UPSC Topper : दवा दुकानदार का बेटा बना यूपीएससी टॉपर्स UPSC CSE परीक्षा में शिवम कुमार 19वीं रैंक हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया
कुछ दिन पहले यूपीएससी रिजल्ट जारी किया गया जिसमें समस्तीपुर बिथान प्रखंड के शिवम कुमार ने 19वीं
UPSC CSE परीक्षा में शिवम कुमार 19वीं रैंक हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया
1. इंजीनियर्स का दबदबा फिर से कायम हो गया है
कारण : CSAT का पेपर बाकी स्टूडेंट्स को प्रीलिम्स से ही बाहर कर देता है
2. स्कूल के टॉपर्स ही UPSC टॉप कर रहे हैं
कारण : क्योंकि उनमें ही बिना थके,बिना रुके 2 साल तक लगातार 10 से 12 घंटे पढ़ने की क्षमता होती है
3. ज्यादातर टॉपर्स देश के टॉप संस्थानों से पढ़े हैं
कारण : केवल यही संस्थान स्टूडेंट्स में रीडिंग, राइटिंग, थिंकिंग,स्पीकिंग स्किल डवलप कर पाते हैं जिसके बिना UPSC क्रैक करना संभव नहीं है
4. सीनियर्स ही बार बार सलेक्ट हो रहे हैं
कारण : क्योंकि कोविड के बाद तैयारी शुरू करने वाले नए स्टूडेंट्स को UPSC का असली मतलब ही नहीं पता वो लाइब्रेरी में बैठकर YouTube और Telegram के भरोसे UPSC क्रैक करने का ख्वाब देख रहे हैं और उन्होंने पिछले 2-3 सालों में 10 % भी तैयारी नहीं की है
5. स्मार्ट लोगों को UPSC धूल चटा देती है
दिन भर टॉपर्स,सीनियर्स और मेंटर्स से तैयारी का शॉर्टकट पूंछने वाली ChatGPT पीढ़ी को इस बार भी UPSC ने कहीं का नहीं छोड़ा
क्योंकि UPSC देश चलाने के लिए मक्कार नहीं मेहनती लोगों को ढूंढ रही है