LNMU Part- 3 BA/Bsc/Bcom Exam center list and Exam- program jari । पार्ट 3 परीक्षा अब 12 मई से होगी सब कुछ बदल गया जाने पूरी अपडेट

LNMU Part- 3 BA/Bsc/Bcom Exam center list and Exam- program jari । पार्ट 3 परीक्षा अब 12 मई से होगी सब कुछ बदल गया जाने पूरी अपडेट

Lalit narayan mithila university के एक नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है- इस आर्टिकल में स्नातक तृतीय खंड यानी पार्ट 3 एडमिट कार्ड परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. बता दें सेंटर लिस्ट गलत print के कारण जारी कर दिया गया है।

Our social Link-

LNMU teligramJoin Now
LNMU whatsAppjoin Now
Facbook pageClick Here
Official Link-Click Here

 

यह भी देखें👉🏿  Part- 3 प्रैक्टिकल परीक्षा किस तरह होगा मौखिक प्रश्न कहां से पूछा जाएगा।

 

 

जो सही है या गलत इसकी पुष्टि हो पाई है या नहीं हो पाई है. पूरी जानकारी के साथ इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है एडमिट कार्ड कब तक जारी कर दिया जाएगा। जारी करने के बाद एडमिट कार्ड पर क्या करवाना है? जिससे आपको सेंटर पर से घूम कर वापस आना ना पड़े। 

 

LNMU Part- 3 exam- program- Click Here

 

 पार्ट 3 परीक्षा अब 12 मई से होगी सब कुछ बदल गया जाने पूरी अपडेट

आप लोग को जानकारी के लिए बता दें- lnmu Part- 3 परीक्षा 17 अप्रैल से ही लिया जाना था।  जिसे बढ़ा करके 2 मई किया गया था ।

जिसे फिर से बढ़ा करके 12 मई कर दिया गया है। अब पार्ट 3 परीक्षा 12 मई से 29 मई तक लिया जाना है ।  जिसके लिए परीक्षा प्रोग्राम यानी शेड्यूल और सेंटर लिस्ट भी यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी कर दिया गया है ।

 

 

 

सेंटर लिस्ट और परीक्षा program  देखना चाहते हैं. तो नीचे लिंक है। वहां से आप डाउनलोड करके देख सकते हैं। एडमिट कार्ड कब जारी होगा ? कैसे डाउनलोड होगा ? और lnmu Part- 3 admit card डाउनलोड करने के बाद सिग्नेचर और मुहर कहां पर लगेगा । इसकी जानकारी के लिए आगे पढ़े। 

Practical Routine – click Here

 

 

 

 

26 से 29 अप्रैल तक ली जाएगी प्रैक्टिकल परीक्षा

 

दोस्तों वही जानकारी के लिए बता दें 26 से 29 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा लिया जाना है। इसके लिए होम सेंटर ही रहेगा। यानी बनाया जाएगा।  सबसे महत्वपूर्ण जानकारी बता दें- 

बहुत सारे विद्यार्थी कंफ्यूज रहते हैं ।  कि प्रैक्टिकल किस विषय में होगा? तो आप लोग  को बता  दे प्रैक्टिकल जो होता है ।।

यह केवल ऑनर्स विषय में होता है। अगर ऑनर्स विषय आप का प्रैक्टिकल का है । तो उसमें प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। अगर ऑनर्स पेपर प्रैक्टिकल नहीं है।

उसमें प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी। Lnmu Part- 3 प्रैक्टिकल के लिए 4 दिन यूनिवर्सिटी की ओर से मौका दिया गया है ।  इन 4 दिनों के भीतर कॉलेज अपने अनुसार रूटिंग जारी कर परीक्षा लेंगे। 

 

 

 

पार्ट थ्री प्रैक्टिकल रूटिंग और एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें- Click Here

 

 

LNMU Part- 3 Exam- Admit card download Link- 2023

 

वही जानकारी के लिए बता दें मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा part 3  परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है। एडमिट कार्ड 5 may से पहले जारी करेंगे।  बता दे अगर आप part-3 के छात्र हैं। तो आपको पता होगा पार्ट थ्री एडमिट कार्ड lnmu के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएग।  जिसे डाउनलोड कर कॉलेज सिग्नेचर मोहर लगाना अनिवार्य होता है । जो विद्यार्थी एडमिट कार्ड पर signature और मुहर  नहीं लगाते हैं। उनका एडमिट card मान्य नहीं होगा। उन्हें परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा। 

 

 

यहां से डाउनलोड करें lnmu Part- 3 परीक्षा प्रोग्राम और center list

 

जानकारी के लिए बता दें परीक्षा प्रोग्राम की जानकारी आपको ऊपर ही दिया गया है । अगर आप पीडीएफ के रूप में अपने मोबाइल में download करना चाहते हैं ।  तो इसके लिए लिंक नीचे वहां पर क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। जिसमें आप आसानी से देख सकते हैं। कि आपका परीक्षा कब कौन सा विषय लिया जाना है। 

 

ध्यान दें 👉🏿 पार्ट 3 सेंटर लिस्ट जो जारी किया गया है। उसमें गलत प्रिंट हो गया है । लेकिन सेंटर वही है। अगर आप लोग सोच रहे हैं। गलत है, तो ऐसी बात नहीं है

 

Download lnmu Part- 3 exam- प्रोग्राम- Click Here

 

Lnmu Part- 3 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें–

वही जानकारी के लिए बता दें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।  वहीं से आसानी से डाउनलोड हो पाएगा। लेकिन जारी होने के बाद

 

एडमिट कार्ड जल्द की जाएगी जारी। प्रैक्टिकल एडमिट कार्ड कॉलेज से प्राप्त करें

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top