UPSC CSE Topper : यूपीएससी टॉपर्स में समस्तीपुर के लाल शिवम कुमार ने मारी बाजी लाई 19वीं रैंक अभी यह क्या करते हैं

UPSC CSE Topper : यूपीएससी टॉपर्स में समस्तीपुर के लाल शिवम कुमार ने मारी बाजी लाई 19वीं रैंक अभी यह क्या करते हैं

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में शामिल तो नहीं हो पाए लेकिन टॉप 20 में शामिल हो पाए बिहार के समस्तीपुर जिला के शिवम कुमार जिन्होंने 19वीं रैंक लाकर अपनी स्टेट अर्थात राज्य के नाम रोशन किया इसके शासक अपने गांव समाज जिला का नाम रोशन किया इसके बारे में विस्तार से नीचे जानेंगे कि अब यह क्या करते हैं उनके पिता कौन हैं और उनकी पढ़ाई कहां से हुई अगर आप भी उनके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें साथ ही साथ इसे आगे भी शेयर करें|

 

 

UPSC Toppers संघ लोक सेवा आयोग में ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिए हैं इसमें समस्तीपुर स्थान प्रखंड के शिवम कुमार 19वीं रैंक हासिल कर अपने राज सहित जिला का नाम रोशन किया उन्होंने पांचवी विभाग में या सफलता प्राप्त की|

 

यूपीएससी टॉपर्स में समस्तीपुर के लाल शिवम कुमार ने मारी बाजी लाई 19वीं रैंक अभी यह क्या करते हैं

 

दोस्तों जानकारी के लिए बता दें संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें विधान प्रखंड के शिवम कुमार ने 19वीं रैंक ले इनके पिता प्रदीप कैपरी वाले हैं|  यह दूसरी बार में सफलता मिली शिवम ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दादी द्रौपदी देवी माता संतोष देवी पिता प्रदीप टपरीवाल जयप्रकाश एवं गुरुजनों व अन्य को दिए|

 

 

शिवम कुमार को पांचवीं बार में मिली यह बैंक

 

जानकारी के लिए बता दे शिवम कुमार को पांचवीं बार में यह रैंक प्राप्त हुई शिवम विधान सरस्वती शिशु मंदिर से मध्य विद्यालय एवं डीएसपी प्लस टू हाई स्कूल से 2010 से मैट्रिक परीक्षा पास की संत जेवियर कॉलेज मुजफ्फरपुर से 2012 में इंटर किया|  आईआईटी खड़कपुर से मैकेनिकल ब्रांच से 2017 में उन्होंने डिग्री प्राप्त की 2020 तक मर्सिडीज़ कंपनी बेंगलुरु में नौकरी भी की|

बताया जाता है, बचपन से ही शिवम कुमार प्रतिभा साली बालकों के अंतर्गत आते थे| इनमें ऐसी झलक बचपन से ही देखी जा रही थी| आगे चल कर यह  राज्य का नाम रोशन करेंगे और आज वह दिन प्राप्त हुई|  शिवम कुमार के परिवार इसे काफी खुश feel कर रहे हैं| 

 

 

309 में रैंक 2022 में इन्हें मिली थी और इस वर्ष 19वीं रैंक

 

सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शिवम कुमार को 309 में रैंक प्राप्त हुई| जिसके बाद उन्होंने आयकर सहायक आयुक्त पद पर नागपुर  प्रशिक्षण कर रहे थे|  शिवम की सफलता पर पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद हिमांशु पूर्व विधायक राजकुमार राय ,विधायक सुनील कुमार पुष्पम मगध, सूगर मिल के कार्य पलक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी ने शुभकामनाएं दी है|  इनके अलावा हसनपुर कॉलेज हसनपुर रोड के प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु सूरज जैसा बाल दिनेश कुमार जयप्रकाश तिवारी वाले इत्यादि लोगों ने इन्हें बहुत सारी बधाई दी | इसके साथ ही लोगों ने मिठाई भी बनती और मिलकर खाई|

 

Useful Link-s 

Official website Click Here 
Check Results Click Here 
University Updates Click Here 
Home page Mnc Classes 

 

How to prepare for IAS- आईएएस IAS की तैयारी कैसे करें।। जाने विस्तार से एक एक पॉइंट 99% लोग नही जानते है

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top