AEC
SEC
VAC
चेंज करे
जिसको IDC
और माइनर भी चेंज करना चाहते है ओ कर सकते है

Only Honours paper ko छोड़ कर सब अपना इक्छ अनुसार रख सकते है

सब को सब्जेक्ट चेंज करना अनिवार्य है|

 

🚫 Note- ABC CARD KA NUMBER डालना अनिवार्य है

ABC Id Kya hai? Abc id kaise banaye ? एबीसी कार्ड क्या है? जाने इसके लाखों फायदा | कौन-कौन बना सकते हैं, मोबाइल से बनाएं फ्री में

2nd Semester exam form fill up

2nd Semester परीक्षा फॉर्म भरते समय नीचे दिए बातों का बिल्कुल ध्यान रखे नहीं तो आपका Result पेंडिंग हो जाएगा |आप सभी स्टूडेंट सत्र 2023-27 के छात्र-छात्राओं का मेजर, माइनर और एमडीसी में जो सब्जेक्ट फर्स्ट सेमेस्टर में था वही सब्जेक्ट 2nd Semseter में भी रहेगा और नीचे~

MIL सभी स्टूडेंट्स का Enviromental Science रहेगा

SEC में personality development and communication.

VAC में constitutional values and fundamental duties.

 

सेकंड सेमेस्टर (2nd Semester)परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लोगों कैसे हुये 

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे यदि आप फर्स्ट सेमेस्टर पास कर चुके हैं ,और सेकंड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरना चाह रहे हैं | तो इसके लिए

●सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है |

●इसके अलावा डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद भी आप Login हो सकते हैं,

●परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपके लॉगिन ही होना पड़ेगा ,तो Login होने के लिए आपको डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है, जैसे लिंक पर क्लिक करेंगे|

●आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा| तो

 

●आपको क्या करना है |सावधानी पूर्वक मोबाइल नंबर भर देना है ,और इसके बाद आपको मोबाइल नंबर भी सही-सही भर देना है|

○ध्यान रखें मोबाइल नंबर वही भरना है जो अपने नामांकन के समय दिए थे तभी जाकर आप Login हो पाएंगे|

●इसके अलावा Login होने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर से बात भी कर सकते हैं| जो ऑफिशियल सूचना में दिया गया है|

●इसके अलावा इस आर्टिकल के नीचे अर्थात इस न्यूज़ के नीचे जाकर के आप कमेंट में कमेंट करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

 

●Login होने के बाद परीक्षा फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जाएगी |अब आपको ध्यान से जो भी जानकारी मांगी जाती है |

 

●उसे भर देना है ,और कौन-कौन विषय बदलने है | इसे आपके ऊपर बताया गया है| आप समझ करके सफलतापूर्वक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं |

●इसके अलावा परीक्षा फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की गलती हुई है ,तो उसे आप 4 सितंबर तक सुधार भी कर सकते हैं|

 

2nd Semester Exam Form Apply Links 

Official website यहाँ क्लिक करें 
Direct Link For 2nd Semester Exam Form यहाँ क्लिक करें 1Madhav ncert classes

यहाँ क्लिक करें 2Madhav ncert classes

Center ListDownloadMadhav ncert classes 
Guess Question यहाँ से देखें Madhav ncert classes
Teligram Join Now 

Join Now 

Home page MNC Classes 

 

 

परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कॉलेज में क्या-क्या जमा करना होगा

दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें यदि आप परीक्षा फॉर्म को सफलतापूर्वक भर लेते हैं तो भरने के बाद आपको कॉलेज में क्या-क्या जमा करना है इसकी जानकारी नीचे दिया गया है |आपको सबसे पहले जो परीक्षा फॉर्म भरते हैं,

रिसीविंग आपको प्राप्त होगा,  वह फॉर्म आपको कॉलेज में जमा करना है |

उसके साथ-साथ आपको पार्ट वन अर्थात फर्स्ट सेमेस्टर का मार्कशीट और सेकंड सेमेस्टर का नामांकित रसीद आपको जमा करना होगा|

 

 

LNMU 2nd Semester Exam 2023-27 Routin and Admit Card 

 

जानकारी के मुताबिक बता दें फर्स्ट सेकंड सेमेस्टर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी की जाएगी वही रूटिंग की बात कर ले तो रूटिंग अभी जारी नहीं किया गया है| क्योंकि परीक्षा का तिथि जो जारी किया गया है|

10 सितंबर वह अभी फिक्स नहीं हुआ है| अर्थात परीक्षा का डेट आगे बढ़ाया जाएगा |इसलिए रूटिंग अभी जारी नहीं किया गया है| परीक्षा केंद्र की बात करेंगे |तो परीक्षा केंद्र आपका वहीं रहने वाला है| जो पिछले वर्ष था| फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार वैसे जैसे ही अपडेट आएगी हम आपको अपडेट देते रहेंगे|

 

Login होने में आ रही समस्या हुआ समाप्त इस लिंक से परीक्षा फॉर्म भरे

आप लोग को बता दें यूनिवर्सिटी के द्वारा फिर से लिंक को अपडेट कर दिया गया है जो ऊपर तालिका में दिया गया है| अब आप लोग आवेदन करके परीक्षा फॉर्म और जो ऊपर बताया गया है 2डॉक्यूमेंट के साथ कॉलेज में जमा कर सकते हैं|

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top