1st Semester Spot Admission 2024-28: CBCS BA Bsc and Bcom Ug 1st Semester Admission 2024

1st Semester Spot Admission 2024-28: CBCS BA Bsc and Bcom Ug 1st Semester Admission 2024

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में Spot Admission 2024-28 नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से लिया जाएगा | इसके लिए ऑफिशियल सूचना अभी-अभी जारी किया गया है| इसके मुताबिक यदि आप मनपसंद कॉलेज में नामांकन लेना चाहते हैं| तो आप मनपसंद कॉलेज में भी नामांकन ले सकते हैं |इसके लिए स्लाइड अप सिस्टम भी लागू रहेगा |तो सारी जानकारी इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें साथ ही साथ अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे आगे भी शेयर करें|

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में BA Bsc and Bcom Part 1  Ug 1st Semester Spot Admission 2024-28 नामांकन की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हुआ जो 3 अगस्त तक चलेगी,  ध्यान रखिए बहुत सारे ऐसे छात्र छात्राएं हैं जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन नहीं कराए हैं वह सभी भी एक्सपोर्ट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कराकर नामांकन ले पाएंगे| 

नामांकन के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट और कितना फीस लगेगी सारी जानकार जानकारी इस आर्टिकल के लास्ट तक देंगे ,तो आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ते रहे| साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक भी नीचे दी जाएगी| जहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं |जिन छात्र-छात्राओं का नाम और प्रथम सूची या सेकंड सूची में नहीं आया हुए सभी Spot के तहत नामांकन लेंगे|

 

 

 

 CBCS BA Bsc and Bcom Ug 1st Semester Admission 2024

नई शिक्षा पद्धति के अनुसार स्नातक 4 वर्षीय कोर्स के लिए एक्सपोर्ट नामांकन प्रक्रिया सभी यूनिवर्सिटी में शुरू किया जा चुका है कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी है जहां पर नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रहा है वही ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में नामांकन की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगा|चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2024-28 (सी०बी०सी०एस०) में ऑनलाईन आवेदन किये हुए छात्र/छात्राओं का स्पॉट नामांकन (Spot Admission), मेजर (Major) एवं माईनर (Minor) विषय में परिवर्तन (Slide-up) करने एवं पूर्व में ऑनलाईन आवेदन से वंचित छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन आवेदन कर स्पॉट नामांकन (Spot Admission) लेने के संबंध में….!!

बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी०कॉम० सत्र 2024-28 में नामांकन हेतु यदि कोई छात्र/छात्रा ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पायें ,हो तो मेजर विषय (जन्तु विज्ञान, इतिहास एवं हिन्दी) को छोड़कर बाँकी सभी विषयों में ऑनलाईन आवेदन कर एवं चयन-पत्र डाउनलोड कर रिक्त सीटों के विरूद्ध अपना नामांकन ले सकते है….!!

अनामांकित आवेदित छात्र/छात्राऐं विश्वविद्यालय पोर्टल पर स्पॉट राउण्ड में “पहले आओ पहले पाओ” नीति के आधार पर रिक्त सीट के विरूद्ध दिनांक- 29.07.2024 से 03.08.2024 तक किसी भी महाविद्यालय में जहाँ सीट रिक्त है ,का चयन कर अपना ऑनलाईन चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय पोर्टल www.Inmu.ac.in से डाउनलोड कर चयनित महाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं….!
स्पॉट राउण्ड नामांकन पोर्टल दिनांक- 29.07.2024 पूर्वाह्न 11:00 बजे से सक्रिय (Active) होगा….!
सभी विषयों में रिक्त सीटों की उपलब्ध रहने पर हीं सेलेक्शन लेटर डाउनलोड होगा। सीट भर जाने पर सेलेक्शन लेटर डाउनलोड नहीं होगा….!!

 

 

Join Teligram- CLICK HERE 

 

 

BA Spot Admission 2024-28  कौन-कौन से विषय फुल हो चुके हैं

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें स्नातक 4 वर्ष से कोर्स में नामांकन से पहले जान लेकर किस विषय में सीट खाली नहीं है तो यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी उत्तर के अनुसार तीन ऐसे सब्जेक्ट है जिसमें नामांकन अगर आप लेना चाहेंगे तो नहीं हो पाएगा क्योंकि उसे विषय में सीट से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन दे चुके थे पहले जिससे वह विषम  फूल हो चुका है|

● Zoology Honours 

● Hindi Honours 

● History Honours 

LNMU Spot Admission  से पहले जाने की किस विषय में सीट है खाली

उपयुक्त में बताए गए विषय के अलावा सभी विषय में Spot Admission नामांकन के लिए सीट रिक्त हैं|

आप चाहे तो ऊपर बताएं गए विषय के अलावा अन्य किसी भी सब्जेक्ट से आप फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन ले सकते हैं| वैसे आपको  जिस भी कॉलेज में नामांकन लेना है| उस कॉलेज से भी पता करें, कि किस विषय के लिए सीट खाली है|

 

UG 1st semester Spot Admission  Documents Required :

1. Selection Letter
2. Common Application Form
3. CLC/SLC ( Original )
4. 12th Admit Card (Xerox)
5. 12th Marksheet (Xerox)
6. Passport size 2 Photos
7. Caste certificate (if required)
8. Income certificate (if required)
9. Adhar Card
10. ABC Card

 

 

 

Spot Admission  Requirements Documents

●स्पोर्ट के लिए ऑनलाइन किए हुए रसीद

●मैट्रिक इंटर मार्कशीट

●ईमेल आईडी

●आधार कार्ड

●फोटो

●सिग्नेचर

जहां जरूरत हो जाती आए आवास से भी लग सकता है 

 

Important Link-s 

OFFICIAL WEBSITE Click Here 
    SPOT ADMISSION LINK-1New logo

LINK-2 New logo

ONLINE APPLY CLICK HERE 
UNIVERSITY UPDATES CLICK HERE 
BSEB UPDATES CLICK HERE 
HOME PAGE     MNC CLASSES 

 

ABC Id Kya hai? Abc id kaise banaye ? एबीसी कार्ड क्या है? जाने इसके लाखों फायदा | कौन-कौन बना सकते हैं, मोबाइल से बनाएं फ्री में

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top